Current Affairs In Hindi 2025-26 | 12 March Current Affairs 2025

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, भारत के किस टेलीकॉम कंपनी ने SpaceX के साथ  समझौता की है ?
(A) Jio
(B) VI
(C) Bsnl
(D) Airtel ✓

2.Q हाल ही में, कनाडा देश के नए प्रधानमन्त्री कौन बने है ?
(A) मार्क कार्नी ✓
(B) जस्टिन ट्रूडो
(C) फ्रेडरिक मर्ज
(D) यमान्दु ओर्सी

3.Q हाल ही में, किन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) जयप्रकाश गर्ग
(B) डॉ श्रीधर मित्ता✓
(C) विकास कौशल
(D) इनमें से कोई नहीं

4.Q हाल ही मे “बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी” का नाम बदलकर किनके नाम पर रखने की घोषणा की गई है ?
(A) राजीव गांधी
(B) प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
(C) डॉ मनमोहन सिंह ✓
(D) द्रौपदी मुर्मू

5.Q हाल ही में, कहाँ विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 का आयोजन हुआ है ?
(A) नई दिल्ली ✓
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद
(D) गुजरात

6.Q हाल ही में, वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 की सूची में शीर्ष स्थान पर कौन-सा देश है ?
(A) नाइजीरिया
(B) पाकिस्तान
(C) बुर्किना फासो ✓
(D) अफगानिस्तान

7.Q हाल ही में, कहाँ पहला विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ?
(A) असम
(B) मुंबई ✓
(C) हैदराबाद
(D) तमिलनाडु

8.Q हाल ही में किसने “शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025” को संबोधित किया है ?
(A) अमित शाह ✓
(B) रामनाथ कोविन्द
(C) निर्मला सीतारमण
(D) पीयूष गोयल

9.Q हाल ही में, मार्च 2025 में उच्चतम न्यायालय के नये जज के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) के वी विश्वनाथन
(B) कोटेश्वर सिंह
(C) जॉयमाल्या बागची✓
(D) आर. महादेवन

10.Q हाल ही में, वी.रामास्वामी का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
(A) अभिनेता
(B) न्यायाधीश ✓
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं

Leave a Comment