Current Affairs In Hindi 2025-26 | 16 April Current Affairs 2025


सौरव गांगुली को पुनः आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है ।


भारत के असम राज्य में ‘बोहाग बिहू’ त्यौहार मनाया गया ।


अभी पिछड़े बच्चों के लिए 100% स्कॉलरशिप की घोषणा हरियाणा राज्य ने किया  है ।


महाराष्ट्र राज्य परमाणु ऊर्जा परियोजना में भागीदारी करने वाला भारत का पहला राज्य  बन गया है ।


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के कार्यवाहक अध्यक्ष विनीत जोशी नियुक्त हुए है ।


यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया के जंगलों का नक्शा तैयार करने के लिए ‘बायोमास मिशन’ लॉन्च करेंगे ।


14 अप्रेल को विश्व चगास रोग दिवस 2025   मनाया गया है ।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दी गयी है ।


अमेरिका का जार्जिया राज्य हाल ही में हिंदूफोबिया के खिलाफ विधेयक पेश करने वाला पहला राज्य बना है ।


कुमुदिनी लाखिया, का निधन हो गया है , जो कथक से सम्बंधित थे।

करंट अफेयर्स क्विज़

क्विज़ परिणाम

कुल प्रश्न प्रयास किए सही उत्तर गलत उत्तर स्किप स्कोर
0 0 0 0 0 0

educationamarnath.com

Leave a Comment