Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।
सौरव गांगुली को पुनः आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है ।
भारत के असम राज्य में ‘बोहाग बिहू’ त्यौहार मनाया गया ।
अभी पिछड़े बच्चों के लिए 100% स्कॉलरशिप की घोषणा हरियाणा राज्य ने किया है ।
महाराष्ट्र राज्य परमाणु ऊर्जा परियोजना में भागीदारी करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के कार्यवाहक अध्यक्ष विनीत जोशी नियुक्त हुए है ।
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया के जंगलों का नक्शा तैयार करने के लिए ‘बायोमास मिशन’ लॉन्च करेंगे ।
14 अप्रेल को विश्व चगास रोग दिवस 2025 मनाया गया है ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दी गयी है ।
अमेरिका का जार्जिया राज्य हाल ही में हिंदूफोबिया के खिलाफ विधेयक पेश करने वाला पहला राज्य बना है ।
कुमुदिनी लाखिया, का निधन हो गया है , जो कथक से सम्बंधित थे।
क्विज़ परिणाम
कुल प्रश्न | प्रयास किए | सही उत्तर | गलत उत्तर | स्किप | स्कोर |
---|---|---|---|---|---|
0 | 0 | 0 | 0 | 0 | 0 |