Current Affairs In Hindi 2025 | Latest Current Affairs | आज का करेन्ट अफेयर्स

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में,भारतीय तटरक्षक बल ने किस तिथि को अपना 49वाँ स्थापना दिवस मनाया है ?
(A) 30 जनवरी
(B) 1 फरवरी
(C) 31 जनवरी
(D) 2 फरवरी   

(B) 1 फरवरी

2.Q हाल ही में, भारत पर्व 2025 महोत्सव कहाँ आयोजित हुआ है ?
(A) जयपुर
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) नोएडा

(B) दिल्ली

3.Q हाल ही में “ऑस्ट्रेलियन ओपन” 2025 के महिला एकल का खिताब निम्न में से किसने जीता है ?
(A) आर्यना सबालेंका
(B) मैडिसन कीज
(C) इगा स्विटेक
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) मैडिसन कीज

4.Q हाल ही में,कौन-सा राज्य की उधवा झील को रामसर सूची में शामिल किया गया है ?
(A) असम
(B) छत्तीसगढ
(C) झारखंड
(D) उडीसा

(C) झारखंड

5.Q हाल ही में तीन पश्चिम अफ्रीकी देश, जिन्होंने “Economic Community of West African States” से अलग होने की घोषणा किया है। वह निम्न में से कौन-सा है
(A) केन्या, युगांडा, तंजानिया
(B) लीबिया, सूडान, चाड
(C) नाइजीरिया, सेनेगल, घाना
(D) नाइजर, माली, बुर्किना फासो

(D) नाइजर, माली, बुर्किना फासो

6.Q हाल ही में वर्ष 2025 “लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) महेंद्र सिंह धोनी
(B) विराट कोहली
(C) राहुल द्रविड़
(D) सचिन तेंदुलकर

(D) सचिन तेंदुलकर

7.Q हाल ही में, केन्द्र सरकार ने नौकरीपेशा लोगों के लिए कितने लाख तक रूपये पर कोई टैक्स नहीं लगेगा कहा
है ?
(A) 13.75
(B) 14.75
(C) 16.75
(D) 12.75

(D) 12.75

8.Q हाल ही में, निम्न में से किसने ISPOT पोर्टल लॉच किया है ?
(A) SBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) NABARD

(B) SEBI

9.Q हाल ही में किसने “इंडियन रेनेसां : द मोदी डिकेड” नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) पीयूष गोयल
(C) अमित शाह
(D) राजनाथ सिंह

(C) अमित शाह

10.Q हाल ही में, अमेरिका में गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम किसने बदला है ?
(A) अमेजन
(B) गूगल मैप्स
(C) वर्ल्ड बैंक
(D) मेटा

(B) गूगल मैप्स

educationamarnath.com

Leave a Comment