Current Affairs In Hindi 2025 | Latest Current Affairs | आज का करेन्ट अफेयर्स

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, भारत का पहला बीटा ई-रूपी वॉलेट निम्न में से किसने लाँच किया है ?
(A) PayTm
(B) PayPal
(C) CRED
(D) PhonePe

(C) CRED

2.Q हाल ही में, भारत ने आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर कितने नये स्थलों को रामसर सूची में शामिल  किया है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 2

(C) 4

3.Q हाल ही में, भारत की पहली हाइड्रोजन-ट्रांसपोर्ट पाइप किसने विकसित किया है ?
(A) Indian oil
(B) Jindal Steel
(C) Tata Steel
(D) JSW

(C) Tata Steel

4.Q हाल ही में, 2025-26 के बजट में किस मंत्रालय को सबसे अधिक बजट आवंटन प्राप्त हुई है ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) स्वास्थ्य मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय

(B) वित्त मंत्रालय

5.Q हाल ही में, किसने उच्च रक्तचाप से निपटने के लिए पोटेशियम युक्त नमक के विकल्प का सिफारिश किया है ?
(A) IRDA
(B) WHO
(C) ICMR
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) WHO



6.Q हाल ही में, विश्व पुस्तक प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन कहाँ हुई है ?
(A) मुंबई
(B) पुणे
(C) दिल्ली
(D) बैंगलोर

(C) दिल्ली

7.Q हाल ही में, भारत के किस केन्द्रीय मंत्री ने लगातार 8वीं बार आम बजट पेश किया है ?
(A) अमित शाह
(B) पीयूष गोयल
(C) निर्मला सीतारमण
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) निर्मला सीतारमण

8.Q हाल ही में,ऑन्कोसेरसियासिस को खत्म करने वाला अफ्रीका का पहला देश कौन बना है ?
(A) जॉर्जिया
(B) मिस्त्र
(C) नाइजर
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नाइजर

9.Q हाल ही में, माघी गणेश उत्सव कहाँ प्रारंभ हुई है ?
(A) ओडिशा
(B) उत्तराखंड
(C) महाराष्ट्र
(D) असम

(C) महाराष्ट्र

10.Q हाल ही में, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा किसने किया है ?
(A) रिद्दिमान शाह
(B) के एल राहुल
(C) युज्वेंद्र चहल
(D) इनमे से कोई नहीं

(A) रिद्दिमान शाह

Leave a Comment