Current Affairs In Hindi 2025 | Today Current Affairs | 8 February Current Affairs 2025

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1. हाल ही में,पहली बार भारत रंग महोत्सव का आयोजन कौन-सा देश करेंगे ?
(A) भूटान
(B) मालदीव
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

(C) श्रीलंका

2. हाल ही में, जारी रिपोर्ट के अनुसार स्तन कैंसर के सबसे अधिक मामले भारत के किस राज्य में पाये गये हैं ?
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) हैदराबाद

3. हाल ही में, भारत की सबसे बड़ी मेटल 3D प्रिंटिंग मशीन का अनावरण किसने किया है ?
(A) BARC और IIT कानपुर
(B) HAL और IISc बेंगलुरु
(C) DRDO और IIT हैदराबाद
(D) ISRO और IIT बॉम्बे

(C) DRDO और IIT हैदराबाद

4. हाल ही में,भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों के लिए कौन-सा नई वीजा कैटेगरी लांच किया है ?
(A) भारत गौरव वीजा
(B) आगमन वीजा
(C) भारत दर्शन वीज़ा
(D) आयुष वीजा

(D) आयुष वीजा

5. हाल ही में, कठोर घृणा अपराध कानून किस देश ने लागू किया है ?
(A) कनाडा
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका

(C) ऑस्ट्रेलिया

6. हाल ही में, 5 February 2025 को “वाटरशेड यात्रा” की शुरुआत किसने किया ?
(A) डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी
(B) श्री कमलेश पासवान
(C) शिवराज सिंह चौहान
(D) अमित शाह

(C) शिवराज सिंह चौहान

7. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से कौन-सा देश अलग हुआ है ?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) अर्जेंटीना
(D) बेलारूस

(C) अर्जेंटीना

8. हाल ही में, चीनी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के अमेरिका के फैसले के बाद किस देश ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाया है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) मेक्सिको
(D) कनाडा

(B) चीन

9. हाल ही में, जारी वैश्विक घरेलू उड़ान भार रैंकिंग में कौन शीर्ष स्थान पर है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) नेपाल

(C) भारत

10. हाल ही में, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश कौन बन गया है ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) भारत

Leave a Comment