Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।
Current Affairs In Hindi 2025, Today Current Affairs MCQs
1.Q हाल ही में, किसने FEAST 2025 सॉफ्टवेयर लॉन्च किया
है ?
(A) IIT Mumbai
(B) ISRO
(C) DRDO
(D) NASA
(B) ISRO
2.Q हाल ही में, किस देश ने लेजर हथियार “हेलिओस” का परीक्षण किया है ?
(A) इजराइल
(B) ब्रिटेन
(C) अमेरिका
(D) इराक
(C) अमेरिका
3.Q हाल ही में, अमेरिका के किस राष्ट्रपति के कार्य काल में डंकी मार्ग के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश पर 104 भारतीयों को निर्वासित किया है ?
(A) बराक ओबामा
(B) जो बाइडेन
(C) डोनाल्ड ट्रंप
(D) जॉर्ज डब्ल्यू बुश
(C) डोनाल्ड ट्रंप
4.Q हाल ही में,भारतीय संविधान का ब्रेल लिपि संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
(D) कर्नाटक
5.Q हाल ही में,ऑस्ट्रेलियाई के किस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा किया है ?
(A) ट्रेविस हैड
(B) मार्कस स्टोइनिस
(C) पैट कमिंस
(D) एडम जम्पा
(B) मार्कस स्टोइनिस
6.Q हाल ही में,किस देश ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से अपनी सदस्यता वापस ले लिया है ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(B) अमेरिका
7.Q हाल ही में, किस राज्य में सूरजकुंड मेले का आयोजन किया गया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) कोलकाता
(C) हरियाणा
8.Q हाल ही में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) शशांक आनंद
(B) सुमित सिन्हा
(C) सागर सिंह कलसी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) सागर सिंह कलसी
9.Q हाल ही में, OpenAI के CEO भारत के यात्रा पर हैं, उनका नाम क्या है ?
(A) मार्क जुकरबर्ग
(B) एलन मस्क
(C) सैम ऑल्टमैन
(D) सुंदर पिचाई
(C) सैम ऑल्टमैन
10.Q हाल ही में zometo ने अपना नाम बदलकर क्या रखा है ?
(A) मेटा
(B) स्टारबक्स
(C) स्निकर्स
(D) इटरनल
(D) इटरनल