Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।
Bssc Gk Gs Practice Test 26
1.Q स्वतंत्रता के बाद, भारत में पहली बार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब
लागू हुआ ?
(A) 1976
(B) 1977
(C) 1972
(D) 1978
(C) 1972
2.Q हाल ही में व्लादिमीर पुतिन ने रूस के राष्ट्रपति के रूप में अपना कौन-सा कार्यकाल शुरू किया है?
(A) 5वाँ
(B) 4वाँ
(C) 6वाँ
(D) 3वाँ
(A) 5वाँ
3.Q निम्न में से तितली के जीवनचक्र की तीसरी अवस्था (लार्वा के बाद) क्या कहलाती है ?
(A) कोशित
(B) अर्भक
(C) झल्ली
(D) अंड
(A) कोशित
4.Q हिमालय के किस पुष्प में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, और इसलिए यह खरोचों को ठीक करने में मदद कर सकता है ?
(A) रिसिनस
(B) पार्थेनियम
(C) ब्रह्म कमल
(D) धतूरा
(C) ब्रह्म कमल
5.Q . वरुणास्त्र, जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया, यह क्या है ?
(A) गश्ती पोत
(B) हवा से पानी में मार करने वाली मिसाइल
(C) पनडुब्बी रोधी टारपीडो
(D) गश्ती पोत
पनडुब्बी रोधी टारपीडो
6.Q पौधे से, बीज में भ्रूण होता हैं, जो उचित परिस्थितियों में अंकुरित हो जाता है। इस प्रक्रिया को किस रूप में जाना जाता है ?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) पर-परागण
(C) परागण
(D) अंकुरण
(D) अंकुरण
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test
7.Q निम्न में से किसने 2024 का एबेल पुरस्कार जीता है ?
(A) मिशेल टेलग्रैंड
(B) लुइस ए. कैफ़ेरेली
(C) एवी विग्डरसन
(D) इनमे से कोई नहीं
(A) मिशेल टेलग्रैंड
8.Q वर्ष 2024 में यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के 46 वें सत्र की अध्यक्षता और मेजबानी किसके द्वारा आयोजित की जाएगी ?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
(A) भारत
9.Q प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर निम्न में से किस शहर में स्थित है?
(A) पुरी
(B) वाराणसी
(C) मदुरई
(D) अयोध्या
(A) पुरी
10.Q वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में सबसे कम बोली जाने वाली भाषा कौन-सा है ?
(A) बंगाली
(B) तमिल
(C) मराठी
(D) तेलुगू
(B) तमिल
11.Q भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और इक्विफैक्स द्वारा प्रकाशित एक समाचार पत्र इनमें से कौन है ?
(A) माइक्रोफाइनेंस टाइम्स
(B) माइक्रोफाइनेंस वर्ल्ड
(C) माइक्रोफाइनेंस पल्स
(D) माइक्रोफाइनेंस नाउ
(C) माइक्रोफाइनेंस पल्स
12.Q वन्यजीवों के लिए निर्दिष्ट वह क्षेत्र जिसमें पारिस्थितिक तंत्र और प्राकृतिक संसाधनों तक उनकी अबाध्य पहुँच होती है, वह क्या कहलाता है।
(A) वन्यजीव अभ्यारण्य
(B) जैवमंडल रिजर्व
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) संरक्षित क्षेत्र
(C) राष्ट्रीय उद्यान
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24
13.Q खेलो इंडिया स्कूल गेम्स का पहला संस्करण इनमें से किस वर्ष आयोजित हुआ था ?
(A) 2019
(B) 2018
(C) 2014
(D) 2020
(B) 2018
14.Q स्टार्टअप इंडिया पहल कब शुरू हुई, जिसने उद्यमियों को समर्थन देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम शुरू किये हैं ?
(A) 14 जनवरी 2014
(B) 16 जनवरी 2016
(C) 17 जनवरी 2017
(D) 15 जनवरी 2015
(B) 16 जनवरी 2016
15.Q निम्ललिखित में से भारत के संविधान में प्रारंभिक 10 मौलिक कर्तव्यों को कब जोड़ा गया था ?
(A) 1976
(B) 1985
(C) 1947
(D) 1955
(A) 1976
16.Q किसी धारावाही चालक द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र इनमें से किसमें वृद्धि के साथ घटती है ?
(A) दूरी
(B) वोल्टेज
(C) प्रतिरोध
(D) धारा
(A) दूरी
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय परीक्षा 2024
17.Q मेंडल के संकरण में, एक शुद्ध लंबे पौधे (TT) का एक बौने पौधे (tt) के साथ संकरण कराया गया तो F₂ पीढ़ी में जीनोटाइप अनुपात निम्न में से किया होगा ?
(A) 1:3
(B) 1:1
(C) 2:1
(D) 3:1
(D) 3:1
18.Q पौधों की जड़ें ऑक्सीजन सामान्य रूप से कहाँ से प्राप्त करती है ?
(A) मिट्टी के कणों के बीच मौजूद वायु अवकाशों
(B) जड़ों को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है
(C) मिट्टी में मौजूद जल से
(D) रेधों द्वारा ली गई ऑक्सीजन जड़ों तक पहुँचती है।
(A) मिट्टी के कणों के बीच मौजूद वायु अवकाशों
19.Q कोई व्यक्ति सामान्य रूप से बहुत क्रोधित, शर्मिंदा या चिंतित होता है, तो ऐसे में कौन-सा हार्मोन तनाव को समायोजित करने में शरीर की मदद करती है ?
(A) धाइरॉक्सिन
(B) एस्ट्रोजन
(C) देस्टोस्टेरोन
(D) एड्रेनालिन
(D) एड्रेनालिन
20.Q भारतीय रुपये की तुलना में इनमें से कौन-सी मुद्रा सबसे अधिक मूल्यवान है ?
(A) कुवैती दीनार
(B) स्विस फ्रैंक
(C) यूरो
(D) ब्रिटिश पाउंड
(A) कुवैती दीनार
21.Q रामचरितमानस महाकाव्य निम्न में से किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) अवधी
(B) मुंडा
(C) संथाली
(D) संस्कृत
(A) अवधी
22.Q निम्न में से किस देश के उबिनास ज्वालामुखी के कारण आपातकाल लागू किया गया था ?
(A) इटली
(B) पेरु
(C) अमेरिका
(D) इंडोनेशिया
(B) पेरु
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs
23.Q जनवरी 2024 में समुद्री शैवाल खेती को बढ़ावा देने पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है ?
(A) पणजी
(B) कटक
(C) कोच्चि
(D) कच्छ
(D) कच्छ
24.Q इनमें से सायनोकोबालामिन, किस विटामिन का मानव निर्मित रूप है ?
(A) B2
(B) B6
(C) B12
(D) B1
(C) B12
25.Q वाष्पोत्सर्जन, इनमें से मुख्यतः किस स्थल पर नहीं होता है ?
(A) उपत्वचा
(B) वातरंध
(C) अंतः कोशिकीय अंतरालों
(D) रंध्र
(C) अंतः कोशिकीय अंतरालों
26.Q निम्नलिखित में से नाइजर देश की राजधानी कौन सा है ?
(A) अबुजा
(B) विंडहोक
(C) मस्कट
(D) नियामी
(D) नियामी
27.Q कंट्री माय लाइफ (My Country My Life)’ पुस्तक के लेखक है ।
(A) सोमनाथ चटर्जी
(B) लालकृष्ण आडवाणी
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) अन्ना हजारे
(B) लालकृष्ण आडवाणी
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi
28.Q फरवरी, 2024 में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ
हुई है ?
(A) न्यूयॉर्क
(C) नई दिल्ली
(B) वाशिंगटन
(D) दुबई
(D) दुबई
29.Q निम्न में से कार्बन C4+ आयन बनाने में असमर्थ क्यों होती है ?
(A) क्योंकि इसमें चतुष्संयोजकता होती है
(B) क्योंकि यह आसानी से इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
(C) क्योंकि इसके निर्माण के लिए अधिक मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता
होती है
(D) क्योंकि यह श्रृंखलन गुण प्रदर्शित करता है
(C) क्योंकि इसके निर्माण के लिए अधिक मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है
30.Q वाशिंगटन डी.सी. को पीछे कर कौन सा शहर विश्व के शीर्ष 50 सबसे अमीर शहरों में शामिल हुई है ?
(A) बेंगलुरु औरदिल्ली
(B) दिल्ली और पुणे
(C) मुंबई और दिल्ली
(D) इनमे से कोई नहीं
(C) मुंबई और दिल्ली