Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।
Current Affairs In Hindi 2025, Today Current Affairs MCQs
1.Q हाल ही में,महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहनशीलता का अन्तरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 5 फरवरी
(B) 3 फरवरी
(C) 7 फरवरी
(D) 6 फरवरी
(D) 6 फरवरी
2.Q हाल ही में, बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (BAPS) संस्था ने दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन कहाँ किया है ?
(A) केप टाउन
(B) जोहान्सबर्ग
(C) नामीबिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(B) जोहान्सबर्ग
3.Q हाल ही में, केंद्रीय बजट 2025-26 में निर्मला सीतारमण ने जल जीवन मिशन की समय सीमा कब तक बढ़ाने की घोषणा किया है ?
(A) 2025
(B) 2030
(C) 2028
(D) 2027
(C) 2028
4.Q हाल ही में, इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक गुरु आगा खान-चर्तुथ, जिनका 88 वर्ष की आयु में कहाँ निधन हुई है ?
(A) कजाकिस्तान
(B) पुर्तगाल
(C) मलेशिया
(D) इजराइल
(B) पुर्तगाल
5.Q हाल ही में राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू को भारत द्वारा “प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार” दिया गया है। निम्न में से किस देश से संबंधित है ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) नाइजर
(C) त्रिनिदाद और टोबैगो
(D) अफ्रीका
(C) त्रिनिदाद और टोबैगो
6.Q हाल ही में, किसने “चंद्रयान से चुनाव तक” पहल शुरू की
है ?
(A) राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान
(B) इसरो
(C) भारतीय चुनाव आयोग
(D) नीति आयोग
(C) भारतीय चुनाव आयोग
7.Q हाल ही में,1 Jan 2025 से किस देश ने बुर्का पर बैन लगाया है ?
(A) स्वीटजरलैंड
(B) सोमालिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
(A) स्वीटजरलैंड
8.Q हाल ही में, 4 दिन की भारत यात्रा पर आए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष निम्न में से कौन हैं ?
(A) फिलेमोन यांग
(B) टेड्रोस अदनोम
(C) अजय बंगा
(D) ऑड्रे अज़ोले
(A) फिलेमोन यांग
9.Q हाल ही में, केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार अगले 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में कितनी अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की घोषणा हुई है ?
(A) 75,000
(B) 10,000
(C) 50,000
(D) 45,000
(C) 50,000
10.Q हाल ही में, 33 वर्ष की उम्र में संन्यास लेने वाली सिमोना हालेप (Simona Halep) निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) टेबल टेनिस
(B) टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) एथलेटिक्स
(B) टेनिस