Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जात हैं।
10 January Current Affairs 2025
1. हाल ही में, वन अपराधों के लिए गरुणाक्षी ऑनलाइन FIR प्रणाली की शुरूआत कहाँ हुई है ?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) उडीसा
(A) कर्नाटक
2. अमेरिका के ओहियो राज्य ने किस माह को “हिंदू विरासत माह” के रूप में घोषित किया है ?
(A) दिसंबर
(B) फरवरी
(C) अक्टूबर
(D) जनवरी
(C) अक्टूबर
3. हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन-सा राज्य में देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखी है ?
(A) गुजरात
(B) आंध्रप्रदेश
(C) मध्यप्रदश
(D) असम
(B) आंध्रप्रदेश
4. हाल ही में 2025 में नए राजस्व सचिव के रूप में कौन नियुक्त हुए है ?
(A) अरुणिश चावला
(B) तुहिन कान्त पांडे
(C) विक्रम देव दत्त
(D) टी वी सोमनाथन
(B) तुहिन कान्त पांडे
5. हाल ही में ‘बीमा सखी योजना’ शुरू करने वाला दुसरा रज्य कौन बना हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गोवा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
(B) गोवा
6. हाल ही में, भारत और तालिबान के बीच पहली शीर्ष स्तरीय वार्ता की शुरुआत कहाँ की गयी है ?
(A) काबुल
(B) मुम्बई
(C) मॉस्को
(D) दुबई
(D) दुबई
7. हाल ही में, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा किया है, किस देश से संबंधित है ?
(A) पाकस्तान
(B) जापान
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
(C) कनाडा
8. हाल ही में, प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी किस अवसर पर दिल्ली से श्रीनगर के लिए पहली ट्रेन का उद्वाटन करेगें ?
(A) गांधी जयंती
(B) संविधान दिवस
(C) स्वतंत्रता दिवस
(D) गणतंत्र दिवस
(D) गणतंत्र दिवस
9. हाल ही में, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस 2025 का मुख्य अतिथि किसे बनाया गया है ?
(A) इंडोनेशिया प्रधानमंत्री
(B) त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू
(C) वियतनाम की राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू
10. हाल ही में, इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहाँ की जाएगी ?
(A) जोधपुर
(B) गुजरात
(C) पुणे
(D) नई दिल्ली
(D) नई दिल्ली