Current Affairs In Hindi 2025-26 | 14 March Current Affairs 2025

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में कहाँ उष्णकटिबंधीय चक्रवात अल्फ्रेड से भारी नुकसान हुई है ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) जापान
(C) सिंगापुर
(D) ऑस्ट्रेलिया ✓

2.Q हाल ही में किस राज्य ने गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए मानव दूध बैंक ‘पयोधि’ की शुरूआत की है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) नई दिल्ली ✓

3.Q हाल ही में कौन-सी राज्य में “समग्र कल्याण के लिए आध्यात्मिक शिक्षा” नामक अभियान शुरू किया गया है ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) हारयाणा✓
(D) पंजाब

4.Q हाल ही में ओमान की खाड़ी में आयोजित संयुक्त नौसेना अभ्यास में  किस देश ने हिस्सा  लिया है ?
(A) यूएसए, यूके तथा जापान
(B) पाकिस्तान, ईरान तथा तुर्की
(C) भारत, रूस तथा चीन
(D) ईरान, रूस तथा चीन ✓

5.Q हाल ही में भारत की पहली “हाइड्रोजन ट्रेन” किस रेलवे मार्ग पर शुरू की जा रही है ?
(A) मुंबई / पुणे
(B) वाराणसी / प्रयागराज
(C) दिल्ली / चंडीगढ़
(D) जींद / सोनीपत ✓

6.Q हाल ही में खेल मंत्रालय ने किस फेडरेशन से निलंबन हटाया है ?
(A) बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया
(B) हॉकी इंडिया
(C) बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया
(D) भारतीय कुश्ती महासंघ ✓

7.Q हाल ही में  पूर्ण स्वचालित Whatsapp ऋण वितरण सेवा की  शुरूआत किसने किया है ?
(A) SBI BANK
(B) PayTm Payment Bank
(C) PhonePe
(D) Rupee112✓

8.Q हाल ही में भारत के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह ‘स्कॉट’ किसके द्वारा लॉन्च की गयी है ?
(A) दिगंतारा ✓
(B) स्पेसएक्स
(C) डीआरडीओ
(D) इसरो

9.Q हाल ही में इंजीनियरिंग और कप्यूटर विज्ञान में 2026 TWAS पुरस्कार से कौन सम्मानित हुए है ?
(A) रमेश रासकर
(B) सुमन चक्रवरती ✓
(C) सुधा मूर्ति
(D) नंदन नीलेकणि

10.Q वाटर सस्टेनेबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन कहाँ हुई है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) नई दिल्ली ✓
(C) राजस्थान
(D) गुजरात