Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।
19 January Current Affairs 2025
1.Q हाल ही में, विश्व के सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन इंजन किस देश ने बनाया है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) भारत
(D) भारत
2.Q हाल ही में, 5वें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की उद्घाटन कहाँ हुई है ?
(A) कोच्चि
(B) बेंगलुरू
(C) सिक्किम
(D) मुम्बई
(B) बेंगलुरू
3.Q हाल ही में, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स (WOFA) 2025 का आयोजन कहाँ की जाएगी ?
(A) कोलकाता
(B) बेंगलुरु
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली
(D) नई दिल्ली
4.Q महिला, वनडे में भारत का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड है ।
(A) स्मृति मंधाना
(B) दीप्ति शर्मा
(C) मिताली राज
(D) हरमनप्रीत कौर
(A) स्मृति मंधाना
5.Q जनवरी 2025 में इंटरसेक के 26वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) सिंगापुर
(B) अबू धाबी
(C) नई दिल्ली
(D) दुबई
(D) दुबई
6.Q हाल ही में, किसके द्वारा ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी आउटलुक 2025 रिपोर्ट जारी की गयी है ?
(A) विश्व आर्थिक मंच
(B) विश्व बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) IMF
(A) विश्व आर्थिक मंच
7.Q हाल ही में, पंजाब नेशनल बैंक के MD एवं CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) नारायण दास
(B) अशोक चंद्र
(C) बिनोद कुमार
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(B) अशोक चंद्र
8.Q हाल ही में, कौन प्रधान मंत्री म्यूजियम और लाइब्रेरी सोसाइटी के अध्यक्ष बने है ?
(A) नरेंद्र यादव
(B) नृपेंद्र मिश्रा
(C) सुरेश प्रभु
(D) अमन सिंह
(B) नृपेंद्र मिश्रा
9.Q हाल ही में, किस स्पेस एजेन्सी द्वारा “न्यू ग्लेन रॉकेट” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है ?
(A) Space-X
(B) NASA
(C) ब्लू ओरिजिन
(D) ISRO
(C) ब्लू ओरिजिन
10.Q हाल ही में, किस टेनिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) रोजर फेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविच
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) नोवाक जोकोविच