Current Affairs In Hindi 2025-26 | 2  March Current Affairs 2025

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, SBI Life के नये डिप्टी CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) श्री सिद्धार्थ मोहंती
(B) संजय मल्होत्रा
(C) दोराबाबू दपर्ती✓
(D) इनमें से कोई नहीं

2.Q हाल ही में, किस मंत्रालय के द्वारा आधार सुशासन पोर्टल लॉन्च हुई है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ✓
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय

3.Q हाल ही में, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के 11वें अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?
(A) नारायण मूर्ति
(B) संजय शेखर
(C) तुहिन कांता पांडे ✓
(D) आलोक मिश्रा

4.Q हाल ही में, भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार “प्राणी मित्र”  किसे मिला है ?
(A) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(B) राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट ✓
(C) जानवरों के लिए लोग
(D) भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट

5.Q हाल ही में, OAG रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन बन गया है ?
(A) अटलांटा अंतराष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट
(B) हीथ्रो हवाई अड्डा
(C) दुबई अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट ✓
(D) इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट

6.Q हाल ही में, किसके द्वारा नई दिल्ली में 49वां सिविल लेखा दिवस मनाया गया है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अनुराग ठाकुर
(C) अमित शाह
(D) निर्मला सीतारमण ✓

7.Q नासिक कुम्भ मेला 2027 का आयोजन किस नदी तट पर किया जाएगा ?
(A) कृष्णा नदी
(B) गंगा नदी
(C) यमुना नदी
(D) गोदावरी नदी ✓

8.Q हाल ही में, अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा दिन तक रहने वाली महिला कौन बन गयी है ?
(A) सुनीता विलियम्स ✓
(B) पैगी व्हिटसन
(C) ऐनी मैकक्लेन
(D) इनमें से कोई नहीं

9.Q हाल ही में, किसकी अध्यक्षता में कर्मचारी भविष्य निधि के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 237 वीं बैठक हुई है ?
(A) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(B) पीयूष गोयल
(C) डॉ. मनसुख मांडविया✓
(D) निर्मला सीतारमण

10.Q  हाल ही में, खबरों में रहा इडुक्की वन्यजीव अभ्यारण जो किस राज्य से संबंधित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) हरियाणा
(D) केरल ✓