Current Affairs In Hindi 2025 | 21 February Current Affairs 2025

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, मलेशिया एवं भारत रक्षा सहयोग समिति की 13वीं बैठक का अयोजन कहाँ हुई है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कुआलालंपुर
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल

(B) कुआलालंपुर

2.Q हाल ही में,किस कंपनी द्वारा ‘मेजराना 1 ‘ चिप लॉन्च की गयी है ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) टेस्ला
(C) इंटेल
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) माइक्रोसॉफ्ट

3.Q हाल ही में, किस तिथि को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया है ?
(A) 20 फरवरी
(B) 18 फरवरी
(C) 19 फरवरी
(D) 15 फरवरी

(A) 20 फरवरी

4.Q हाल ही में “अन्न भाग्य” योजना के तहत किस राज्य ने अतिरिक्त 5 Kg चावल देने की घोषणा की है ?
(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

(D) कर्नाटक

5.Q हाल ही में, किस देश ने उन्नत रोबोटिक्स के साथ NBC रक्षा अभ्यास शुरू की है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) चीन
(C) जापान
(D) भारत

(B) चीन


6.Q हाल ही में, किस नदी पर केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल का उद्घाटन किया है ?
(A) चिनाब नदी
(B) गंगा नदी
(C) ब्रह्मपुत्र नदी
(D) नर्मदा नदी

(C) ब्रह्मपुत्र नदी

7.Q मिलिंद रेगे, जिनका हाल ही में  निधन हुआ है। किस खेल से संबंधित थे ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिंटन

(C) क्रिकेट

8.Q हाल ही में, कहाँ अंतर्राष्ट्रीय चमड़ा प्रदर्शनी का 6ठा संस्करण आयोजित किया गया है ?
(A) मुंबई
(B) बैंगलुरु
(C) अहमदाबाद
(D) नई दिल्ली

(D) नई दिल्ली

9.Q हाल ही में ,गूगल ने भारत में अपना सबसे बड़ा ऑफिस कैंपस ‘अनंत’ किस शहर में खोला है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बेंगलुरु
(D) हरियाणा

(C) बेंगलुरु

10.Q हाल ही में, भारत और किस देश ने लिथियम अन्वेषण और खनन में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) ब्राजील
(C) फ्रांस
(D) अर्जेंटीना

(D) अर्जेंटीना

Educationamarnath.com