Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।
22 January Current Affairs 2025
1.Q हाल ही में, वर्ल्ड मॉन्यूमेंट्स फंड (डब्ल्यूएमएफ) ने पहली बार किसे जोखिम वाली स्थानों की सूची में शामिल की है ?
(A) शनि
(B) चंद्रमा
(C) शुक्र
(D) मंगल
(B) चंद्रमा
2.Q हाल ही में, भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड, एसजेवीएन जीएमआर और एनईए ने किस देश में ऊपरी कर्णाली जलविद्युत परियोजना के लिए साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) नेपाल
(B) तिब्बत
(C) चीन
(D) भूटान
(A) नेपाल
3.Q हाल ही में, भूतापीय ऊर्जा विकास के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ भागीदारी किस आइसलैंडिक फर्म ने किया है ?
(A) आइसलैंड जियोथर्मल लिमिटेड
(B) रेकजाविक ऊर्जा
(C) वर्किस कंसल्टिंग इंजीनियर्स
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) वर्किस कंसल्टिंग इंजीनियर्स
4.Q हाल ही में, अपनी भविष्य की राजधानी के रूप में अपनाने की योजना ईरान ने किसे बनायी है ?
(A) मलार्ड
(B) शिराज
(C) यज्द
(D) मकरान
(D) मकरान
5.Q हाल ही में, कौन-सा देश के राष्ट्रपति मिखाइल कावेलाशविली बने हैं ?
(A) फिलिस्तीन
(B) अर्जेंटीना
(C) जॉर्जिया
(D) कोलंबिया
(C) जॉर्जिया
6.Q हाल ही में, किसके द्वारा “भारत रणभूमि दर्शन ऐप” लॉन्च किया गया है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) नितिन गडकरी
(C) पीयूष गोयल
(D) अमित शाह
(A) राजनाथ सिंह
7.Q हाल ही में “विश्व आर्थिक मंच की 55वीं वार्षिक बैठक कहाँ आयोजित हुई है ?
(A) बाकू
(B) न्यूयॉर्क
(C) दावोस
(D) काजान
(C) दावोस
8.Q हाल ही में, किस राज्य /केन्द्रशासित के Virgin Coconut Oil को GI टैग दिया गया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) अंडमान निकोबार
(D) केरल
(C) अंडमान निकोबार
9.Q हाल ही में, कौन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त हुए है ?
(A) भारत कुलकर्णी
(B) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
(C) मनीष सिंघल
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(B) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
10.Q हाल ही में, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है ?
(A) शी जिनपिंग
(B) डोनाल्ड ट्रंप
(C) जो बाइडन
(D) थर्मन शनमुगरत्नम
(B) डोनाल्ड ट्रंप