Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।
23 January Current Affairs 2025
1.Q हाल ही में, कौन-सा भारतीय राज्य में गोबी मछली की एक नई प्रजाति की खोज हुई है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) आंध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
2.Q हाल ही में, BRICS ब्लॉक का 9वाँ भागीदार देश कौन बना है ?
(A) इजरायल
(B) अल्जीरिया
(C) युगांडा
(D) नाइजीरिया
(D) नाइजीरिया
3.Q हाल ही में, सतत परिपत्रता पर तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के विशेष मंत्रिस्तरीय सत्र को किसने संबोधित कियाण है ?
(A) अमित शाह
(B) पीयूष गोयल
(C) राजनाथ सिंह
(D) श्री भूपेंद्र यादव
(D) श्री भूपेंद्र यादव
4.Q हाल ही में, 1 जनवरी 2025 को हिंद महासागर रिम एसोसिएशन का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) वी नारायण
(B) अरुण मिश्रा
(C) संजीव रंजन
(D) बहादुर सिंह सागू
(C) संजीव रंजन
5.Q हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक लाइसेंस के लिए नई सलाहकार समिति का गठन किया, इस समिति के अध्यक्ष हैं ?
(A) रेवती अय्यर
(B) हेमंत जी
(C) एम. के. जैन
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) एम. के. जैन
6.Q हाल ही में, 2025 विश्व स्मारक निगरानी सूची में किस राज्य की मुसी नदी को शामिल किया गया है ?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
(B) तेलंगाना
7.Q हाल ही में कौन-सा योजना को पूरे 10 वर्ष, 22 जनवरी 2025 तक हुए है ?
(A) स्वच्छ भारत योजना
(B) पीएम किसान सम्मान निधि योजना
(C) उज्जवला योजना
(D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
(D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
8.Q हाल ही में वन प्लेट, वन बैग अभियान कहाँ शुरू की गयी है ?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज
(C) लखनऊ
(D) मथुरा
(B) प्रयागराज
9.Q हाल ही में, 27वीँ अंतर्राष्ट्रीय कांच कांग्रेस का आयोजन कहाँ हुई है ?
(A) कोलकाता
(B) भोपाल
(C) रांची
(D) सूरत
(A) कोलकाता
10.Q हाल ही में मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा राज्य की स्थापना दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?
(A) 19 जनवरी
(B) 21 जनवरी
(C) 16 जनवरी
(D) 20 जनवरी
(B) 21 जनवरी