26 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, शॉन करन को किस देश की राष्ट्रपति ने सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर नियुक्त किया है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया

(A) अमेरिका

2.Q ‘संजय’ हाल ही में  चर्चाओं में रहा  है I किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) मिसाइल प्रणाली
(B) पनडुब्बी तकनीक
(C) युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली
(D) सैटेलाइट प्रक्षेपण यान

(C) युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली

3.Q हाल ही में, राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?
(A) 22 जनवरी
(B) 25 जनवरी
(C) 20 जनवरी
(D) 23 जनवरी

(B) 25 जनवरी

4.Q हाल ही में, किस देश में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली है ?
(A) इराक
(B) ग्रीस
(C) नेपाल
(D) थाईलैंड

(D) थाईलैंड

5.Q हाल ही में, भारत की पहली निजी सेमीकंडक्टर विनिर्माण सुविधा किस राज्य में शुरू हुई है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

6.Q हाल ही में  “अंतर्राष्ट्रीय बाजरा महोत्सव” की छठे आयोजन कहाँ की गई  है ?
(A) मुम्बई / महाराष्ट्र
(B) बेंगलुरु / कर्नाटक
(C) पटना / बिहार
(D) सूरत / गुजरात

(B) बेंगलुरु / कर्नाटक

7.Q गणतंत्र दिवस 2025 परेड में प्रदर्शित होने वाली DRDO झांकी की थीम किया होगी है ?
(A) रक्षा कवच
(B) भारत की रक्षा शक्ति
(C) मिशन शक्ति
(D) आत्मनिर्भर भारत

(A) रक्षा कवच

8.Q हाल ही में ग्लेशियर संरक्षण अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 2025, सागरमाथा संवाद कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) काठमांडू
(C) जकार्ता
(D) नई दिल्ली

(B) काठमांडू

9.Q भारत-बांग्लादेश सीमा पर “OPS Alert”अभ्यास गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसने  शुरू किया है ?
(A) भारतीय सेना
(B) भारतीय वायुसेना
(C) सीमा सुरक्षा बल
(D) भारतीय नौसेना

(C) सीमा सुरक्षा बल


10.Q हाल ही में, जनवरी 2025 क्वाड विदेश मंत्रियों की 9वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई है ?
(A) वाशिंगटन डी.सी.
(B) पेरिस
(C) बगदाद
(D) बीजिंग

(A) वाशिंगटन डी.सी.