Current Affairs 2025-26 | 27 February Current Affairs

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, किसने सिडनी क्लासिक 2025 का खिताब जीता है ?
(A) अभय सिंह
(B) वीर चोटरानी
(C) सौरव घोषाल ✓
(D) सूरज चंद

2.Q हाल ही में, दुनिया की सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का
है ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) मैक्सिको ✓

3.Q हाल ही में, हेराथ उत्सव कहाँ मनाया गया है ?
(A) कोलकाता
(B) राजस्थान
(C) जम्मू कश्मीर ✓
(D) हिमाचल प्रदेश

4.Q हाल ही में, वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 किसे मनाया है ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक ✓
(C) नीति आयोग
(D) पंजाब नैशनल बैंक

5.Q हाल ही में, नीति आयोग द्वारा किसकी अध्यक्षता में एम्स के आधुनिकीकरण के लिए समिति का गठन हुआ है ?
(A) महेश कुमार अग्रवाल
(B) हर्ष कुमार
(C) ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह
(D) वी. के. पॉल ✓

6.Q हाल ही में, किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में मुख्य चुनाव अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ?
(A) सिक्किम
(B) नई दिल्ली ✓
(C) बेंगलुरु
(D) तमिलनाडु

7.Q हाल ही में किस देश का “ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 के अनुसार” रक्षा बजट में शीर्ष स्थान है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) अमेरिका ✓

8.Q हाल ही में, किसने AI मॉडल मैग्मा का अनावरण किया है ?
(A) Google
(B) Apple
(C) Microsoft ✓
(D) इनमें से कोई नहीं

9.Q हाल ही में, मायाधर राउत का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से संबंधित था ?
(A) लेखक
(B) पत्रकार
(C) नर्तक ✓
(D) अभिनेता

10.Q हाल ही में, किसने इंडियन सुपर लीग विनर्स शील्ड का खिताब जीता है ?
(A) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
(B) ईस्ट बंगाल एफसी
(C) गोकुलम केरल एफसी
(D) मोहन बागान सुपर जायंट✓