Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs मिल जाते हैं।
29 January Current Affairs 2025
1.Q हाल ही में, अमेरिका के खुफिया विभाग CIA के नए प्रमुख कौन बने है ?
(A) जॉन रेडक्लिफ
(B) पीट हेगसेथ
(C) जॉन कोहेनर
(D) तुलसी गबार्ड
(B) पीट हेगसेथ
2.Q हाल ही में, किसे मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के वैश्विक सलाहकार बोर्ड का सदस्य बनाया है ?
(A) नीरज पारख
(B) आयुष्मान खुराना
(C) जय शाह
(D) महेश कुमार अग्रवाल
(C) जय शाह
3.Q हाल ही में कौन-सा राज्य स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरण करने वाला पहला पूर्वोत्तर राज्य बना
है ?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मिजोरम
(D) सिक्किम
(C) मिजोरम
4.Q हाल ही में, अलेक्जेंडर लुकाशेंको किस देश के राष्ट्रपति बने हैं ?
(A) बेलारूस
(B) कजाकिस्तान
(C) यूक्रेन
(D) मलेशिया
(A) बेलारूस
5.Q हाल ही में, IDBI बैंक के MD और CEO के रूप में कौन नियुक्त हुए है ?
(A) संजीव कुमार
(B) अरुनिश चावला
(C) राकेश शर्मा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) राकेश शर्मा
6.Q हाल ही में, नीति आयोग द्वारा राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ?
(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
(B) ओडिशा
7.Q हाल ही में, भारत की किस दो शहरों को यूनेस्को द्वारा “वेटलैंड सिटीज ऑफ द वर्ल्ड” की सूची में शामिल किया गया है ?
(A) अहमदाबाद और वडोदरा
(B) चंडीगढ़ और कोच्चि
(C) जयपुर और भोपाल
(D) उदयपुर और इंदौर
(D) उदयपुर और इंदौर
8.Q हाल ही में, किस शहर में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने अपना नया क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है ?
(A) नोएडा
(B) कानपुर
(C) सहारनपुर
(D) वाराणसी
(D) वाराणसी
9.Q हाल ही में कौन-सा राज्य ने एयरोस्पेस और रक्षा नीति को मंजूरी दी है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उडीसा
(D) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
10.Q हाल ही में, रिलायंस इंडस्ट्रीज विश्व का सबसे बड़ा डेटा सेंटर कहाँ स्थापित करेगी ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तरप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
(D) गुजरात