Current Affairs In Hindi 2025-26 | 4 March Current Affairs 2025

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) 2025 किस तिथि को मनाया गया ?
(A) 31 जनवरी
(B) 4 फरवरी
(C) 28 फरवरी
(D) 3 मार्च ✓

2.Q हाल ही में, NASA के अन्वेषण के अनुसार मंगल ग्रह के लाल रंग होना किस तत्व के  कारण है ?
(A) आयरन पाइराइट
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) फेरिहाइड्राइट✓

3.Q हाल ही में शतरंज ग्रैंडमास्टर, बोरिस स्पास्की का देहावसान हुआ है, वह किस देश से संबंधित थे ?
(A) अर्जेन्टीना
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) रूस ✓

4.Q हाल ही में, किसने “एक राष्ट्र – एक बंदरगाह” पहल की शुरूआत की है ?
(A) संजय मूर्ती
(B) राजनाथ सिंह
(C) सर्बानंद सोनोवाल ✓
(D) अमित शाह

5.Q हाल ही में, कहाँ सूफी उत्सव ‘जहान- ए- खुसरो’ 2025 मनाया  गया है ?
(A) लखनऊ
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली ✓
(D) आन्ध्र प्रदेश

6.Q हाल ही में, भारत के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए 16 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया है ?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया ✓

7.Q 2025 ऑस्कर पुरस्कार में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का अवॉर्ड किसे मिला है ?
(A) टिमोथी चालमेट
(B) एड्रियन ब्रॉडी✓
(C) कोलमैन डोमिंगो
(D) राल्फ फिएनेस

8.Q हाल ही में, फरवरी 2025 में दियासलाई आत्मकथा किसके द्वारा विमोचित हुआ है ?
(A) रामनाथ कोविन्द
(B) कैलाश सत्यार्थी ✓
(C) राजेंद्र सिंह
(D) प्रसून जोशी

9.Q हाल ही में “कृषि और खाद्य सुरक्षा पर आपदा का प्रभाव” किसने  जारी किया है ?
(A) एफएओ ✓
(B) यूएनईपी
(C) नाबार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

10.Q हाल ही में, किस देश ने तीसरा SABA महिला चैम्पियनशिप 2025 का खिताब जीता है ?
(A) मालदीव
(B) भारत ✓
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश