6 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQs मिल जाते हैं।

1. हाल ही में ‘हर घर लखपति योजना’ किस बैंक द्वारा शुरू की गयी है ?
(A) PNB  Bank
(B) HDFC  Bank
(C) ICICI Bank
(D) SBI Bank

(D) SBI Bank

2. हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा कितने वर्षों के लिए बढ़ाया गया है ?
(A) 2024-25
(B) 2025-26
(C) 2025-27
(D) 2022-23

(B) 2025-26

3. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का 18वां संस्करण 2025 कौन-सा शहर में आयोजित किया जाएगा ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) भुवनेश्वर
(D) नई दिल्ली

(C) भुवनेश्वर

4. हाल ही में अंतराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान में किया गया है ?
(A) नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(B) संजय नैशनल पार्क
(C) जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क
(D) काजीरंगा नैशनल पार्क

(D) काजीरंगा नैशनल पार्क

5. हाल ही में किस राज्य में ‘भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान’ के नवनिर्मित भवन का उद्वाटन किया है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) पंजाब

(B) पश्चिम बंगाल

6. हाल ही में घरेलू मार्गों पर इन – फ्लाइट वाईफाई इंटरनेट सेवाएं देने वाली ,पहला एयरलाइन कौन-सा बना है ?
(A) Spice Jet
(B) Go Air
(C) Indigo
(D) Air India

(D) Air India

7. हाल ही में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) कौन-सा देश में फैला है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका

(B) चीन

8. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा कौन-सा राज्य में “अपनी सेना को जानो” मेला 2025 का आयोजन किया गया है ?
(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

9. हाल ही में जल्लीकट्टू उत्सव 2025 का आयोजन कौन-सा राज्य में की जाएगी ?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान

(C) तमिलनाडु

10. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को किस देश ने जीता है ?
(A) न्यजीलैंड
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रिलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

(C) ऑस्ट्रिलिया