Current Affairs In Hindi 2025-26 | 6 March Current Affairs 2025

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, एकल महिला स्वरोजगार योजना की शुरूआत  किस राज्य ने किया है ?
(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड ✓

2.Q हाल ही में, मार्च 2025 में किस भारतीय रेलवे कम्पनियों को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हुआ है ?
(A) IRCTC
(B) IRFC
(C) RailTel
(D) a तथा b ✓

3.Q हाल ही में, कहाँ 12वें क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का आयोजन किया जाएगा ?
(A) इम्फाल
(B) मुंबई
(C) जयपुर ✓
(D) नोएडा

4.Q हाल ही में “भुगतान सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2025” का आयोजन कहाँ हुआ है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) लखनऊ
(C) मुंबई ✓
(D) गंगटोक

5.Q हाल ही में, दिलजीत दोसांझ किस कम्पनी का ग्लोबल ब्राण्ड एंबेसडर नियुक्त हुआ है ?
(A) एडिडास
(B) Levi’s ✓
(C) Nike
(D) इनमें से कोई नहीं

6.Q हाल ही में, खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है ?
(A) लद्दाख
(B) जम्मू
(C) गुलमर्ग ✓
(D) श्रीनगर

7.Q हाल ही में “फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स” से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) गोतम गंभीर
(B) निर्मला सीतारमण
(C) जय शाह ✓
(D) पीयूष गोयल

8.Q हाल ही में,कौन-सा देश के द्वारा सात विश्वविद्यालयों पर प्रतिबंध लगाया गया है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) इन्डोनेशिया
(D) ताइवान ✓

9.Q हाल ही में,किस राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा हुई है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश  ✓
(D) तमिलनाडु

10.Q हाल ही में, ऑस्ट्रिया के नये चांसलर किसे बनाया गया है  ?
(A) सेबेस्टियन कुर्ज
(B) क्रिश्चियन स्टॉकर✓
(C) कार्ल नेहमर
(D) इनमें से कोई नहीं