Current Affairs In Hindi 2025-26 | 7 March Current Affairs 2025

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 2 मार्च
(B) 4 मार्च
(C) 1 मार्च
(D) 6 मार्च ✓

2.Q हाल ही में, प्रित्जकर पुरस्कार 2025  किसे मिला है ?
(A) ली केकियांग
(B) के पी सिंह
(C) लियु जियाकुन ✓
(D) पूर्णिमा देवी

3.Q हाल ही में, भारत की पहली River Dolphin जनगणना सर्वेक्षण के अनुसार डॉल्फ़िन की कुल संख्या कितनी पायी गयी है ?
(A) 5567
(B) 6327 ✓
(C) 5900
(D) 4565

4.Q हाल ही में, नासा ने बिग बैंग के घटनाक्रम को जानने के लिए कौन-सा मिशन लॉन्च करनेवाला है ?
(A) SPHEREX  ✓
(B) Punch
(C) Blue Ghost
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

5.Q हाल ही में, लैंडर “ब्लू घोस्ट” को चंद्रमा पर उतारा गया है, कौन सी देश की कम्पनी हैं ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका ✓

6.Q हाल ही में, कहाँ साहित्योत्सव का आयोजन किया जाएगा ?
(A) नई दिल्ली ✓
(B) कर्नाटक
(C) कोलकाता
(D) मध्य प्रदेश

7.Q हाल ही में “सरकारी ई- मार्केटप्लेस” के CEO कौन नियुक्त हुए है ?
(A) अरविंद कुमार
(B) पी. के. सिंह
(C) अजय भादू✓
(D) इनमें से कोई नहीं

8.Q हाल ही में, कहाँ लगभग 80 हजार करोड़ रुपये मूल्य के सोने का भंडार मिला है ?
(A) रावी नदी
(B) सिंधु नदी ✓
(C) कावेरी नदी
(D) झेलम नदी

9.Q हाल ही में, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात ✓
(D) छत्तीसगढ़

10.Q हाल ही में, कौन विश्व का तीसरा सबसे बड़ा जैव ईंधन उत्पादक देश बना है ?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत ✓