Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।
1.Q हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 कब मनाया गया ?
(A) 7 मार्च
(B) 8 मार्च ✓
(C) 5 मार्च
(D) 6 मार्च
2.Q हाल ही में, कौन बारबाडोस के मानद ‘ऑर्डर ऑफ फ्रीडम’ अवार्ड से सम्मानित हुए है ?
(A) PM नरेंद्र मोदी ✓
(B) अमित शाह
(C) निर्मला सीतारमण
(D) जगदीप धनखड़
3.Q हाल ही में, किस मंत्रालय ने AI कोष लॉन्च की है ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिक ✓
4.Q हाल ही में, फ्रेड स्टोल का निधन हो गया है, किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) लेखक
(B) पुटबॉल खिलाड़ी
(C) टेनिस खिलाड़ी ✓
(D) गायक
5.Q हाल ही में, किसने फ्रंटियर टेक हब बनाने की घोषणा की है ?
(A) नीति आयोग ✓
(B) निर्वाचन आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
6.Q हाल ही में, फेडरल बैंक का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है ?
(A) करीना कपूर
(B) प्रियंका चोपड़ा
(C) आलिया भट्ट
(D) विद्या बालन ✓
7.Q हाल ही में, कहाँ 2025 में भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की बैठक आयोजित हुई है ?
(A) चंडीगढ़
(B) ढाका
(C) कोलकाता ✓
(D) नई दिल्ली
8.Q हाल ही में कहाँ उन्नत साइबर सुरक्षा संचालन केंद्र का उद्घाटन हुआ है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल ✓
(C) असम
(D) कर्नाटक
9.Q हाल ही में किसने “कृत्रिम चंद्रमा मिट्टी” से सिलिकॉन कार्बाइड निकाला है ?
(A) IIT बॉम्बे
(B) IIT कानपुर
(C) IIT दिल्ली
(D) IIT मद्रास ✓
10.Q हाल ही में, किसके द्वारा “The Mahatmas Manifesto” नामक पुस्तक लिखी गयी है ?
(A) सौमित्र चटर्जी
(B) पंकज मिश्रा
(C) राजेश तलवार ✓
(D) इनमें से कोई नहीं