Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।

1.Q निम्न  में से कौन-सी एक प्रवाह अवधारणा नहीं है ?
(A) किसी फर्म द्वारा उत्पादित
(B) किसी कारखाने में प्रयुक्त मशीनों की संख्या
(C) किसी निगम का लाभ
(D) ऋण पर ब्याज व्यय

(B) किसी कारखाने में प्रयुक्त मशीनों की संख्या


2.Q हरित क्रांति के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही हैं ?
i. ‘हरित क्रांति’ शब्द का प्रयोग सर विलियम गौड ने किया था।
ii. नॉर्मन बोरलॉग को हरित क्रांति का जनक कहा जाता है।
iii एम०एस० रंधावा को भारत में हरित क्रांति का जनक कहा जाता है।
(A) केवल ii.                (B) केवल iii
(C) केवल । और ii.       (D) केवल । और iii

(C) केवल । और ii.


3.Q टंगस्टन, मैंगनीन और कठोर रबड़ के समान विमाओं वाले तीन तार हैं, इसमें से इनके प्रतिरोध के आधार पर कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) मैंगनीन के तार का प्रतिरोध सर्वाधिक
(B) कठोर रबड़ के तार का प्रतिरोध सबसे कम
(C) टंगस्टन के तार का प्रतिरोध सबसे कम
(D) टंगस्टन के तार का प्रतिरोध सर्वाधिक

(C) टंगस्टन के तार का प्रतिरोध सबसे कम


4.Q ‘दि सोशल काँट्रैक्ट’ नामक पुस्तक के लेखक निम्न  में से कौन है ?
(A)  जॉन लॉक
(B) रूसो
(C) वाल्टेयर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(B) रूसो


5.Q नोट्स ऑफ ड्रीम किसकी जीवनी है
(A) अशोक चक्रवर्ती
(B) गोपालकृष्णन गंदी
(C) जयराम रमेश
(D) ए.आर रहमान

(D) ए.आर रहमान

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q जनवरी 2024 में इसरो द्वारा INSAT – 3DS नामक उपग्रह को किस लॉन्च व्हीकल से लॉन्च किया गया ?
(A) GSLV F-18
(B) PSLV C-58
(C) GSLV F-14
(D) PSLV C-55

(C) GSLV F-14


7.Q हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी किये है ?
(A) फ्रांस
(B) जिम्बाब्वे
(C) केन्या
(D)  दक्षिण अफ्रीका

(B) जिम्बाब्वे


8.Q साहित्य सम्मान के संदर्भ में गलत कथन को चुने –
(A) 33 वाँ सरस्वती सम्मान – प्रभा वर्मा
(B) 57वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार – कवि गुलजार 
(C) 33 वाँ व्यास सम्मान – पुष्पा भारती
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) 57वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार – कवि गुलजार 


9.Q किस राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थों में तरल नाइट्रोजन
(LN) के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D)  कर्नाटक

(A) तमिलनाडु


10.Q 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय कौन-सा पंचवर्षीय योजना भारत में चल रही थी ?
(A)  छठी
(B) दूसरी
(C) आठवीं
(D) चौथी

(D) चौथी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q खलिफा की तात्कालिक शक्तियों की रक्षा के लिए कौन-सी वर्ष में बंबई में एक खिलाफत समिति का गठन किया गया था ?
(A)  मार्च 1919
(B) मार्च 1918
(C) मई 1919
(D) मई 1918

(A)  मार्च 1919


12.Q   ब्लीचिंग पाउडर ठंडे जल के साथ प्रभाव है लेकिन गर्म जल के साथ यह अप्रभावी क्यों हो जाता है ?
(A) हाइपोक्लोराइट मूलक के हाइड्रोलिसिस के कारण
(B) क्लोराइड मूलक के अपचयन के कारण
(C) हाइपोक्लोराइट मूलक के अपचयन के कारण
(D) क्लोराइड मूलक के ऑक्सीजन के कारण

(C) हाइपोक्लोराइट मूलक के अपचयन के कारण


13.Q माइटोकॉन्ड्रिया में ऑक्सीजन की मदद से पाइरूवेट के विघटन के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड के कितने अणु बनते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) छह
(D) पाँच

(B) तीन


14.Q जननांगी हर्पीज संक्रमण किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ

(B) विषाणु


15.Q घरेलू और औद्योगिक ठोस अपशिष्ट के संबंध में मुख्य अंतर क्या है ?
(A) घरेलू ठोस अपशिष्ट संरचना में विषम होते हैं।
(B) घरेलू ठोस अपशिष्ट की मात्रा कम होती है।
(C) औद्योगिक ठोस अपशिष्ट प्रकृति में मौसमी होता है।
(D) औद्योगिक ठोस अपशिष्ट प्रदूषकों का एक स्रोत होते हैं।

(A) घरेलू ठोस अपशिष्ट संरचना में विषम होते हैं।


16.Q   एक मोल इथाइन के पूर्ण दहन से क्या प्राप्त होता है-
(A) 2 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं 2 मोल जल
(B) 4 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं 1 मोल जल
(C) 2 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं 1 मोल जल
(D) 2 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं आधा मोल जल

(C) 2 मोल कार्बन डाइऑक्साइड एवं 1 मोल जल

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


17.Q भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना निम्न में से किस वर्ष  हुई थी ?
(A)  1891
(B) 1885
(C) 1882
(D) 1876

(B) 1885


18.Q साँस लेना निम्न  में से कौन-सी प्रक्रिया है-
(A) एक रासायनिक प्रक्रिया है।
(B)  एक भौतिक प्रक्रिया है।
(C) ग्लूकोज का अपघटन है।
(D) एक प्रक्रिया जिसमें ऊर्जा निकलता है।

(B)  एक भौतिक प्रक्रिया है।


19.Q मुद्रा की सट्टेबाजी की माँग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा से कथन सही हैं ?
(i) यह पूरी तरह से ब्याज लोचदार होती है।    (ii) यह अपेक्षाकृत ब्याज लोचदार होती है।
(iii) यह पूरी तरह से ब्याज लोचहीन होती है।  (iv) यह अपेक्षाकृत ब्याज लोचहीन होती है।
(A) केवल (iii) और (iv)            (B) केवल (iii)
(C) केवल (ii)                          (D) केवल (i) और (ii)

(C) केवल (ii)  


20.Q किस बल के कारण भारत में दक्षिणी गोलार्द्ध की व्यापारिक पवने विषुवत वृत को पार करने के बाद दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर बहने लगती है ?
(A) चुंबकीय बल
(B) कोरिऑलिस बल
(C) अपकेन्द्री बल
(D)  गुरुत्वाकर्षण बल

(B) कोरिऑलिस बल


21.Q कई प्रकार के वृक्ष पुराने पत्तों को क्यों गिरा देते हैं ?
(A) क्योंकि तेज पवनों के कारण पुराने पत्ते टूट कर गिर जाते हैं।
(B) क्योंकि किसी वृक्ष पर पत्तियाँ एक निश्चित संख्या में ही रह सकती हैं।
(C) क्योंकि कोशिकाएँ अपशिष्ट पदार्थों से भर जाती हैं।
(D) क्योंकि वृक्ष की आयु बढ़ने के कारण कोशिकाएँ मृत हो जाती हैं।

(C) क्योंकि कोशिकाएँ अपशिष्ट पदार्थों से भर जाती हैं।

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


22.Q फ्लोएम के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) फ्लोएम प्रकाश संश्लेषक उत्पादों को पत्ति में से पौधों के अन्य भागों में ले जाता है।
(B) फ्लोएम में छलनी नलिकाएँ मृत कोशिकाओं से बनी होती हैं।
(C) फ्लोएम में परिवहन एकदिशात्मक होता है
(D) फ्लोएम की सहयोगी कोशिकाओं में छिद्रित दीवारें होती हैं।

(A) फ्लोएम प्रकाश संश्लेषक उत्पादों को पत्ति में से पौधों के अन्य भागों में ले जाता है।


23.Q भारतीय संविधान का राजनीतिक भाग मुख्यतः किस संविधान से लिया गया है ?
(A) अमेरिका के संविधान
(B) आयरलैंड के संविधान
(C) ब्रिटिश संविधान
(D)  ऑस्ट्रेलिया के संविधान

(C) ब्रिटिश संविधान


24.Q सीधे धारावाही चालक से दूर जाने पर, चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की परिधि किस प्रकार संबंधित होती है।
(A) परिधि में वृद्धि होती है ।
(B)  कमी होती है ।
(C) शून्य हो जाती है ।
(D) समान बनी रहती है I

(A) परिधि में वृद्धि होती है ।


25.Q भारतीय संविधान का अनुच्छेद 22 निम्न में से किससे संबंधित है –
(A) निवारक नजरबंदी
(B) जीवन का संरक्षण
(C) शिक्षा के अधिकार
(D) दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण

(A) निवारक नजरबंदी


26.Q हाल ही में लोंगटे महोत्सव को किस राज्य की न्यीशी जनजाति द्वारा मनाया गया है ?
(A) मिजोरम
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश

(D) अरुणाचल प्रदेश


27.Q  निम्न में से कौन-सी भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों की एक विशेषता है ?
(A) औचित्यपूर्ण प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
(B) इनमें से कुछ विदेशियों के लिए उपलब्ध हैं।
(C) संविधान इन्हें सीधे लागू करने का प्रावधान नहीं करता है।
(D) इनमें से कुछ कानूनी विशेषज्ञता के लिए उपलब्ध हैं।

(C) संविधान इन्हें सीधे लागू करने का प्रावधान नहीं करता है।

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


28.Q  2 अक्टूबर को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) विश्व वन्यजीव दिवस
(B) विश्व सामाजिक न्याय दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

(D) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस


29.Q सफेद रंग का सिल्वर क्लोराइड (AgCl) किसकी उपस्थिति में काला-भूरा हो जाता है ?
(A) 02
(B) सूर्य के प्रकाश
(C) जल
(D) CO2

(B) सूर्य के प्रकाश


30.Q निम्न देशों में से दुशानवे किसकी राजधानी है ?
(A) ताजिकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) तुर्कमेनिस्तान
(D) उज्बेकिस्तान

(A) ताजिकिस्तान

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।

1.Q हिटलर के किस देश पर आक्रमण के परिणामस्वरूप द्वितीय विश्वयुद्ध आरंभ हुआ था?
(A) सोवियत संघ
(C) पोलैंड
(B) अमेरिका
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) पोलैंड


2.Q मई 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) उर्जित पटेल
(B) टी० रबी शंकर
(C) आर० लक्ष्मी कंठ राव
(D) शक्तिकान्त दास

(C) आर० लक्ष्मी कंठ राव


3.Q ICC महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी निम्न में से कौन-सा देश करेगा ?
(A) भारत
(B) वेस्ट इंडीज
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड

(A) भारत


4.Q जब कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट को जल में मिलाया जाता है, तब क्या होता है ?
(A) यह एक कठोर ठोस पिंड के रूप में जम जाता है।
(B) एक स्वच्छ विलयन बनता है।
(C) चूने का पानी बनता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) यह एक कठोर ठोस पिंड के रूप में जम जाता है।


5.Q बस्तर दशहरा निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखंड

(A) छत्तीसगढ़

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q इनमें से कौन-सा वर्ष में भारत में पहला रेडियो शो प्रसारित किया गया था ?
(A) 1927
(B) 1936
(C) 1923
(D) 1911

(C) 1923


7.Q गदर आंदोलन का मुख्यालय निम्न में से कहाँ  स्थित है ?
(A) काबुल
(B) लंदन
(C) सैन फ्रांसिस्को
(D) न्यूयॉर्क

(C) सैन फ्रांसिस्को


8.Q किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार देश में अनुसूचित जनजातियों का प्रतिशत सर्वाधिक था ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) मिजोरम
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

(B) मिजोरम


9.Q भारत में निम्न में से कौन-सा राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का गाँधीवादी सिद्धांत है ?
(A) समान काम के लिए समान वेतन
(B) समान नागरिक संहिता का संरक्षण करना
(C) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करना
(D) ग्राम पंचायत का गठन करना

(D) ग्राम पंचायत का गठन करना


10.Q वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) भारत सरकार के किस मंत्रालय के अन्तर्गत आता है ?
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B ) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय

(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q इनमें से तंजौर का राजराजेश्वर मंदिर किस वंश के शासक ने
बनवाया था ?
(A) चोल
(B) चेर
(C) पल्लव
(D) पांड्या

(A) चोल


12.Q COVID-19 महामारी के दौरान प्रभावित बच्चों को मनो-सामाजिक सहायता प्रदान करने हेतु, मई 2021 में एनसीपीसीआर (NCPCR) द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन का नाम क्या है ?
(A) सूक्ति
(B) संवेदना
(C) आरंभ
(D) संयुक्ति

(B) संवेदना


13.Q इनमें से किन अंगों में वृद्धि और विकास के पश्चात गर्भ  बन जाता है ?
(A) भ्रूण
(B) अंडाणु
(C) प्लेसेंटा
(D) युग्मनज

(A) भ्रूण


14.Q हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ ने किसे ‘वर्ष 2023 की महिला वुशु एथलीट’ घोषित किया है ?
(A) नाओरेम रोशिबिना
(B) वू शियाओवेई
(C) शहरबानो मंसूरियन
(D) पाकीजा कुरेशी

(A) नाओरेम रोशिबिना


15.Q यदि दो समांतर सीधे चालकों में धारा प्रवाह की दिशा समान है, तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्रों की दिशाएँ क्या होगी ?
(A) समान दिशा 
(B) यादृच्छिक दिशाओं
(C) एक दूसरे के लंबवत
(D) एक दूसरे के विपरीत

(A) समान दिशा 


16.Q प्रभावित लोगों की संख्या के मामले में, कौन-सा महाद्वीप ग्लोबल वार्मिंग से सर्वाधिक पीड़ित होगा ?
(A) उत्तरी अमेरिका, आर्कटिक की बर्फ पिघलेगी
(B) एशिया, महासागरों के स्तर में वृद्धि होगी
(C) यूरोप, शहरी जलप्लाबन
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) एशिया, महासागरों के स्तर में वृद्धि होगी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


17.Q केदारनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाल ही में शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है ?
(A) ऑपरेशन समृद्धि
(B) ऑपरेशन मर्यादा
(C) ऑपरेशन विकास
(D) ऑपरेशन शक्ति

(B) ऑपरेशन मर्यादा


18.Q ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2024’ का विषय निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) डेंगू की रोकथामः सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी
(B) डेंगू से लड़ें, जीवन बचाएं
(C) प्रभावी सामुदायिक सहभागिताः डेंगू नियंत्रण की कुंजी
(D) डेंगू के खिलाफ लड़ाई

(A) डेंगू की रोकथामः सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी


19.Q भारतीय संविधान के अनुच्छेद-343 (1) के अनुसार किस लिपि में लिखी गयी हिंदी  भारत की राजभाषा होगी ?
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) ब्राह्मी
(D) सिंधु

(A) देवनागरी


20.Q पंडित शिवकुमार शर्मा को उनकी किस महारत के लिए याद किया जाता है ?
(A) सितार
(B) संतूर
(C) सरोद
(D) तबला

(B) संतूर

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


21.Q ‘भूगोल (geography)’ शब्द इनमें से किसके द्वारा गढ़ा गया था ?
(A) इरैटोस्थनीज
(B) अल इदरीसी
(C) टॉलेमी
(D) कार्ल रिटर

(A) इरैटोस्थनीज


22.Q इनमें से किस प्रकार की सरकार आम लोगों के सबसे करीब होती है ?
(A) राज्य सरकार
(B) केंद्र सरकार
(C) पुलिस प्रशासन
(D) स्थानीय सरकार

(D) स्थानीय सरकार


23.Q दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन सर्वप्रथम किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1984
(B) 1988
(C) 1985
(D) 1990

(A) 1984

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


24.Q एशिया का एक बड़ा सदाबहार पेड़, बरगद के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है, जिसके तने, वायवीय जड़ों के समान होते हैं ?
(A) गोसीपियम हेर्बसियम
(B) संतालम एल्बम
(C) अनानास कोमोसस
(D) फिकस बेंघालेंसिस

(D) फिकस बेंघालेंसिस


25.Q ‘एम्ब्लिका ऑफिसिनैलिस (Emblica officinalis)’ का भारतीय स्थानीय नाम निम्न में से क्या है, जिसका उपयोग च्वनप्राश के निर्माण में किया जाता है ।
(A) आँवला
(B) अफ्रीम
(C) महुआ
(D) नीम

(A) आँवला


26.Q हंस संप्रदाय एक प्रमुख संप्रदाय है, जिसमें अनुयायी मुख्य रूप से  भगवान की पूजा करते हैं।
(A) राम और सीता
(B) इंद्र
(C) कृष्ण और राधा
(D) शिव

(C) कृष्ण और राधा


27.Q तीन तत्वों का कौन-सा समुच्चय, डॉबेराइनर त्रिक नहीं बनाता है ?
(A) Li, Na, K
(B) Ca, Sr, Ba
(C) Cl, Br, 1
(D) Fe, Co, Ni

(D) Fe, Co, Ni

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs


28.Q इनमें  से कौन-सा देश SAARC (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) का सदस्य नहीं है ?
(A) भूटान
(B) म्यांमार
(C) अफगानिस्तान
(D) पाकिस्तान

(B) म्यांमार


29.Q देश और इनके राजधानी के साथ निम्नलिखित में से कौन सा मिलान गलत है ?
(A) अंगोला – लुआडा
(B) मॉरीशस – विंडहॉक
(C) मोरक्को – रबात
(D) मोजाम्बिक – मपूतो

(B) मॉरीशस – विंडहॉक


30.Q जब सामान्य ब्याज दर बहुत कम स्तर पर पहुँच जाती है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सही होगा ?
(A) अधिकांश लोग भविष्य में ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद करेंगे।
(B) अधिकांश लोग बंदपत्र धारण करना पसंद करेंगे।
(C) मुद्रा की पूर्ति में किसी भी वृद्धि से ब्याज दर में और अधिक गिरावट आएगी।
(D) अधिकांश लोग ब्याज दर में और गिरावट का अनुमान लगाएँगे।

(A) अधिकांश लोग भविष्य में ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद करेंगे।

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।

1.Q भारत में, दशकीय जनगणना कराने की जिम्मेदारी किस मंत्रालय की होती है ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) सांख्यिकी मंत्रालय

(A) गृह मंत्रालय


2.Q इनमें से ‘फास्टिंग, फीस्टिंग’ शीर्षक पुस्तक की लेखिका कौन हैं ?
(A) शशि देशपांडे
(B) झुम्पा लाहिड़ी
(C) अनीता देसाई
(D) अरुंधति रॉय

(C) अनीता देसाई


3.Q कंप्यूटर के संदर्भ में जी०यू०आई० (GUI) का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) गीगाबाइट यूज्ड इन इंटरनेट
(B) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
(C) गोफर यूज्ड इन्वेस्टिगेशन
(D) ग्रुप यूजर इंटरफेस

(B) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Mcq


4.Q निम्न में से किस देश ने पहली बार सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) जापान
(C) चीन
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) जापान


5.Q निम्न में से कौन-सा पशुजनित नाइट्रोजनी अपशिष्ट उत्पाद नहीं है ?
(A) अमोनिया
(B) यूरिया
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) यूरिक अम्ल

(C) लैक्टिक अम्ल

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q फेफड़ों में कूपिकाओं के होने का क्या कारण है ?
(A) फेफड़ों को यांत्रिक सहारा प्रदान करना
(B) फेफड़ों के लिए पंपिंग क्रिया प्रदान करना
(C) पृष्ठीय क्षेत्रफल में वृद्धि करना
(D) फेफड़ों के आयतन में वृद्धि करना

(C) पृष्ठीय क्षेत्रफल में वृद्धि करना


7.Q इनमें से क्या सार्वजनिक वस्तुओं से संबंधित है ?
(A) इसके उपभोग पर अपवर्जितता का सिद्धांत लागू होता है।
(B) इसका उपभोग प्रतिद्वंदात्मक प्रकृति का होता है।
(C) इसके उपभोग में मुफ्तखोरी की संभावना होती है।
(D) उत्पादक और उपभोक्ता के बीच भुगतान प्रक्रिया के द्वारा एक स्पष्ट कड़ी होती है।

(C) इसके उपभोग में मुफ्तखोरी की संभावना होती है।


8.Q मुगल प्रशासनिक व्यवस्था में मनसबदारी व्यवस्था की शुरुआत निम्न में से किसने किया था ?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) अकबर

(D) अकबर


9.Q इनमें से मछली के हृदय में क्या होता हैं ?
(A) एक एट्रियम एवं एक वेंट्रिकल
(B) दो एट्रि एवं एक वेंट्रिकल
(C) दो एट्रि एवं दो वेंट्रिकल
(D) एक एट्रियम एवं दो वेंट्रिकल

(A) एक एट्रियम एवं एक वेंट्रिकल


10.Q चरण के दौरान कॉर्पस ल्यूटियम द्वारा प्रोजेस्टेरॉन का स्राव मासिक धर्म चक्र में होता है ?
(A) प्रोलिफिरेटिव चरण
(B) मासिक धर्म चरण
(C) ल्यूटियल चरण
(D) ओव्यूलेटरी चरण

(C) ल्यूटियल चरण

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q बेरियम जब ऑक्सीजन में जलता है तो इसके ऑक्साइड का सूत्र क्या होगा-
(A) Ba2O, BaO
(B) BaO, Ba2O2
(C) BaO, BaO2
(D) Ba2O, BaO2

(C) BaO, BaO2


12.Q कोरापुट जिले में पंचपतमाली भंडार निम्नलिखित में से किस खनिज के भंडार है ?
(A) ताँबा
(B) मैंगनीज
(C) बॉक्साइट
(D) लौह अयस्क

(C) बॉक्साइट


13.Q तैराकी में लेन की न्यूनतम चौड़ाई मीटर में कितनी होती है ?
(A) 2.12
(B) 2.11
(C) 2.10
(D) 2.13

(D) 2.13


14.Q इनमें से किस अंग्रेज-मराठा युद्ध के परिणामस्वरूप पेशवाओं के प्रांतों का विलय बंबई प्रेसीडेंसी में हो गया ?
(A) तृतीय
(B) प्रथम
(C) चतुर्थ
(D) द्वितीय

(A) तृतीय


15.Q भारत सरकार एक स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत योजना मुहैया करा रही है। इस प्रकार के सरकारी प्रयास राज्य के किस नीति-निदेशक सिद्धांतों के के अंतर्गत आते हैं।
(A) अनुच्छेद-45
(B) अनुच्छेद-47
(C) अनुच्छेद-48
(D) अनुच्छेद-46

(B) अनुच्छेद-47


16.Q इनमें से पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट, दक्षिणी भारत के किस स्थान पर मिलते हैं ?
(A) नल्लामाला की पहाड़ियाँ
(B) नीलगिरि की पहाड़ियाँ
(C) महेंद्रगिरि की पहाड़ियाँ
(D) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ

(B) नीलगिरि की पहाड़ियाँ

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


17.Q किस पंचवर्षीय योजना के बाद से सार्वजनिक क्षेत्रक पर बहुत अधिक जोर नहीं दिया गया था ?
(A) आठवीं योजना
(B) नौवीं योजना
(C) ग्यारहवीं योजना
(D) सातवीं योजना

(B) नौवीं योजना


18.Q ऊपर से मृदा की तीसरी परत की पहचान कीजिए।
(A) अधः स्तरीय अपक्षयित आधारी चट्टानें
(B) उप मृदा
(C) अपक्षय रहित आधारी चट्टानें
(D) ऊपरी मृदा

(A) अधः स्तरीय अपक्षयित आधारी चट्टानें


19.Q निम्न में से कौन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए एक आवश्यक योग्यता नहीं है ?
(A) लोकसभा के सदस्य के रूप में चुनाव के लिए योग्य
(B) पैंतीस वर्ष की न्यूनतम आयु
(C) भारत का नागरिक
(D) उच्च शिक्षा

(D) उच्च शिक्षा


20.Q श्वेत प्रकाश की एक किरण पुंज किसी काँच के प्रिज्म से होकर गुजरता है, और एक स्पेक्ट्रम प्राप्त होता है। सबसे कम झुकने वाला रंग घटक निम्न में से कौन-सा है ?
(A) हरा
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) लाल

(D) लालx


21.Q उन असंतृप्त हाइड्रोकार्बनों को किस नाम से जाना जाता है, जिनमें एक या एक से अधिक द्विबंध होते हैं ?
(A) ऐल्केन
(B) ऐल्कीन
(C) कीटोन
(D) अम्ल

(B) ऐल्कीन

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


22.Q ‘टैकल पॉइंट’ शब्द का संबंध है –
(A) बेसबॉल
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) कबड्डी

(D) कबड्डी


23.Q शेरशाह का मकबरा भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

(D) बिहार


24.Q भारत के किस शहर को उसके ऑटोमोबाइल उद्योग के कारण ‘डेट्राइट ऑफ इंडिया’ कहा जाता है ?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) पुणे

(B) चेन्नई


25.Q मीर कासिम का नाम भारत के किस युद्ध से संबंधित है ।
(A) किरकी का युद्ध
(B) प्लासी का युद्ध
(C) लाहौर का युद्ध
(D) बक्सर का युद्ध

(D) बक्सर का युद्ध


26.Q महिला और पुरुष खिलाड़ियों द्वारा एक साथ खेले जाने लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया । एक मात्र खेल का नाम निम्न में से कौन-सा है ?
(A) क्विडडिच
(B) नेटबॉल
(C) कॉर्फबॉल
(D) बास्केटबॉल

(C) कॉर्फबॉल

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


27.Q पर्णहरित (क्लोरोफिल) वर्णक, कोशिका के इनमें से किस घटक में मौजूद होता है ?
(A) हरित लवक
(B) लाइसोसोम
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) राइबोसोम

(A) हरित लवक


28.Q निम्न में से कौन आंत से पचा और अवशोषित वसा को ले जाने का कार्य करता है ?
(A) प्लेटलेट्स
(B) नसों
(C) प्लाज्मा
(D) लसीका

(D) लसीका


29.Q ‘उत्तर रामचरित’ इनमें से किस कवि की रचना हैं ?
(A) हेमचंद्र
(B) कल्हण
(C) भवभूति
(D) जयदेव

(C) भवभूति


30.Q विधवा पुनर्विवाह संघ (1861) के संस्थापक के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) आर०जी० भंडारकर
(B) द्वारकानाथ टैगोर
(C) डॉ० आत्माराम पांडुरंग
(D) महादेव गोविंद रानाडे

(D) महादेव गोविंद रानाडे

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।

1.Q ‘ड्रेसेज’ शब्द का संबंध किससे है ?
(A) रग्बी
(B) एक्वेस्ट्रियन
(C) पोलो
(D) वाटर पोलो

(B) एक्वेस्ट्रियन


2.Q पुस्तक ‘योर बेस्ट डे इज टुडे किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) प्रियंका चोपड़ा
(B) गौरी खान
(C) अनुपम खेर
(D) मनोज बाजपेई

(C) अनुपम खेर


3.Q इनमें से माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने ?
(A) कामी रीता शेरपा
(B) पसांग देवा शेरपा
(C) ओलेग कोनोनेंको
(D) क्रिस ब्राउन

(A) कामी रीता शेरपा


4.Q NASA ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नए प्रमुख के रूप में किसकी नियुक्ति किया है ?
(A) बिल नेल्सन
(B) डेविड साल्वाग्रिनी
(C) पॉल लिंच
(D) जॉर्जि गोस्पोनोव

(B) डेविड साल्वाग्रिनी


5.Q वर्ष 2024 में किस लेखक को साहित्य अकादमी फेलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) रस्किन बॉन्ड
(B) जसबिन्दर बिलान
(C) वीएस नायपॉल
(D) इनमे से कोई नहीं

(A) रस्किन बॉन्ड

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q भारत और ईरान ने किस बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) ग्वादर पोर्ट
(B) सितवे पोर्ट
(C) चाबहार पोर्ट
(D) हंबनटोटा पोर्ट

(C) चाबहार पोर्ट


7.Q 19 से 31 जनवरी 2024 तक तमिलनाडु में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पदक तालिका में शीर्ष पर रहे है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) असम

(C) महाराष्ट्र


8.Q मानव कोशिकाओं में ग्लूकोज के विघटन द्वारा ऊर्जा का निर्माण होता है। ग्लूकोज के विघटन के लिए निम्न  में से किस पदार्थ की आवश्यकता होती है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

(A) ऑक्सीजन


9.Q  किस पौधे में पादपकाय के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जल एवं अन्य पदार्थों के संवहन हेतु विशिष्ट ऊतक मौजूद होते हैं ?
(A) कारा
(B) मॉस
(C) रिक्सिया
(D) मार्सिलिया

(D) मार्सिलिया


10.Q  कौन-सा, दो कार्बन वाला अणु है, जिसका प्रयोग रेक्टिफाइड स्प्रिट, कफ सिरप एवं पावर ऐल्कोहॉल में होता है ?
(A) ग्लूकोज
(B) एथेनॉल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) पाइरुविक अम्ल

(B) एथेनॉल


11.Q जलीय जीवों की श्वसन दर, स्थलीय जीवों की श्वसन दर की तुलना में बहुत तेज होती है। सामान्यतः निम्न कारणों से-
(A) जल में आक्सीजन की मात्रा अधिक होने के कारण
(B) जल में आक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण
(C) जल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम होने के कारण
(D) जल के प्रदूषित होने के कारण

(B) जल में आक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण


12.Q पारिस्थितिकी तंत्र का एक अजैविक घटक का चयन करें ?
(A) मृदा
(B) कवक
(C) सूक्ष्मजीव
(D) कीट

(A) मृदा

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


13.Q प्रथम अफीम युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1829-32
(B) 1839-42
(C) 1849-52
(D) 1859-62

(B) 1839-42


14.Q इलेक्ट्रोलाइटिक विधि द्वारा कास्टिक सोडा (NaOH) को बनाने में किस समाधान का उपयोग किया जाता है ?
(A) लाइम वाटर
(B) ब्रोमिन वाटर
(C) ब्राइन
(D) क्लोरिन वाटर

(C) ब्राइन


15.Q 1928 में, वल्लभभाई पटेल ने भू-राजस्व (लगान) वृद्धि के विरोध में गुजरात के तालुका में किसान आंदोलन का नेतृत्व किया था।
(A) चौरासी
(B) कामरेज
(C) बारदोली
(D) पलसाना

(C) बारदोली


16.Q राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, मंत्रालय के तत्वावधान में भारत सरकार का एक उपक्रम है।
(A) सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम
(B) जनजातीय मामले
(C) ग्रामीण विकास
(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता

(D) सामाजिक न्याय और अधिकारिता


17.Q पेनकुनी महोत्सव इनमें से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) केरल
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

(A) केरल

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


18.Q 1976 के 42वें संशोधन अधिनियम के माध्यम से भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया है ?
(A) 4
(B) 7
(C) 11
(D) 10

(D) 10


19.Q निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) एन्थ्रेसाइट – निम्न श्रेणी का कठोर कोयला है
(B) धातुकर्मीय कोयला – वाल्या भट्ठी में लोहे को गलाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है
(C) लिग्नाइट – निम्न श्रेणी का भूरा कोयला है
(D) बिटुमिनस कोयला – व्यावसायिक उपयोग के लिए सार्वाधिक लोकप्रिय कोयला है

(A) एन्थ्रेसाइट – निम्न श्रेणी का कठोर कोयला है


20.Q कर्नाटक में स्थित बेल्लारी-चित्रदुर्ग-चिकमगलूर-तुमकुर बेल्ट, किस अयस्क की समृद्ध स्रोत हैं ?
(A) ताम्र अयस्क
(B) टाइटेनियम अयस्क
(C) मैंगनीज अयस्क
(D) लौह अयस्क

(D) लौह अयस्क


21.Q भारत की पहली AI-आधारित फिल्म IRAH के निर्देशक निम्न में से कौन है ?
(A) निखिल महाजन
(B) क्रिस्टोफर नोलन
(C) सतीश कौशिक
(D) सैम भट्टाचार्जी

(D) सैम भट्टाचार्जी


22.Q स्फेलेराइट निम्न में से किस धातु का अयस्क है ?
(A) Cu
(B) Sn
(C) Ag
(D) Zn

(D) Zn


23.Q प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम किस राज्य से संबंधित हैं ।
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) तमिलनाडु
(D) नागालैंड

(A) मणिपुर

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


24.Q कौन-सा देश त्रिपुरा को पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशाओं से घेरता है ?
(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) भूटान
(D) वियतनाम

(A) बांग्लादेश


25.Q राज्यपाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) वह मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करता है।
(B) उसके पास किसी व्यक्ति के मृत्युदंड को क्षमा प्रदान करने, प्रतिलंबन करने या माफ करने की शक्ति होती है।
(C) राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित है।
(D) वह कतिपय परिस्थितयों में अध्यादेश जारी कर सकता है।

(B) उसके पास किसी व्यक्ति के मृत्युदंड को क्षमा प्रदान करने, प्रतिलंबन करने या माफ करने की शक्ति होती है।


26.Q निम्न में से कहाँ की क्रांति में स्वतंत्रता, समानत्ता और भाईचारे के नारे की प्रतिध्वनि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सुनाई देती है ?
(A) फ्रांसीसी क्रांति
(B) मैक्सिको की क्रांति
(C) अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा
(D) यूनानी स्वतंत्रता युद्ध

(A) फ्रांसीसी क्रांति


27.Q भारत ने अपना पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) मैच कब खेला है ?
(A) 1972
(B) 1975
(C) 1974
(D) 1971

(C) 1974


28.Q अपक्षय की प्रक्रिया के दौरान सर्वाधिक स्थायी खनिज कौन-सा है ?
(A) क्वार्टज
(B) ऐम्फिबोल
(C) पाइरॉक्सीन
(D) ऑलिवीन

(A) क्वार्टज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


29.Q भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, भारतीय जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है ?
(A) 73.3%
(B) 86.3%
(C) 68.8%
(D) 61.3%

(C) 68.8%


30.Q चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ कभी भी किस प्रकार की नहीं हो सकती है ?
(A) परस्पर लंबवत
(B) एकसमान वितरित
(C) असमान वितरित
(D) परस्पर समानांतर

(A) परस्पर लंबवत

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test  यहाँ Daily Revision करें।


1.Q प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था-
(a) राणा रतन सिंह
(b) राजकुमार भोजराज
(c) राणा उदय सिंह
(d) राणा सांगा

(b) राजकुमार भोजराज


2.Q  सुमेलित कीजिए—
A. रामानुज आचार्य     —              विशिष्टाद्वैत
B. निम्बार्क आचार्य        —         द्वैताद्वैत / भेदाभेद
C. मध्व आचार्य           —            द्वैत
D. विष्णु स्वामी           —          शुद्धाद्वैत
E. इनमें से सभी

E. इनमें से सभी


3.Q आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था—
(a) कश्मीर
(b) पश्चिमी बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) केरल

(d) केरल


4.Q भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे—
(a) रामानुज आचार्य
(b) ज्ञानदेव / ज्ञानेश्वर
(c) वल्लभ आचार्य
(d) निम्बार्क आचार्य

(a) रामानुज आचार्य


5.Q ‘बीजक’ का रचयिता कौन है ?
(a) सूरदास
(b) कबीर
(c) रैदास
(d) पीपा

(b) कबीर

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test


6.Q भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया-
(a) आलवार नयनार संतों द्वारा
(b) सूफी संतों द्वारा
(c) सूरदास द्वारा
(d) तुलसीदास द्वारा

(a) आलवार नयनार संतों द्वारा


7.Q पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे—
(a) नानक
(b) अर्जुन देव
(c) तेगबहादुर
(d) गुरु गोविन्द सिंह

(a) नानक


8.Q शंकराचार्य का जन्म 788 ई० में केरल के किस गाँव में हुआ ?
(a) कलाडि / कलादि
(b) निम्यापुर
(c) उदिपी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) कलाडि / कलादि


9.Q भक्ति आंदोलन को दक्षिण भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) शंकराचार्य
(b) रामानुज
(c) रामानंद
(d) कबीर

(c) रामानंद


10.Q भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करनेवाले प्रथम आचार्य थे
(a) रामानुज आचार्य
(b) शंकराचार्य
(c) मध्वाचार्य
(d) वल्लभाचार्य

(a) रामानुज आचार्य

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24


11.Q महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ?
(a) संत तुकाराम
(b) संत ज्ञानेश्वर
(c) समर्थ गुरु रामदास
(d) चैतन्य महाप्रभु

(b) संत ज्ञानेश्वर


12.Q  सुमेलित कीजिए—
A. शृंगेरी पीठ            –            मैसूर, कर्नाटक
B. गोवर्धन पीठ           –          पुरी, उड़ीसा
C. ज्योतिष पीठ         –            बद्रीनाथ, उत्तर प्रदेश
D. शारदा पीठ            –           द्वारका, गुजरात
E . इनमें से सभी

E . इनमें से सभी


13.Q निम्नलिखित में से किस भाषा को लोकप्रिय बनाने में कवि चण्डीदास का योगदान है ?
(a) बंगाली
(b) हिन्दी
(c) मराठी
(d) गुजराती

(a) बंगाली


14.Q कबीर के गुरु कौन थे ?
(a) रामानुज
(b) रामानंद
(c) वल्लभाचार्य
(d) नामदेव

(b) रामानंद


15.Q भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया ?
(a) शंकरदेव
(b) तुकाराम
(c) नरसिंह मेहता
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) शंकरदेव


16.Q संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) दिल्ली
(b) मगहर / वाराणसी
(c) मथुरा
(d) हैदराबाद

(b) मगहर / वाराणसी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi


17.Q चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?
(a) श्री संप्रदाय
(b) वारकरी संप्रदाय
(c) गौड़ीय संप्रदाय
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) गौड़ीय संप्रदाय


18.Q किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया ?
(a) शंकरदेव
(b) चंडी दास
(c) ज्ञानदेव
(d) चैतन्य महाप्रभु

(d) चैतन्य महाप्रभु


19.Q निम्न संतों का कालक्रमानुसार व्यवस्थित कर कूट में उत्तर दें—
1. कबीर     2. नानक.     3. चैतन्य   4.तुलसीदास
(a) 1, 2, 3, 4                       (b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 1, 2, 4                        (d) 3, 2, 4, 1

(a) 1, 2, 3, 4   


20.Q गुरु नानक का धर्म उपदेश है-
(a) मानव बंधुत्व का
(b) सिखों को लड़ाकू संगठन बनाने का
(c) धर्म के रूप में सिखत्व का
(d) सिखों की एकता का

(a) मानव बंधुत्व का


21.Q सुमेलित कीजिए—
A. वल्लभाचार्य           –         उत्तर प्रदेश, राजस्थान
B. चैतन्य महाप्रभु         –       बंगाल
C. मीराबाई                 –        राजस्थान
D. नामदेव                  –         महाराष्ट्र
E . इनमें से सभी

E . इनमें से सभी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer


22.Q   सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
A. मीराबाई         –               हिन्दी    
B. त्यागराज         –              तेलुगू
C. चण्डीदास         –               बंगला         
D. पुरंदरदास         –              कन्नड़
E . इनमें से सभी

E . इनमें से सभी


23.Q ‘महापुरुषीय धर्म’ (एक शरण संप्रदाय) के संस्थापक थे-
(a) रामानुज आचार्य
(b) वल्लभ आचार्य
(c) चैतन्य महाप्रभु
(d) शंकरदेव

(d) शंकरदेव


24.Q अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?
(a) रामानुज
(b) शंकराचार्य
(c) मध्वाचार्य
(d) विवेकानंद

(b) शंकराचार्य


25.Q सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने-
(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त
समझते थे।
(b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा ।
(c) स्त्रियों को मंदिर जाने को प्रोत्साहित किए।
(d) मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किए।

(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखे, जिसे उनके भक्त समझते थे।


26.Q निम्नलिखित में से कौन सा / से वाक्य दक्षिण भारत के भक्ति आंदोलन के संदर्भ में सत्य है । हैं ?
1.इसका नेतृत्व कई लोकप्रिय संतों द्वारा किया गया था
2. इसके समर्थक संस्कृत में बोलते एवं लिखते थे
3. इसने जाति व्यवस्था का विरोध किया था
4. इसके प्रचार-प्रसार में महिलाएँ सक्रिय रूप से भाग नहीं लेती थी
(a) 1 और 2              (b) 1 और 3
(c) केवल 1               (d) केवल 4

(b) 1 और 3

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023


27.Q रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है-
(a) शैव
(b) वैष्णव
(c) अद्वैतवाद
(d) अवधूत

(b) वैष्णव


28.Q पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की ?
(a) चैतन्य
(b) नानक
(c) सूरदास
(d) वल्लभाचार्य

(d) वल्लभाचार्य


29.Q भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी
(a) एक कुलीन नारी जिसने कभी विवाह नहीं किया
(b)  गुजराती शाही परिवार से संबंधित, जिनका विवाह राजपूत से हुआ
(c) मध्य प्रदेश के एक पुजारी की पुत्री
(d) एक राजपूत शासक की पत्नी

(d) एक राजपूत शासक की पत्नी

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs


30.Q ‘गीत गोविंद’ के रचयिता हैं—
(a) बाणभट्ट            
(b) जयदेव
(c) सूरदास
(d) चैतन्य

(b) जयदेव

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।

Youtube Channel

A समान न्याय को बढ़ावा देना और मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना

C गुजरात

D सेवा बैंक

B 1932  ई०

A चुंबकीय अभिवाह में परिवर्तन की दर

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test 

B चुंबकीय क्षेत्र, प्रेरित धारा

A असम

D भगवान विष्णु

C 11 दिन

B 1959 ई०

B डेनमार्क

Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24

A हेनरी वाल्टर

A अनुच्छेद-16

C केरल

A 73वें

B जायद

D कन्नौज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi

B कर (TAX)

B जम्मू ग्लेशियर

A मिलान-कॉर्टिना डी’ अमपेजो

D 1906 ई०

C कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, केरल

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer

D 1916 ई० 

A वसा एवं तेल का संश्लेषण

C 50S और 30S

B यह ऊपरी श्वसन पथ में मौजूद पक्ष्माभ को नुकसान पहुँचाता है।

C 1951 ई०

C Board of Control for Cricket in India

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

A खान अब्दुल गफ्फार खान

A 1876 ई०

C भारत पूर्णतः दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है।

D 2005 ई०

D कोक

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2023

B इंदिरा गाँधी

D किसी पदार्थ का ठोस से सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन

Educationamarnath.com

Bssc Gk Gs Practice Test – 15

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024

1.Q मुनष्य द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का उपयोग किया गया ?
A ताँबा
B मैग्नीशियम
C सोना
D चाँदी

A ताँबा


2.Q निम्न में से किसको  फ्रांसीसी साम्यवाद का जनक कहा  जाता है ?
A जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
B कार्लो बोनापार्ट
C सेंट साइमन
D रॉबर्ट ओवेन

C सेंट साइमन


3.Q निम्नलिखित में से कौन-सा देश ब्रिक्स (BRICS) समूह का सदस्य नहीं है ?
A श्रीलंका
B ब्राजील
C भारत
D दक्षिण अफ्रीका

A श्रीलंका


4. Q किस राज्य में स्थित सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान अपने प्रवासी व स्थानीय पक्षियों के लिए जाना जाता है ?
A राजस्थान
B हरियाणा
C पंजाब
D हिमाचल प्रदेश

B हरियाणा


5.Q निम्न में से भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन है ?
A सुमित्रानन्दन पन्त
B गोविन्द शंकर कुरुप
C उमाशंकर जोशी
D ताराशंकर बन्धोपाध्याय

B गोविन्द शंकर कुरुप


6.Q 1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’  पहले किसने’ कहा था  ?
A सर जॉन लारेन्स
B वी. डी. सावरकर
C आर. सी. मजुमदार
D बिपिन चन्द्र पाल

B वी. डी. सावरकर


7.Q किस देश में टकलामकान मरुस्थल स्थित है ?
A यमन
B मंगोलिया
C चीन
D ईराक

C चीन


8.Q पुलकेशिन प्रथम और पुलकेशिन द्वितीय नामक शासक निम्न में से किस वंश से
सम्बन्धित है –
A चोल वंश
B कुषाण वंश
C चालुक्य वंश
D मगध वंश

C चालुक्य वंश


9.Q  निम्न में से कौन भारत का पहला अंतराग्रहिक अभियान है ?
A आर्यभट्ट मिशन
B मंगलयान मिशन
C फिले मिशन
D चंद्रयान मिशन

B मंगलयान मिशन


10.Q किस स्थान पर इबादतखाना का निर्माण , मुगल सम्राट अकबर द्वारा किया गया था ?
A दिल्ली
B लाहौर
C फतेहपुर सीकरी
D इलाहाबाद

C फतेहपुर सीकरी


11.Q जब एक पिंड को किसी तरल में पूरी तरह से या आशिक रूप से दुबोया जाता है, तब उस पर उर्ध्व दिशा में एक बल प्रयुक्त होता है, जो उस पिंड द्वारा विस्थापित किए गए तरल के भार के बराबर होता है। यह किस नियम द्वारा स्पष्ट होता है ?
A फैराडे का नियम
B लेंज का नियम
C आर्कीमिडीज का सिद्धांत
D पाउली का अपवर्जन नियम

C आर्कीमिडीज का सिद्धांत


12.Q मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है ?
A विंग्स ऑफ फायर
B इंडिया विंस फ्रीडम
C गॉड ऑफ स्माल थिंग्स
D वी द पीपल

B इंडिया विंस फ्रीडम


13.Q निम्नलिखित में से पशुपालन और पादप प्रजनन कार्यक्रम उदाहरण हैं-
A कृत्रिम चयन
B उत्परिवर्तन
C रिवर्स इवोल्यूशन
D प्राकृतिक चयन

A कृत्रिम चयन


14.Q पुरानी किताबों में पन्नों के भूरे होने की प्रक्रिया को किया कहा जाता है ?
A बभ्रुकरण
B निक्षालन
C फॉक्सिंग
D काल-प्रभावन

C फॉक्सिंग


15.Q किस नदी पर हीराकुण्ड बहुउद्देश्यीय परियोजना का निर्माण हुई है ?
A यमुना
B सतलज
C महानदी
D चम्बल

C महानदी


16.Q किस सुल्तान ने नया धर्म चलाना चाहता था, परन्तु उलेमा लोगों ने उसका  विरोध किया था ?
A बलबन
B अलाउद्दीन
C इल्तुतमिश
D मुहम्मद-बिन-तुगलक

B अलाउद्दीन


17.Q कौन-सा स्थान निम्न में से, वहाँ स्थित दरें के साथ सुमेलित नहीं है ?
A खारदुंग ला – लद्दाख पर्वत श्रेणी
B जैलेप्पाला – जांस्कर
C जोजिला – वृहद् हिमालय
D बनिहाल – पीर पंजाल

B जैलेप्पाला – जांस्कर


18.Q क्षयरोग निम्न में से किसके कारण होता है ?
A जीवाणु
B कवक
C प्रोटोजोआ
D विषाणु

A जीवाणु


19.Q बलबन की उपाधि निम्न में से किसने धारण किया था ?
A फरीद खान
B उलूग खान
C कबीर खान
D अयाज खान

B उलूग खान


20.Q वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर था –
A PCW
B PET
C Acorn Atom
D Cray-1

D Cray-1


21.Q लयनकाय की खोज के लिए डुवे को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार मिला था ?
A 1973
B 1974
C 1975
D 1972

B 1974


22.Q संविधान (103वाँ संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों को संशोधित किया गया ?
A अनुच्छेद-14 और अनुच्छेद-15
B अनुच्छेद-17 और अनुच्छेद-18
C अनुच्छेद-15 और अनुच्छेद-16
D अनुच्छेद-16 और अनुच्छेद-17

C अनुच्छेद-15 और अनुच्छेद-16


23.Q औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक
क्रियाओं का मापक है, इसमें क्या सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
A गैस एवं जलापूर्ति
B विद्युत
C विनिर्माण
D खनन

A गैस एवं जलापूर्ति


24.Q नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख खतरा निम्न में से कौन  है ?
A सीमित मात्रा में उपलब्धता
B भंडारण और प्रकीर्णन
C स्थापना
D ऊर्जा की आवश्यकता

B भंडारण और प्रकीर्णन


25.Q निम्न में से  बिरजू महाराज किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं-
A शास्त्रीय वादन
B कथक
C संगीतकार
D शास्त्रीय गायन

B कथक


 

Bssc Gk Gs Practice Test – 13

1.Q निम्नलिखित में से भारतीय रेगिस्तान की एकमात्र बड़ी नदी कौन है ?
(A) बनास नदी
(B) बेतवा नदी
(C) कोसी नदी
(D) लूनी नदी

(D) लूनी नदी


2.Q ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
(A) 1999
(B) 1995
(C) 1992
(D) 1990

(B) 1995


3.Q भारत में कौन-सी बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था ?
(A) सारनाथ
(B) बराबर गुफाएँ
(C) कुशीनगर
(D) बोध गया

(A) सारनाथ


4.Q सरकार द्वारा किसे संघर्ष करने के लिए अंत्योदय अन्न योजना (AAY) शुरू किया गया था ?
(A) पर्यावरणीय दुर्दशा
(B) बेरोजगारी
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) गरीबी

(D) गरीबी


5.Q भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मानव तस्करी और जबरन श्रम के निषेध से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 23
(B) अनुच्छेद 26
(C) अनुच्छेद 28
(D) अनुच्छेद 21

(A) अनुच्छेद 23


6.Q 1846 ई ० में ब्रिटिश साम्राज्य और किसके बीच लाहौर की संधि पर हस्ताक्षर दिये गये थे ?
(A) महाराजा खड़क सिंह
(B) महाराजा दलीप सिंह
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) महारानी चाँद कौर

(B) महाराजा दलीप सिंह


7.Q निम्न में से किस नदी पर हीराकुड बाँध का निर्माण हुआ है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच जल वितरण को लेकर विवाद के कारण चर्चाओं में था ?
(A) शंख
(B) इन्द्रावती
(C) दामोदर
(D) महानदी

(D) महानदी


8.Q  किसने महात्मा गाँधी को महिलाओं को नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सहमत किया था ?
(A) आशालता सेन
(B) अंबाबाई
(C) एनी बेसेंट
(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय

(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय


9.Q उर्दू भाषा को 2017 में इनमें से किस राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना


10.Q भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया हैं ?
(A)  रूस
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

(A)  रूस


11.Q भारत के संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों
की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 108
(B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 105

(A) अनुच्छेद 108


12.Q इनमें से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन
मालवीय ने किया था ?
(A) पंजाब विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(D) संबलपुर विश्वविद्यालय

(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय


13.Q निम्नलिखित में से  सिंकदर लोदी ने किस वर्ष आगरा शहर की स्थापना किया था ?
(A) 1506
(B) 1504
(C) 1508
(D) 1499

(B) 1504


14.Q निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने 1856 ई० में, यह फैसला किया कि बहादुरशाह जफर अंतिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किसी भी वंशज को बादशाह के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी—उन्हें केवल राजकुमारों के रूप में मान्यता दी जाएगी ?
(A) कैनिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C)  मुनरो
(D) हेस्टिंग्स

(A) कैनिंग


15.Q निम्न में से किस नाम से लघु हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित घाटियों
को जाना जाता है ?
(A) बेट
(B) दून
(C) मार्ग
(D) तराई

(B) दून


16.Q AgNO3 को अत्यधिक गर्म करने पर प्राप्त ठोस उत्पाद को किया कहा जाता है ?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर नाइट्राइट
(C) सिल्वर ऑक्साइड
(D) सिल्वर धातु

(D) सिल्वर धातु


17.Q अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन निम्न में से किसमें मौजूद हैं ?
(A) Fe2+
(B) Ti3+
(C) V3+
(D) mg2+

(A) Fe2+


18.Q इनमें से कौन-सा मौलिक अधिकार देश में ‘आपातकाल’ घोषित होने पर भी निलंबित नहीं किए जा सकते हैं ?
(A) अनुच्छेद 19 और 20
(B) अनुच्छेद 22 और 23
(C) अनुच्छेद 20 और 21
(D) अनुच्छेद 21 और 22

(C) अनुच्छेद 20 और 21


19.Q 1913 ई० में, दादा साहेब फाल्के द्वारा निर्देशित फिल्म, ‘राजा हरिश्चन्द्र’ को निम्न में से किस देश की पहली फुल लेंथ फिल्म माना गया है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश

(B) भारत


20.Q इनमें से कौन-सी, नदी की लंबाई का सही क्रम है ?
(A) गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा
(B) गोदावरी, गंगा, कृष्णा, यमुना
(C) गोदावरी, कृष्णा, गंगा, यमुना
(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना

(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना


21.Q राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2007
(D) 2005

(C) 2007


22.Q अर्थशास्त्र में, CRR का अर्थ होता है ।
(A) Capital Reserve Ratio
(B) Cash Rationing Reserve
(C) Cash Rate Ratio
(D) Cash Reserve Ratio

(D) Cash Reserve Ratio


23.Q इनमें से कौन-सा एक अखिल भारतीय सेवा का भाग नहीं है ?
(A) भारतीय पुलिस सेवा
(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा
(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(D) भारतीय वन सेवा

(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा


24.Q निम्न में से ‘मानसून’ के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
(A) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(C) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(D) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।

(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।


25.Q. इनमें से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य है ?
(A) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा  हिंसा को उजागर करना।
(B) सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डालना तथा हिंसा से दूर रहना।
(C) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा को स्वीकार करना।
(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।

(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।


26.Q निम्न में से भारत में पहला सीमेंट संयंत्र किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
(A) 1904
(B) 2014
(C) 2004
(D) 1974

(A) 1904


27.Q द्रव्यमान और भार के बारे में निम्न में से कौन-सा कथा सही है ?
(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।
(B) दोनों अदिश राशियां हैं।
(C) दोनों सदिश राशियां हैं।
(D) द्रव्यमान एक सदिश राशि है तथा भार एक अदिश राशि है।

(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।


28.Q वैसे बच्चे , जिनकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। बच्चे के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है ?
(A) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता के अधिकार
(D) समता के अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार


29.Q निम्न में से किसका विकास भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
(A) कृषि
(B) इमारतों
(C) वास्तुकला
(D) नदियों

(A) कृषि


30.Q निम्नलिखित में से परावर्तन के नियम किस दर्पण के लिए सही हैं ?
(i) अवतल दर्पण
(ii) उत्तल दर्पण
(iii) समतल दर्पण
(A) केवल (iii) तथा  (i)
(B)  केवल (i) तथा (ii)
(C)  केवल (ii) तथा (iii)
(D)  (i), (ii) तथा (iii)

(D)  (i), (ii) तथा (iii)


31.Q निम्नलिखित मैं से, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात (लगभग) कितनी है ?
(A) प्रति 1000 पुरुषों पर 640 महिलाएँ
(B) प्रति 1000 पुरुषों पर 740 महिलाएँ
(C) प्रति 1000 पुरुषों पर 840 महिलाएँ
(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

Bssc Gk Gs Practice Test – 12

1.Q निम्न में से 1939 में सुभाष चंद्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वी.बी. पटेल
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(C) पट्टाभि सीतारमैय्या


2. Q राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) 18
(B) 14
(C) 16
(D) 12

(B) 14. Note: – भारतीय संविधान के प्रावधानों के अधीन राष्ट्रपति द्वारा राज्य समा के लिए 12 तथा लोक सभा के लिए एंग्लो-इंडियन समुदाय के 2 व्यक्तियों को नामित किया जाता है।


3.Q आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है-
(A) निऑन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)   नाइट्रोजन 

(C) कार्बन डाइऑक्साइड


4. Q हमारे राष्ट्रीय चिह्न के नीचे आदर्श वाक्य क्या है ?
(A) सत्य शिवम् सुन्दरम्
(B) सत्यं शिवम्
(C) जय हिन्द
(D) सत्यमेव जयते

(D) सत्यमेव जयते


5.Q  नौटंकी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश


6. Q हरि प्रसाद चौरसिया किस वाद्य के वादन के लिए विख्यात हैं ?
(A) तबला
(B) शहनाई
(C) बांसुरी
(D) सरोद

(C) बांसुरी


7.Q निम्नलिखित में से कौन-सी मछली है ?
(A) स्टार-फिश
(B) डॉग-फिश
(C) कटल-फिश
(D) सिल्वर-फिश

(B) डॉग-फिश


8. Q मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है-
(A) रोडॉप्सिन
(B) आईडप्सिन
(C) मेलैनिन
(D) ऐन्थोसाइनिन

(C) मेलैनिन


9. Q आरंभिक वैदिक काल में वर्ण-व्यवस्था आधारित थी-
(A) जन्म पर
(B) व्यवसाय पर
(C) प्रतिभा पर
(D) शिक्षा पर

(B) व्यवसाय पर


10.Q  कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है-
(A) ऑर्गन
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) हीलियम

(C) रेडॉन


11.Q  जब एक चींटी काटती है, तो किस अम्ल का रिसाव होता है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(A) फॉर्मिक अम्ल


12. Q लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है ?
(A) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो
(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो
(C) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो
(D) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो

(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो


13. Q ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है-
(A) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का
(C) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
(D) केवल प्रकाश के अपवर्तन का

(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का


14.Q  मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है ?
(A) छह साल
(B) पांच साल या 60 साल की उम्र
(C) पांच साल
(D) छह साल या 65 साल की उम्र

(D) छह साल या 65 साल की उम्र


15. Q बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(B) गयासुदीन द्वारा
(C) इल्तुतमिश द्वारा
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा

(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा


16.Q  सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मिट्टी के पात्र
(B) चट्टान कटौती की वास्तुकला
(C) बंदरगाह
(D) कपास की खेती

(A) मिट्टी के पात्र


17. Q भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) गौतम
(C) महावीर
(D) अशोक

(C) महावीर


18.Q इनमें से कौन-सा जाति उद्भवन (जब मौजूदा जातियों से नई जातियाँ विकसित होती हैं। में योगदान नहीं करता है ?
(A) विभिन्नता
(B) अपसारी विकास
(C) भौगोलिक पार्थक्य
(D) अनुवांशिक प्रवाह

(B) अपसारी विकास


19.Q इनमें से कौन-सा पौधा अपने मूल ग्रंथियों में पाए जाने वाले राइजोबिया जीवाणु के साथ परस्पर सहजीवी संबंध के कारण वायुमंडलीय नाइ‌ट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं करता है ?
(A) मूँगफली
(B) गूलर
(C) मसूर
(D) काबुली चने

(B) गूलर


20.Q वर्तमान भारत में इनमें से कौन-सा पुरातात्विक स्थल  स्थित नहीं है ?
(A)  चिराँद
(B) महागढा
(C) मेहरगढ़
(D)  हल्लूर

(C) मेहरगढ़


21.Q निम्न में से कौन-सा कायांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है ?
(A) क्वार्टजाइट
(B) शीस्ट
(C) नाइस
(D) ग्रेनाइट

(D) ग्रेनाइट


22.Q भारत में, केंद्र सरकार की दूसरी जनसंख्या नीति, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
(A) 2002
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2000

(D) 2000


23.Q सुकन्या समृ‌द्धि योजना खाता बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा बालिका के किस वर्ष की आयु होने से पहले कभी भी खोला जा सकता है ?
(A) 18 वर्ष की आयु
(B) 14 वर्ष की आयु
(C) 10 वर्ष की आयु
(D) 16 वर्ष की आयु

(C) 10 वर्ष की आयु


24.Q भारत में निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद-55
(B) अनुच्छेद-163
(C) अनुच्छेद-161
(D) अनुच्छेद-145

(C) अनुच्छेद-161


25.Q सबसे प्राचीन वेद निम्न में से कौन है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद

(A) ऋग्वेद


26.Q  निम्न में से पौधों में श्वसन के संबंध में कौन सा कथन असत्य है –
(A) पौधे रंध्रों द्वारा गैसों का विनिमय करते हैं।
(B) विसरण द्वारा ऑक्सीजन और CO₂ का विनिमय होता है।
(C) बड़े अंतरकोशिकीय स्थानों के कारण कोशिकाएँ वायु के संपर्क में
होती है
(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित
हो जाती है।

(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित हो जाती है।


27.Q  विज्ञान की वह शाखा क्या कहलाता है ,जिसका उद्देश्य मानव जनसंख्या की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार करना है ।
(A) जैव प्रौद्योगिकी
(B) जेनेटिक्स
(C) एपिजेनेटिक्स
(D) यूजेनिक्स

(D) यूजेनिक्स


28.Q  कंप्यूटर पर पृष्ठभूमि में चलने वाला प्रोग्राम,  और आपकी ब्राउजिंग आदतों की जानकारी आपके कंप्यूटर पर प्रोग्राम इंस्टाल करने वाली कंपनी को भेजता रहता है’ उसे निम्न में से किस रूप में जाना जाता है ?
(A) स्पाईवेयर
(B) मालवेयर
(C) ग्रेवेयर
(D) एडवेयर

(A) स्पाईवेयर

Bssc Gk Gs Practice Test – 11

1. Q कौन-सा युग्म निम्नलिखित में से  सही सुमेलित नहीं है ?
(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन
(B) डक – क्रिकेट
(C) फ्री थ्रो –  वालीबॉल
(D)  ड्यूस – टेनिस

(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन


2.Q जो पार्टी लोक सभा चुनावों में / चार राज्यों के विधान-सभा चुनावों में  कुल वोटों में से कम-से-कम प्रतिशत वोट हासिल करती है, और लोक सभा में कम-से-कम ( चार सीटें जीतती है), उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिया जाता है।
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 6

(D) 6


3. Q 8वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A)  एल० के० आडवाणी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

(D) पी० वी० नरसिम्हा राव


4.Q इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे,  जिसकी  मई 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) कतर
(D) इराक

(B) ईरान


5.Q प्रसिद्ध नौचंदी मेला वर्ष में एक बार किस राज्य में मनाया जाता हैं ?
(A)  उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C)  केरल
(D) तमिलनाडु

(A)  उत्तर प्रदेश


6. Q हाल ही में किसने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नरेंद्र मोदी


7.Q फुटबॉल क्लब मोहन बागान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1892
(B) 1878
(C) 1873
(D) 1889

(D) 1889


8.Q सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
(A)  उत्तराखंड
(B)  बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश


9.Q  एक ही तत्व या विभिन्न तत्वों के परमाणु मिलकर  किसका निर्माण
करते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B)  अणु
(C) आयन
(D) प्रोटॉन

(B)  अणु


10. Q भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष


11.Q डिजिटल इंडिया योजना का शुभारंभ निम्न में से किस वर्ष में किया गया ?
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2019
(D) 2015

(D) 2015


12.Q  ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ मूल रूप  से किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) अरबी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) फारसी

(D) फारसी


13.Q निम्न में से स्वच्छ भारत मिशन को किस वर्ष तक स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2015
(B) 2 अक्टूबर, 2017
(C) 2 अक्टूबर, 2018
(D) 2 अक्टूबर , 2019

(D) 2 अक्टूबर , 2019


14.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


15.Q हाल ही में किस बैंक ने भारत का पहला ‘वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले’ लॉन्च किया है ?
(A)  AXIS बैंक
(B) ICICI बैंक
(C)  HDFC बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)  HDFC बैंक


16.Q  पृथ्वी की महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप पाये जाते है I
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) मैग्नीशियम और निकिल
(C) सिलिका और एल्युमिना
(D) लोहा और एल्युमिना

(A) सिलिका और मैग्नीशियम


17.Q  इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


18.Q अल्लूरी सीता राम राजू भारत के निम्न में से किस राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे ?
(A)  बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C)  गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश


19.Q अम्मान निम्न में से कौन-सी देश की राजधानी है ?
(A) मकाऊ
(B) जॉर्डन
(C) कतर
(D) ओमान

(B) जॉर्डन


20.Q 1911 में, किंग जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए एक दरबार का आयोजन किया गया। यहीं पर भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने के निर्णय की घोषणा भी की गई I निम्न में से वह कौन-सा  स्थान है ?
(A) कानपुर
(B) कलकत्ता
(C)  दिल्ली
(D) मैसूर

(C)  दिल्ली


21.Q किस वर्ष में जनरल डायर  मार्शल लॉ के दौरान कमान संभाली थी ?
(A) 1919
(B) 1945
(C) 1929
(D) 1819

(A) 1919


22.Q निम्न में से हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) रैबीज का विषाणु
(C) वरोआ का विषाणु
(D) तीव्र विषाणु

(B) रैबीज का विषाणु


23.Q निम्न में से ‘मानव अंतरिक्ष उडान का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 10 अप्रैल
(B) 8 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल

(D) 12 अप्रैल


24. Q वायुमंडल के उच्च स्तरों पर स्थित ओजोन निम्न में से किस अणु पर कार्यरत UV विकिरण का एक उत्पाद होती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)  ऑक्सीजन

(D)  ऑक्सीजन


25.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


26.Q किस राज्य/केंद्र-शासित सरकार ने सभी अधिकारियों के लिए ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ अनिवार्य किये है ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) महाराष्ट्र

(C) जम्मू-कश्मीर


27.Q  इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय


28.Q काकरापार सिंचाई परियोजना स्थित है –
(A) गोदावरी
(B) तापी
(C) कृष्णा
(D)भागीरथी

(B) तापी


29.Q भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह आर्यभट्ट अंतरिक्ष में किस वर्ष  प्रक्षेपित किया गया था ?
(A) 1975 ई
(B) 1945 ई
(C) 1925 ई
(D) 1990 ई

(A) 1975 ई


30. Q लोक सभा की बैठक बुलाने के लिए सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी होती हैं ?
(A) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/2
(B) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/4
(C) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/5
(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10

(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10