Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।

Youtube Channel

A समान न्याय को बढ़ावा देना और मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना

C गुजरात

D सेवा बैंक

B 1932  ई०

A चुंबकीय अभिवाह में परिवर्तन की दर

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test 

B चुंबकीय क्षेत्र, प्रेरित धारा

A असम

D भगवान विष्णु

C 11 दिन

B 1959 ई०

B डेनमार्क

Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24

A हेनरी वाल्टर

A अनुच्छेद-16

C केरल

A 73वें

B जायद

D कन्नौज

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi

B कर (TAX)

B जम्मू ग्लेशियर

A मिलान-कॉर्टिना डी’ अमपेजो

D 1906 ई०

C कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, केरल

Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer

D 1916 ई० 

A वसा एवं तेल का संश्लेषण

C 50S और 30S

B यह ऊपरी श्वसन पथ में मौजूद पक्ष्माभ को नुकसान पहुँचाता है।

C 1951 ई०

C Board of Control for Cricket in India

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs

A खान अब्दुल गफ्फार खान

A 1876 ई०

C भारत पूर्णतः दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है।

D 2005 ई०

D कोक

Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2023

B इंदिरा गाँधी

D किसी पदार्थ का ठोस से सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन

Educationamarnath.com

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट की एक Test यहाँ Daily Revision के लिए मिल जाते हैं।

1.Q  मेथॉक्सी मिथेन और एथेनॉल निम्नलिखित में से क्या होते हैं ?
A. प्रकाशिक समावयवी
B. ज्यामितीय समावयवी
C. श्रृंखला समावयवी
D. क्रियात्मक समावयवी

D. क्रियात्मक समावयवी


2.Q   काले संगमरमर और ईंटों से निर्मित कदम रसूल मस्जिद कहाँ स्थित है ?
A. गौर
B. मांडू
C. पूर्णिया
D. अलवर

A. गौर


3.Q  वर्ष 2015 का किस महिने में महात्मा गाँधी ने नस्लवादी शासन के खिलाफ अपने सफल आंदोलन के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे ?
A. मई
B. जुलाई
C. जनवरी
D. मार्च

C. जनवरी


4.Q  चोटियों में निम्न में से कौन-सा नेपाल हिमालय क्षेत्र में स्थित नहीं है ?
A. ल्होत्से
B. माउंट एवरेस्ट
C. कामेट
D. अन्नपूर्णा

C. कामेट


5.Q  इजराइल प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा निम्न में से किस भारतीय गणितज्ञ के नाम से एक अवधारणा विकसित की गई है ?
A. आर्यभट्ट
B. कापरेकर
C. रामानुजन
D. भास्कराचार्य

C. रामानुजन


6.Q  निम्न में से H2O2 के ऑक्सीकरण के फलस्परूप प्राप्त होता है।
A. 0-2
B. 02
C. 02-
D. OH

B. 02


7.Q  राजीव गाँधी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ जब लिये उस समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
A. शंकर दयाल शर्मा
B. एन० संजीव रेड्डी
C. ज्ञानी जैल सिंह
D. आर० वेंकटरमन

C. ज्ञानी जैल सिंह


8.Q  वायुमंडल में ओजोन का स्तर कम होने का पता निम्न में से किस दशक में लगाया गया ?
A. 1960
Β. 1990
C. 1980
D. 1990

C. 1980


9.Q  निम्न में से गोवा की आधिकारिक भाषा क्या है।
A. मराठी
B. धिवेही
C. डोगरी
D. कोंकणी

D. कोंकणी


10. Q  किसी लिपि को सभी लिपियों का जन्मदाता कहा जाता है ?
A. खरोष्ठी
B. मोडी
C. ब्राह्मी
D. नागरी

C. ब्राह्मी


11.Q  ‘दिपोरबील’ रामसर साइट भारत के किस राज्य में स्थित है ?
A. असम
B. मणिपुर
C. मध्यप्रदेश
D. गुजरात

A. असम


12.Q  पाटलिपुत्र में स्थानांतरित होने से पहले मगध की राजधानी कहाँ थी ?
A. उज्जैन
B. तक्षशिला
C. राजगृह
D. सारनाथ

C. राजगृह


13.Q  बंबई में 1867 ई. में निम्न में से किस संस्था की स्थापना हुई थी ?
A. राम कृष्ण मिशन
B. प्रार्थना समाज
C. युवा बंगाल आंदोलन
D. थियोसोफिकल सोसाइटी

B. प्रार्थना समाज


14.Q  वर्ष 2015 में योजना आयोग के स्थान पर किसका गठन किया गया था ?
A. नीति आयोग
B. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
C. मौद्रिक नीति समिति
D. इनमें से कोई नहीं

A. नीति आयोग


15.Q  कौन-सा राज्य निम्न में से बाँस ड्रिप सिंचाई तंत्र का उपयोग करता है ?
A. असम
B. त्रिपुरा
C. सिक्किम
D. मेघालय

D. मेघालय


16.Q  तुर्की देश की राजधानी है ?
A. अंकारा
B. जेनेवा
C. कैनबरा
D. वेलिंगटन

A. अंकारा


17.Q  निम्न में से किस वर्ष में राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना सांविधिक निकाय के रूप हुई थी।
Α. 1989
Β. 1995
C. 1992
D. 1999

C. 1992


18.Q  विश्व में हरित क्रांति के जनक नॉर्मन बोरलॉग, निम्न में से किस देश से संबंधित थे ?
A. स्पेनिश
B. अमेरिकी
C. भारतीय
D. चीनी

B. अमेरिकी


19.Q  जिम्नास्ट अपने हाथों पर कुछ खुरदरे पदार्थ क्यों लगाते हैं ?
A. खुरदरे पदार्थ उनके हाथों को एक चमकदार और सुंदर रूप प्रदान करते हैं।
B. उस पदार्थ की वजह से अधिक पसीना आता है और हाथ गीले हो जाते हैं।
C. खुरदरे पदार्थों की वजह से हाथ जमीन पर आसानी फिसलते हैं।
D. बेहतर पकड़ प्राप्त करने हेतु घर्षण को बढ़ाने के लिए।

D. बेहतर पकड़ प्राप्त करने हेतु घर्षण को बढ़ाने के लिए।


20.Q  निम्नलिखित पदार्थों को उनके संबधित अपवर्तनांकों के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
A. पानी, वायु और कांच
B. कांच, वायु और पानी
C. कांच, पानी और वायु
D. वायु, पानी और कांच

D. वायु, पानी और कांच


21.Q  “रॉलेट एक्ट एक निवारक हत्यां है” निम्नलिखित में से यह किसका कथन है ?
A. जे०बी० कृपलानी
B. एडविन सैमुअल मांटेग्यू
C. बाल गंगाधर तिलक
D. राजेन्द्र प्रसाद

B. एडविन सैमुअल मांटेग्यू


22.Q  कौन 1915 के अधिवेशन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष
थे ?
A. भूपेद्र नाथ बोस
B. मदन मोहन मालवीय
C. सत्येंद्र प्रसन्ना सिन्हा
D. अबिका चरण मिजूमदार

C. सत्येंद्र प्रसन्ना सिन्हा


23.Q  हाइड्रा, स्टारफिश तथा प्लेनेरिया निम्न में से किस प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होते हैं ?
A. मुकुलन
B. बीजाणु द्वारा जनन
C. पुनर्जनन
D. विखंडन

C. पुनर्जनन


24.Q  साइट्स कैंकर एक…. है ।
A. विषाणुजनित रोग
B. हार्मोन संबंधी विकार
C. जीवाणुजनित रोग
D. कवकजनित रोग

C. जीवाणुजनित रोग


25.Q  प्रसिद्ध पर्वतीय स्टेशन कोडाईकनाल कहाँ स्थित है ?
A. पालनी हिल्स
B. नीलगिरि हिल्स
C. सेवेन हिल्स
D. अरुणाचल हिल्स

A. पालनी हिल्स


26.Q  अकबर द्वारा निर्मित पंच महल कहाँ स्थित है ?
A. आगरा
B. अजमेर
C. दिल्ली
D. फतेहपुर सीकरी

D. फतेहपुर सीकरी


27.Q  किस डिवाइस को विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU) के रूप में जानते है ?
A. मॉनिटर
B. मुद्रक
C. ट्रैक बॉल
D. चित्रांवीक्षक

A. मॉनिटर


28.Q  सरकार अनिवार्यतः कितनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा करती है ?
A. 19
B. 34
C. 17
D. 23

D. 23


29.Q  श्रीलंका को किस वर्ष में आजादी मिली थी ?
Α. 1949
B. 1947
C. 1948
D. 1950

C. 1948


30.Q  सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि किस प्रकार की थी ?
A. शारदा लिपि
B. कीलाक्षर
C. भावचित्रात्मक
D. कुटिल लिपि

C. भावचित्रात्मक

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024


Bssc Gk Gs Practice Test- 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है, यहाँ पर आप Bssc Gk Gs Practice Test- 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024 का Online Practice Test Revision कर सकेंगें  I

1.Q भारत के वे पहले उप-राष्ट्रपति जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई थी ?
A. कृष्णकान्त
B. आर वेंकटरमण
C. बी०डी० जत्ती
D. भैरोसिंह शेखावत

A. कृष्णकान्त


2.Q इनमें से कौन पंचायती राजव्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
A. बारहवीं अनुसूची
B. ग्यारहवीं अनुसूची
C. राष्ट्रपति
D. प्रधानमन्त्री

B. ग्यारहवीं अनुसूची


3.Q भारत के आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में एक शोषणविहीन समाज की स्थापना के उद्देश्य से किसने ‘सर्वोदय योजना’ प्रस्तुत किया था ?
A. महात्मा गाँधी
B. सुभाषचन्द्र बोस
C. जयप्रकाश नारायण
D. जवाहरलाल नेहरू

C. जयप्रकाश नारायण


4.Q पूर्ण स्पर्द्धा में कीमत का लेन-देन आप निम्न में से किसे मानते हैं ?
A. उद्योग
B. खरीदार
C. फर्म
D. सरकार

C. फर्म


5.Q तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ किसके शासन काल में लिखा था ?
A. अकबर
B. कृष्णदेव राय
C. जहाँगीर
D. शाहजहाँ

A. अकबर


6.Q किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबन्ध लगाया था ?
A. बाबर
B. जहाँगीर
C. हुमायूँ
D. औरंगजेब

D. औरंगजेब


7.Q निम्न में से कहाँ पर प्राप्त अशोक के अभिलेख के निचले भाग में मयूर का चिन्ह अंकित है।
A. मानसेहरा
B. लौरिया नन्दनगढ़
C. सोपारा
D. शाहबाजगढ़ी

B. लौरिया नन्दनगढ़


8.Q उस राजा का नाम जो खिलजी वंश से सम्बन्धित नहीं था ?
A. मलिक काफूर
B. जलालुद्दीन
C. मुबारकशाह
D. अलाउद्दीन

A. मलिक काफूर


9.Q अंग्रेजों ने सिक्के ढालने की टकसाल सर्वप्रथम कहाँ स्थापित किया था ?
A. बालासोर
B. बम्बई
C. कलकत्ता
D. मद्रास

C. कलकत्ता


10.Q भारत के संविधान का कौन-सा भाग वित्त, संपत्ति, अनुबंध और मुकदमे से संबंधित है ?
A. भाग X
B. भाग VIII
C. भाग XII
D. भाग IX

C. भाग XII


11.Q निम्न में से बिहार के प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री कौन थे ?
A. महामाया प्रसाद सिन्हा
B. सतीश प्रसाद सिंह
C. श्रीकृष्ण सिंह
D. इनमें से कोई नहीं

A. महामाया प्रसाद सिन्हा


12.Q निम्न में से लोक लेखा समिति अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसे पेश करती है ?
A. संसद
B. राष्ट्रपति
C. लोकसभा अध्यक्ष
D. राज्यसभा

C. लोकसभा अध्यक्ष


13.Q एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना कब हुई थी ?
Α. 1734
B. 1784
C. 1764
D. 1884

B. 1784


14.Q संविधान के निम्न में से किस प्रावधान के अन्तर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है ?
A. अनुच्छेद-1
B. अनुच्छेद-3
C. अनुच्छेद-2
D. अनुच्छेद-4

B. अनुच्छेद-3


15. Q निम्न में से किस नागरिक सम्मान की आकृति ‘पीपल के पत्ते’ के समान होती है ?
A. अर्जुन पुरस्कार
B. पद्मश्री
C. द्रोणाचार्य पुरस्कार
D. भारत रत्न

D. भारत रत्न


16. Q नवनिर्मित संसद भवन में कुल कितने सांसद को बैठने की क्षमता है।
Α. 384
B. 1224
C. 1272
D. 888

C. 1272


17. Q हाल ही में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने किस राज्य के समुद्री क्षेत्र से एकत्र किए गए तलछट के नमूनों में दुर्लभ धातु वैनेडियम की खोज की गई ।
A. केरल
B. गुजरात
C. आंध्र प्रदेश
D. कर्नाटक

B. गुजरात


18. Q 31 मार्च 2023 को NATO (नाटो) संगठन का नया 31वाँ सदस्य राष्ट्र कौन बना है ?
A. ईरान
B. ईराक
C. फिनलैंड
D. यूक्रेन

C. फिनलैंड


19. Q भारत का वह राज्य जहाँ जंगली गदहों का एकमात्र अभ्यारण्य है ।
A. बिहार
B. गुजरात
C. मध्य प्रदेश
D. राजस्थान

B. गुजरात


20. Q अरावली पर्वत श्रृंखला किस राज्य में अवस्थित नहीं है ?
A. पंजाब
B. गुजरात
C. राजस्थान
D. हरियाणा

A. पंजाब


21. Q इनमें से किस भारतीय राज्य में ईसाई जनसंख्या का प्रतिशत अधिकतम है ?
A. गोवा
B. मिजोरम
C. केरल
D. नागालैण्ड

B. मिजोरम


22. Q भारत के संविधान कौन-सा अनुच्छेद, पाकिस्तान के कुछ प्रवासियों की नागरिकता के अधिकारों से संबंधित है ?
A. अनुच्छेद-7
B. अनुच्छेद-6
C. अनुच्छेद-4
D. अनुच्छेद-5

A. अनुच्छेद-7


23. Q इनमें से काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ?
A. क्यूप्रिक ऑक्साइड
B. फेरस ऑक्साइड
C. निकेल ऑक्साइड
D. कोबाल्ट ऑक्साइड

D. कोबाल्ट ऑक्साइड


24.Q 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के अनुच्छेद 243-H के अनुसार किर्स राज्य को विधानमंडल निम्न निधि से पंचायतों को सहायता अनुदान देने क प्रावधान कर सकता है ?
A. भारत की समेकित निधि
B. राष्ट्रपति की आकस्मिकता निधि
C. राज्यपाल की आकस्मिकता निधि
D. राज्य की संचित निधि

D. राज्य की संचित निधि


25.Q म्यांमार की आधिकारिक भाषा निम्न में से कौन है ?
A. हिंदी
B. जोड़खा
C. बर्मी
D. बंगाली

C. बर्मी

Bssc Gk Gs Practice Test – 2024

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है, यहाँ आपको Bssc Gk Gs 2023-24 का Online Practice Test Revision करने को मिल जाते है I

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024


1.Q किस शहर को भारत में “महलों का शहर (द सिटी ऑफ पैलेसेज)” के रूप में जाना जाता है ?
A. जयपुर
B. कोलकाता
C. लखनऊ
D. पटना

B. कोलकाता


2.Q भारत सरकार ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किस वर्ष में  किया था ?
A. 1986 
B. 1982
C. 1980
D. 1984

A. 1986 


3.Q संविधान के किस अनुच्छेद के तहत एक सरदारजी ‘कृपाण’ को धारण कर सकते हैं ?
A. अनुच्छेद 19
B.अनुच्छेद 25
C. अनुच्छेद 21
D. अनुच्छेद 26

B.अनुच्छेद 25


4.Q किस शहर को ‘द क्वीन ऑफ द अरेबियन सी’ के नाम से जानते है ?
A. विशाखापट्टनम
B. पोर्ट ब्लेयर
C. कोच्चि
D. मुम्बई

C. कोच्चि


5.Q रात्रि के समय आकाश में मौजूद सबसे चमकीला ग्रह है ?
A. बुध
B. बृहस्पति
C. शुक्र
D. शनि

C. शुक्र


6.Q ऊँचाई पर रहने वाले व्यक्तियों के ऊतकों एवं रक्त में ऑक्सीजन की कम सांद्रता का कारण  है ?
A. कम वायुमंडलीय दाब
B. उच्च वायुमंडलीय दाब
C. कम ताप एवं उच्च वायुमंडलीय
D. कम ताप

A. कम वायुमंडलीय दाब


7.Q निम्न में से कॉमनवेल्थ  का मुख्यालय कहाँ है ?
A. ऑस्ट्रेलिया
B. बर्मिंघम
C. लंदन
D. फ्रांस

C. लंदन


8.Q निम्न में से किसे  1815 में भारत का पहला सर्वेयर जनरल (Serveyor General) नियुक्त किया गया था ?
A. अबुल फजल
B. कॉलिन मैकेंजी
C. ओटोमन
D. बर्नियर

B. कॉलिन मैकेंजी


9.Q स्विट्जरलैंड देश की राजधानी निम्न में से कौन है ?
A. पेरिस
B. वियना
C. लंदन
D. बर्न

D. बर्न


10.Q STPP का पूर्ण रूप क्या होता है ?
A. सुपर थर्मल पावर प्लाण्ट
B. सुपर थर्मल पावर प्रोडक्शन
C. स्पेशल थर्मल पावर प्रोजेक्ट
D. सेमी थर्मल पावर प्रोजेक्ट

A. सुपर थर्मल पावर प्लाण्ट


11.Q इण्डियन एसोसिएशन की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
A. 1884
B. 1876 
C. 1875
D. 1867

B. 1876 


12.Q किस संविधान संशोधन अधिनियम ने सहकारी समितियों को संवैधानिक दर्जा तथा संरक्षण प्रदान किया ?
A. 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
B. 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
C. 74वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
D. 98वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

B. 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम


13.Q गाँधीवादी योजना को 1944 ई. में  किसने प्रतिपादित किया था ?
A. जय प्रकाश नारायण
B. श्रीमन्न नारायण अग्रवाल 
C. जॉन मथाई
D. कस्तूरी भाई लाल भाई

B. श्रीमन्न नारायण अग्रवाल 


14.Q सबसे पहले वुड ब्लॉक छपाई की तकनीक कहाँ विकसित हुई थी ?
A. जापान
B. चीन
C. मिस्र
D. भारत

B. चीन


15.Q आबूधाबी राजधानी निम्न में से किस देश की है ?
A. नीदरलैंड
B. संयुक्त अरब अमीरात
C. इटली
D. दक्षिण कोरिया

B. संयुक्त अरब अमीरात


16.Q भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार क्या था ?
A. महालनोबिस मॉडल
B. नेहरू मॉडल
C. हैरॉड-डोमर मॉडल
D. नौरोजी मॉडल

C. हैरॉड-डोमर मॉडल


17.Q ग्राम पंचायत को  संवैधानिक संस्था का दर्जा किस समिति के सिफारिश पर प्राप्त हुआ था ?
A. जी.वी.के. राव समिति
B. बलवंत राय मेहता समिति
C. सिंघवी समिति
D. सरकारिया आयोग

C. सिंघवी समिति


18.Q ब्रेल प्रणाली निम्न में से किस पर आधारित है ?
A. अक्षरों
B. संख्याओं
C. बिंदुओं
D. शब्दों

C. बिंदुओं


19.Q भारत की पहली इंजन रहित रेलगाड़ी का नाम था ?
A. वंदे मातरम एक्सप्रेस
B. वंदे भारत एक्सप्रेस
C. नमामि भारत एक्सप्रेस
D. न्यू इंडिया एक्सप्रेस

B. वंदे भारत एक्सप्रेस


20.Q निम्न में से विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
A. जकार्ता
B. वाशिगटन डी.सी.
C. मनीला
D. जेनेवा

D. जेनेवा


21.Q दीपा कर्माकर किस खेल से संबंधित है –
A. तैराकी
B. बैडमिंटन
C. एथलेटिक्स
D. जिम्नास्टिक

D. जिम्नास्टिक

B. सारनाथ

D. कार्य और ऊर्जा

B. यह एक अस्थिर मेमोरी है।

A. Pb

Youtube Channel

Bssc Gk Gs Practice Test 2024

1.Q हाइड्रोजन बम निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
A नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
B अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
C नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
D अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

D अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया


2.Q निम्न में कौन भोज्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है ?
A एगमार्क
B ISI मार्क
C हॉलमार्क
D बुलमार्क

A एगमार्क


3.Q निम्नलिखित में से मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए थे ?
A सूरत
B मद्रास
C कलकत्ता
D मुंबई

A सूरत


4.Q निम्न में से भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?
A रिजर्व बैंक
B शहरी सहकारी बैंक
C बैंक ऑफ इण्डिया
D वित्त आयोग

A रिजर्व बैंक


5.Q निम्नलिखित में से सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?
A समुद्री सतह पर भूकम्प
B चक्रवात
C ज्वालामुखी
D चन्द्रमा का आकर्षण

A समुद्री सतह पर भूकम्प

Q निम्न में से नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
A नियंत्रक
B मंदक
C परिरक्षक
D शीतलक

B मंदक


9.Q निम्न में से किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है ?
A बाजार का आकर
B पूंजी निर्माण
C प्राकृतिक संसाधन
D उपर्युक्त में सभी

D उपर्युक्त में सभी


10.Q निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसके अन्तर्गत आता है ?
A सेवा क्षेत्र
B कृषि क्षेत्र
C औद्योगिक
D उपर्युक्त में से कोई नहीं

B कृषि क्षेत्र


11.Q निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग किया जाता है ?
A ग्रेफाइट
B जर्मेनियम
C सोना
D चांदी

B जर्मेनियम


12.Q डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A जेनेवा
B यूरुग्वे
C दोहा
D न्यूयॉर्क

A जेनेवा


13.Q निम्न में से मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
A योजना आयोग
B व्यापारिक बैंक
C भारतीय रिजर्व बैंक
D वित्त आयोग

C भारतीय रिजर्व बैंक


14.Q निम्नलिखित में से भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
A व्यास
B रावी
C झेलम
D सतलज

D सतलज


15.Q निम्न में से गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर निर्मित है ?
A कृष्णा
B नर्मदा
C तापी
D चम्बल

D चम्बल


16.Q निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्त्तव्य शामिल हैं ?
A अनुच्छेद 50 ख
B अनुच्छेद 51 क
C अनुच्छेद 51 ख
D अनुच्छेद 50 क

B अनुच्छेद 51 क


17.Q निम्न में से दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था ?
A राबर्ट टोर सेल
B एडवर्ड लुटियन्स
C हर्बर्ट बेकर्सd
D ऐन्टोनिन रेमंड

B एडवर्ड लुटियन्स


18.Q निम्नलिखित में से महाभारत के लेखक कौन है ?
A वेद व्यास
B महर्षि वाल्मीकि
C विष्णु शर्मा
D इनमें से कोई नहीं

A वेद व्यास


19.Q निम्न में से ‘द गुड अर्थ’ किसने लिखा है ?
A ओ नील
B पर्ल एस. बक
C चार्ल्स डिकिन
D हेमिंग्वे

B पर्ल एस. बक


20.Q पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
A परावर्तन
B अपवर्तन
C विवर्तन
D उपर्युक्त में से कोई नहीं

B अपवर्तन


21.Q भारती वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय निम्नलिखित कहाँ स्थित है ?
A दार्जिलिंग
B कोलकाता
C लखनऊ
D राजस्थान

B कोलकाता


22.Q यह किसने कहा है कि ,राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु हैं ?
A मोतीलाल नेहरू
B व्योमेश चन्द्र बनर्जी
C अरविंद घोष
D महात्मा गांधी

C अरविंद घोष


23.Q निम्न में से कौन पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन के लए उत्तरादायी है –
A राज्य निर्वाचन आयोग
B केन्द्रीय संसद
C राज्य विधान सभा
D केन्द्रीय निर्वाचन आयोग

A राज्य निर्वाचन आयोग


24.Q निम्नलिखित में से गांधीजी ने किस समझौते के अनुसार सविनय अवज्ञा आंदोलन को वापस ले लिया और दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए सहमत हुए ?
A अगस्त प्रस्ताव
B पूना पैक्ट
C नेहरू रिपोर्ट
D गांधी इरविन समझौता

D गांधी इरविन समझौता


25.Q भारत की कौन सी संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया ?
A 44 वें
B 42 वें
C 43 वें
D 41 वें

B 42 वें

Bssc Gk Gs Practice Test – 13

1.Q निम्नलिखित में से भारतीय रेगिस्तान की एकमात्र बड़ी नदी कौन है ?
(A) बनास नदी
(B) बेतवा नदी
(C) कोसी नदी
(D) लूनी नदी

(D) लूनी नदी


2.Q ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
(A) 1999
(B) 1995
(C) 1992
(D) 1990

(B) 1995


3.Q भारत में कौन-सी बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था ?
(A) सारनाथ
(B) बराबर गुफाएँ
(C) कुशीनगर
(D) बोध गया

(A) सारनाथ


4.Q सरकार द्वारा किसे संघर्ष करने के लिए अंत्योदय अन्न योजना (AAY) शुरू किया गया था ?
(A) पर्यावरणीय दुर्दशा
(B) बेरोजगारी
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) गरीबी

(D) गरीबी


5.Q भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मानव तस्करी और जबरन श्रम के निषेध से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 23
(B) अनुच्छेद 26
(C) अनुच्छेद 28
(D) अनुच्छेद 21

(A) अनुच्छेद 23


6.Q 1846 ई ० में ब्रिटिश साम्राज्य और किसके बीच लाहौर की संधि पर हस्ताक्षर दिये गये थे ?
(A) महाराजा खड़क सिंह
(B) महाराजा दलीप सिंह
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) महारानी चाँद कौर

(B) महाराजा दलीप सिंह


7.Q निम्न में से किस नदी पर हीराकुड बाँध का निर्माण हुआ है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच जल वितरण को लेकर विवाद के कारण चर्चाओं में था ?
(A) शंख
(B) इन्द्रावती
(C) दामोदर
(D) महानदी

(D) महानदी


8.Q  किसने महात्मा गाँधी को महिलाओं को नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सहमत किया था ?
(A) आशालता सेन
(B) अंबाबाई
(C) एनी बेसेंट
(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय

(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय


9.Q उर्दू भाषा को 2017 में इनमें से किस राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना


10.Q भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया हैं ?
(A)  रूस
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

(A)  रूस


11.Q भारत के संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों
की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 108
(B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 105

(A) अनुच्छेद 108


12.Q इनमें से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन
मालवीय ने किया था ?
(A) पंजाब विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(D) संबलपुर विश्वविद्यालय

(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय


13.Q निम्नलिखित में से  सिंकदर लोदी ने किस वर्ष आगरा शहर की स्थापना किया था ?
(A) 1506
(B) 1504
(C) 1508
(D) 1499

(B) 1504


14.Q निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने 1856 ई० में, यह फैसला किया कि बहादुरशाह जफर अंतिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किसी भी वंशज को बादशाह के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी—उन्हें केवल राजकुमारों के रूप में मान्यता दी जाएगी ?
(A) कैनिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C)  मुनरो
(D) हेस्टिंग्स

(A) कैनिंग


15.Q निम्न में से किस नाम से लघु हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित घाटियों
को जाना जाता है ?
(A) बेट
(B) दून
(C) मार्ग
(D) तराई

(B) दून


16.Q AgNO3 को अत्यधिक गर्म करने पर प्राप्त ठोस उत्पाद को किया कहा जाता है ?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर नाइट्राइट
(C) सिल्वर ऑक्साइड
(D) सिल्वर धातु

(D) सिल्वर धातु


17.Q अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन निम्न में से किसमें मौजूद हैं ?
(A) Fe2+
(B) Ti3+
(C) V3+
(D) mg2+

(A) Fe2+


18.Q इनमें से कौन-सा मौलिक अधिकार देश में ‘आपातकाल’ घोषित होने पर भी निलंबित नहीं किए जा सकते हैं ?
(A) अनुच्छेद 19 और 20
(B) अनुच्छेद 22 और 23
(C) अनुच्छेद 20 और 21
(D) अनुच्छेद 21 और 22

(C) अनुच्छेद 20 और 21


19.Q 1913 ई० में, दादा साहेब फाल्के द्वारा निर्देशित फिल्म, ‘राजा हरिश्चन्द्र’ को निम्न में से किस देश की पहली फुल लेंथ फिल्म माना गया है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश

(B) भारत


20.Q इनमें से कौन-सी, नदी की लंबाई का सही क्रम है ?
(A) गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा
(B) गोदावरी, गंगा, कृष्णा, यमुना
(C) गोदावरी, कृष्णा, गंगा, यमुना
(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना

(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना


21.Q राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2007
(D) 2005

(C) 2007


22.Q अर्थशास्त्र में, CRR का अर्थ होता है ।
(A) Capital Reserve Ratio
(B) Cash Rationing Reserve
(C) Cash Rate Ratio
(D) Cash Reserve Ratio

(D) Cash Reserve Ratio


23.Q इनमें से कौन-सा एक अखिल भारतीय सेवा का भाग नहीं है ?
(A) भारतीय पुलिस सेवा
(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा
(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(D) भारतीय वन सेवा

(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा


24.Q निम्न में से ‘मानसून’ के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
(A) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(C) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(D) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।

(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।


25.Q. इनमें से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य है ?
(A) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा  हिंसा को उजागर करना।
(B) सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डालना तथा हिंसा से दूर रहना।
(C) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा को स्वीकार करना।
(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।

(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।


26.Q निम्न में से भारत में पहला सीमेंट संयंत्र किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
(A) 1904
(B) 2014
(C) 2004
(D) 1974

(A) 1904


27.Q द्रव्यमान और भार के बारे में निम्न में से कौन-सा कथा सही है ?
(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।
(B) दोनों अदिश राशियां हैं।
(C) दोनों सदिश राशियां हैं।
(D) द्रव्यमान एक सदिश राशि है तथा भार एक अदिश राशि है।

(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।


28.Q वैसे बच्चे , जिनकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। बच्चे के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है ?
(A) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता के अधिकार
(D) समता के अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार


29.Q निम्न में से किसका विकास भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
(A) कृषि
(B) इमारतों
(C) वास्तुकला
(D) नदियों

(A) कृषि


30.Q निम्नलिखित में से परावर्तन के नियम किस दर्पण के लिए सही हैं ?
(i) अवतल दर्पण
(ii) उत्तल दर्पण
(iii) समतल दर्पण
(A) केवल (iii) तथा  (i)
(B)  केवल (i) तथा (ii)
(C)  केवल (ii) तथा (iii)
(D)  (i), (ii) तथा (iii)

(D)  (i), (ii) तथा (iii)


31.Q निम्नलिखित मैं से, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात (लगभग) कितनी है ?
(A) प्रति 1000 पुरुषों पर 640 महिलाएँ
(B) प्रति 1000 पुरुषों पर 740 महिलाएँ
(C) प्रति 1000 पुरुषों पर 840 महिलाएँ
(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

Bssc Gk Gs Practice Test – 12

1.Q निम्न में से 1939 में सुभाष चंद्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वी.बी. पटेल
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(C) पट्टाभि सीतारमैय्या


2. Q राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) 18
(B) 14
(C) 16
(D) 12

(B) 14. Note: – भारतीय संविधान के प्रावधानों के अधीन राष्ट्रपति द्वारा राज्य समा के लिए 12 तथा लोक सभा के लिए एंग्लो-इंडियन समुदाय के 2 व्यक्तियों को नामित किया जाता है।


3.Q आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है-
(A) निऑन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)   नाइट्रोजन 

(C) कार्बन डाइऑक्साइड


4. Q हमारे राष्ट्रीय चिह्न के नीचे आदर्श वाक्य क्या है ?
(A) सत्य शिवम् सुन्दरम्
(B) सत्यं शिवम्
(C) जय हिन्द
(D) सत्यमेव जयते

(D) सत्यमेव जयते


5.Q  नौटंकी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश


6. Q हरि प्रसाद चौरसिया किस वाद्य के वादन के लिए विख्यात हैं ?
(A) तबला
(B) शहनाई
(C) बांसुरी
(D) सरोद

(C) बांसुरी


7.Q निम्नलिखित में से कौन-सी मछली है ?
(A) स्टार-फिश
(B) डॉग-फिश
(C) कटल-फिश
(D) सिल्वर-फिश

(B) डॉग-फिश


8. Q मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है-
(A) रोडॉप्सिन
(B) आईडप्सिन
(C) मेलैनिन
(D) ऐन्थोसाइनिन

(C) मेलैनिन


9. Q आरंभिक वैदिक काल में वर्ण-व्यवस्था आधारित थी-
(A) जन्म पर
(B) व्यवसाय पर
(C) प्रतिभा पर
(D) शिक्षा पर

(B) व्यवसाय पर


10.Q  कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है-
(A) ऑर्गन
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) हीलियम

(C) रेडॉन


11.Q  जब एक चींटी काटती है, तो किस अम्ल का रिसाव होता है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(A) फॉर्मिक अम्ल


12. Q लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है ?
(A) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो
(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो
(C) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो
(D) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो

(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो


13. Q ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है-
(A) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का
(C) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
(D) केवल प्रकाश के अपवर्तन का

(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का


14.Q  मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है ?
(A) छह साल
(B) पांच साल या 60 साल की उम्र
(C) पांच साल
(D) छह साल या 65 साल की उम्र

(D) छह साल या 65 साल की उम्र


15. Q बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(B) गयासुदीन द्वारा
(C) इल्तुतमिश द्वारा
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा

(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा


16.Q  सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मिट्टी के पात्र
(B) चट्टान कटौती की वास्तुकला
(C) बंदरगाह
(D) कपास की खेती

(A) मिट्टी के पात्र


17. Q भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) गौतम
(C) महावीर
(D) अशोक

(C) महावीर


18.Q इनमें से कौन-सा जाति उद्भवन (जब मौजूदा जातियों से नई जातियाँ विकसित होती हैं। में योगदान नहीं करता है ?
(A) विभिन्नता
(B) अपसारी विकास
(C) भौगोलिक पार्थक्य
(D) अनुवांशिक प्रवाह

(B) अपसारी विकास


19.Q इनमें से कौन-सा पौधा अपने मूल ग्रंथियों में पाए जाने वाले राइजोबिया जीवाणु के साथ परस्पर सहजीवी संबंध के कारण वायुमंडलीय नाइ‌ट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं करता है ?
(A) मूँगफली
(B) गूलर
(C) मसूर
(D) काबुली चने

(B) गूलर


20.Q वर्तमान भारत में इनमें से कौन-सा पुरातात्विक स्थल  स्थित नहीं है ?
(A)  चिराँद
(B) महागढा
(C) मेहरगढ़
(D)  हल्लूर

(C) मेहरगढ़


21.Q निम्न में से कौन-सा कायांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है ?
(A) क्वार्टजाइट
(B) शीस्ट
(C) नाइस
(D) ग्रेनाइट

(D) ग्रेनाइट


22.Q भारत में, केंद्र सरकार की दूसरी जनसंख्या नीति, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
(A) 2002
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2000

(D) 2000


23.Q सुकन्या समृ‌द्धि योजना खाता बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा बालिका के किस वर्ष की आयु होने से पहले कभी भी खोला जा सकता है ?
(A) 18 वर्ष की आयु
(B) 14 वर्ष की आयु
(C) 10 वर्ष की आयु
(D) 16 वर्ष की आयु

(C) 10 वर्ष की आयु


24.Q भारत में निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद-55
(B) अनुच्छेद-163
(C) अनुच्छेद-161
(D) अनुच्छेद-145

(C) अनुच्छेद-161


25.Q सबसे प्राचीन वेद निम्न में से कौन है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद

(A) ऋग्वेद


26.Q  निम्न में से पौधों में श्वसन के संबंध में कौन सा कथन असत्य है –
(A) पौधे रंध्रों द्वारा गैसों का विनिमय करते हैं।
(B) विसरण द्वारा ऑक्सीजन और CO₂ का विनिमय होता है।
(C) बड़े अंतरकोशिकीय स्थानों के कारण कोशिकाएँ वायु के संपर्क में
होती है
(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित
हो जाती है।

(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित हो जाती है।


27.Q  विज्ञान की वह शाखा क्या कहलाता है ,जिसका उद्देश्य मानव जनसंख्या की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार करना है ।
(A) जैव प्रौद्योगिकी
(B) जेनेटिक्स
(C) एपिजेनेटिक्स
(D) यूजेनिक्स

(D) यूजेनिक्स


28.Q  कंप्यूटर पर पृष्ठभूमि में चलने वाला प्रोग्राम,  और आपकी ब्राउजिंग आदतों की जानकारी आपके कंप्यूटर पर प्रोग्राम इंस्टाल करने वाली कंपनी को भेजता रहता है’ उसे निम्न में से किस रूप में जाना जाता है ?
(A) स्पाईवेयर
(B) मालवेयर
(C) ग्रेवेयर
(D) एडवेयर

(A) स्पाईवेयर

Bssc Gk Gs Practice Test – 11

1. Q कौन-सा युग्म निम्नलिखित में से  सही सुमेलित नहीं है ?
(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन
(B) डक – क्रिकेट
(C) फ्री थ्रो –  वालीबॉल
(D)  ड्यूस – टेनिस

(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन


2.Q जो पार्टी लोक सभा चुनावों में / चार राज्यों के विधान-सभा चुनावों में  कुल वोटों में से कम-से-कम प्रतिशत वोट हासिल करती है, और लोक सभा में कम-से-कम ( चार सीटें जीतती है), उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिया जाता है।
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 6

(D) 6


3. Q 8वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A)  एल० के० आडवाणी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

(D) पी० वी० नरसिम्हा राव


4.Q इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे,  जिसकी  मई 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) कतर
(D) इराक

(B) ईरान


5.Q प्रसिद्ध नौचंदी मेला वर्ष में एक बार किस राज्य में मनाया जाता हैं ?
(A)  उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C)  केरल
(D) तमिलनाडु

(A)  उत्तर प्रदेश


6. Q हाल ही में किसने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नरेंद्र मोदी


7.Q फुटबॉल क्लब मोहन बागान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1892
(B) 1878
(C) 1873
(D) 1889

(D) 1889


8.Q सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
(A)  उत्तराखंड
(B)  बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश


9.Q  एक ही तत्व या विभिन्न तत्वों के परमाणु मिलकर  किसका निर्माण
करते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B)  अणु
(C) आयन
(D) प्रोटॉन

(B)  अणु


10. Q भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष


11.Q डिजिटल इंडिया योजना का शुभारंभ निम्न में से किस वर्ष में किया गया ?
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2019
(D) 2015

(D) 2015


12.Q  ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ मूल रूप  से किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) अरबी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) फारसी

(D) फारसी


13.Q निम्न में से स्वच्छ भारत मिशन को किस वर्ष तक स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2015
(B) 2 अक्टूबर, 2017
(C) 2 अक्टूबर, 2018
(D) 2 अक्टूबर , 2019

(D) 2 अक्टूबर , 2019


14.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


15.Q हाल ही में किस बैंक ने भारत का पहला ‘वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले’ लॉन्च किया है ?
(A)  AXIS बैंक
(B) ICICI बैंक
(C)  HDFC बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)  HDFC बैंक


16.Q  पृथ्वी की महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप पाये जाते है I
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) मैग्नीशियम और निकिल
(C) सिलिका और एल्युमिना
(D) लोहा और एल्युमिना

(A) सिलिका और मैग्नीशियम


17.Q  इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


18.Q अल्लूरी सीता राम राजू भारत के निम्न में से किस राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे ?
(A)  बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C)  गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश


19.Q अम्मान निम्न में से कौन-सी देश की राजधानी है ?
(A) मकाऊ
(B) जॉर्डन
(C) कतर
(D) ओमान

(B) जॉर्डन


20.Q 1911 में, किंग जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए एक दरबार का आयोजन किया गया। यहीं पर भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने के निर्णय की घोषणा भी की गई I निम्न में से वह कौन-सा  स्थान है ?
(A) कानपुर
(B) कलकत्ता
(C)  दिल्ली
(D) मैसूर

(C)  दिल्ली


21.Q किस वर्ष में जनरल डायर  मार्शल लॉ के दौरान कमान संभाली थी ?
(A) 1919
(B) 1945
(C) 1929
(D) 1819

(A) 1919


22.Q निम्न में से हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) रैबीज का विषाणु
(C) वरोआ का विषाणु
(D) तीव्र विषाणु

(B) रैबीज का विषाणु


23.Q निम्न में से ‘मानव अंतरिक्ष उडान का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 10 अप्रैल
(B) 8 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल

(D) 12 अप्रैल


24. Q वायुमंडल के उच्च स्तरों पर स्थित ओजोन निम्न में से किस अणु पर कार्यरत UV विकिरण का एक उत्पाद होती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)  ऑक्सीजन

(D)  ऑक्सीजन


25.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


26.Q किस राज्य/केंद्र-शासित सरकार ने सभी अधिकारियों के लिए ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ अनिवार्य किये है ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) महाराष्ट्र

(C) जम्मू-कश्मीर


27.Q  इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय


28.Q काकरापार सिंचाई परियोजना स्थित है –
(A) गोदावरी
(B) तापी
(C) कृष्णा
(D)भागीरथी

(B) तापी


29.Q भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह आर्यभट्ट अंतरिक्ष में किस वर्ष  प्रक्षेपित किया गया था ?
(A) 1975 ई
(B) 1945 ई
(C) 1925 ई
(D) 1990 ई

(A) 1975 ई


30. Q लोक सभा की बैठक बुलाने के लिए सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी होती हैं ?
(A) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/2
(B) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/4
(C) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/5
(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10

(D) सदन के सदस्यों की कुल संख्या की 1/10


Bssc Gk Gs Practice Test – 10

1.Q  पृथ्वी की महासागरीय ऊपरी परत (क्रस्ट) में मुख्य रूप पाये जाते है I
(A) सिलिका और मैग्नीशियम
(B) मैग्नीशियम और निकिल
(C) सिलिका और एल्युमिना
(D) लोहा और एल्युमिना

(A) सिलिका और मैग्नीशियम


2.Q रक्त का निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रतिरक्षा को बढ़ावा देता है, और कीटाणुओं से लड़ने में शरीर की मदद करता है ?
(A) रक्त प्लेटलेट्स
(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(C) रक्त प्लाज्मा
(D) लाल रक्त कणिकाएँ

(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ


3.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


4.Q निम्नलिखित में से कौन-सा  जीव दो टुकड़ों में कट जाने के बाद भी फिर से बढ़ जाता है ?
(A) केंचुआ
(B) मेढ़क
(C) छिपकली
(D)  तिलचट्टा (कॉक्रोच)

(A) केंचुआ


5.Q  एक ही तत्व या विभिन्न तत्वों के परमाणु मिलकर  किसका निर्माण
करते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B)  अणु
(C) आयन
(D) प्रोटॉन

(B)  अणु


6.Q 2011 की भाषा जनगणना के अनुसार, भारत में बोलने वालों की कुल संख्या के मामले में तेलुगू भाषा का क्या   स्थान है ?
(A) 6ठा
(B) 3रा
(C) 4था
(D) 5वाँ

(C) 4था


7.Q ‘बिहार का शोक’ के रूप में जानी जाने वाली नदी,  निरंतर मार्ग बदलते के कारण व्यापक विनाश का कारण बनती है I निम्न में वह कौन सी नदी है ?
(A) कोसी
(B) ब्राह्मणी
(C) सुवर्णरेखा
(D) इंद्रावती

(A) कोसी


8.Q  भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ कौन-सी वर्ष शुरू किया गया था ?
(A) 2020
(B) 2021
(C) 2022
(D)  2019

(C) 2022


9.Q  इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


10. Q हाल ही में निम्नलिखित में से किस भारतीय हस्ती को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का ‘गोल्डन वीजा प्रदान किया गया है ?
(A) आनंद कुमार
(B) शशि थरूर
(C) रतन टाटा
(D) शाहरुख खान

(A) आनंद कुमार


11.Q  विटामिन K  की कमी के कारण निम्न में से किया होता है ?
(A)  रक्त के थक्के जमने की विफलता
(B) तंत्रिकाशोथ
(C)  डिंब की अपरिपक्वता
(D) गर्भाशय में ब्लास्टोसिस्ट का बनन

(A)  रक्त के थक्के जमने की विफलता


12.Q इनमें से कौन-सा जीवित जीवाश्म वृक्ष का उदाहरण है ?
(A) सिल्वर ओक
(B)  जिन्कगो बिलोबा
(C) फ्यूनेरिया
(D) ड्रायोप्टेरिस

(B)  जिन्कगो बिलोबा


13.Q अल्लूरी सीता राम राजू भारत के निम्न में से किस राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे ?
(A)  बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C)  गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश


14.Q भारत में ग्रिड समता अवरोध को तोड़ने वाली पहली सौर परियोजना का नाम निम्न में से कौन-सा है ?
(A) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर
(B) भड़ला सोलर पार्क
(C) चारणका सोलर पार्क
(D) कुर्नूल अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क

(A) रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर


15. Q भारत में बाल विवाह निषेध अधिनियम कब पारित किया गया था ?
(A) 1993
(B) 1929
(C) 1935
(D) 1933

(B) 1929


16.Q 1911 में, किंग जॉर्ज पंचम के राज्याभिषेक का जश्न मनाने के लिए एक दरबार का आयोजन किया गया। यहीं पर भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित करने के निर्णय की घोषणा भी की गई I निम्न में से वह कौन-सा  स्थान है ?
(A) कानपुर
(B) कलकत्ता
(C)  दिल्ली
(D) मैसूर

(C)  दिल्ली


17.Q विद्रोह प्रभावित क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए SAHAY योजना भारत के किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) असम
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा

(B) झारखंड


18. Q निम्न में से हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) रैबीज का विषाणु
(C) वरोआ का विषाणु
(D) तीव्र विषाणु

(B) रैबीज का विषाणु


19.Q भारत के संविधान में कहा गया है कि ‘कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए तब तक योग्य नहीं होगा, जब तक कि वह …… वर्ष की उम्र पूरी नहीं करता हो।
(A) 25 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 45 वर्ष

(C) 35 वर्ष


20.Q  भगत सिंह और बी०के० दत्त ने कौन सी वर्ष केंद्रीय विधान सभा में बम फेंका था ?
(A) 1929
(B) 1931
(C) 1930
(D) 1928

(A) 1929


21.Q  वायुमंडल के उच्च स्तरों पर स्थित ओजोन निम्न में से किस अणु पर कार्यरत UV विकिरण का एक उत्पाद होती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)  ऑक्सीजन

(D)  ऑक्सीजन

22.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


23.Q किस राज्य/केंद्र-शासित सरकार ने सभी अधिकारियों के लिए ‘डिजिटल हस्ताक्षर’ अनिवार्य किये है ?
(A) दिल्ली
(B) हरियाणा
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) महाराष्ट्र

(C) जम्मू-कश्मीर


24.Q  निम्न में से कौन सा विषाणुजनित  रोग है ?
(A) सिफलिस
(B) बेरीबेरी
(C) सुत्रा रोग
(D) खसरा

(D) खसरा


25.Q हाल ही में किसने विश्व की सबसे बड़ी ‘सहकारी अनाज भंडारण योजना’ के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नरेंद्र मोदी


26. Q  निम्न में से वायवीय श्वसन  क्या है ?
(A) ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन
(B) आणविक ऑक्सीजन के बिना श्वसन
(C) गलफड़ों के माध्यम से श्वसन
(D) त्वचा के माध्यम से श्वसन

(A) ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन


27. Q निम्न में से एथेनॉल के एथेनोइक अम्ल में परिवर्तन को किसके द्वारा उत्प्रेरित किया जाता है ?
(A) क्षारीय KMnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7
(B)  क्षारीय K2MnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7
(C) अम्लीकृत K2CrO4 और क्षारीय KMnO4
(D) अम्लीकृत K2CrO4 और क्षारीय KMnO4

(A) क्षारीय KMnO4 और अम्लीकृत K2Cr2O7


28. Q समस्थानिक ऐसे परमाणु होते हैं जिसके गुण होते हैं-
(A) परमाणु क्रमांक समान होता है परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।
(B)  परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान समान होता है।
(C) परमाणु क्रमांक और परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।
(D) परमाणु द्रव्यमान समान होता है परंतु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है।

(A) परमाणु क्रमांक समान होता है परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होता है।


29.Q इनमें से कौन से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के उपयोग नहीं हैं ?
(i) इसका उपयोग साबुन और डिटर्जेंट बनाने में किया जाता है।
(ii) इसका उपयोग कागज के विनिर्माण में किया जाता है।
(iii) इसका उपयोग जल की स्थाई कठोरता को दूर करने के लिए किया
जाता है।
(A) केवल (iii)
(B) केवल (i)
(C) (ii) और (iii) दोनों
(D) केवल (ii)

(A) केवल (iii)


30. Q  इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय

Bssc gk gs practice test – 9

1.Q निम्नलिखित में से भारत में, शीत ऋतु के दौरान वायु के जेट प्रवाह की ऊँचाई क्या हो जाती है ?
(A) 9-13 km
(B) 9-17 km
(C) 9-15 km
(D) 9-16 km

(A) 9-13 km

2.Q भारत ने अपनी पहली हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल संचालित बस निम्न में से कहाँ लॉन्च किया है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मुंबई
(C) चेत्रई
(D) दिल्ली

(D) दिल्ली


3.Q  अधिकांश कशेरुकी समूहों में, रक्त का दोहरा परिसंचरण होता है। इन समूहों में से एक अपवाद है। नीचे दिए गए विकल्पों में से उस समूह की पहचान कीजिए।
(A)  मत्स्य वर्ग
(B) सरीसृप वर्ग
(C)  उभयचर वर्ग
(D)  पक्षी वर्ग

(A)  मत्स्य वर्ग


4. Q  अक्रिय गैसों के  हिमांक और क्वथनांक में अंतर होता है-
(A) क्वथनांक एवं हिमांक का पता नहीं लगा सकते
(B) बहुत अधिक
(C) कोई अंतर नहीं होता
(D) बहुत कम

(D) बहुत कम


5.Q  निम्न में से किस कवि ने कविताओं की किताब ‘मधुशाला’ लिखी है ?
(A) मुंशी प्रेमचन्द
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(B) हरिवंश राय बच्चन


6.Q इनमें से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण्य पार्क है ?
(A)  गिर वन, गुजरात
(B)  मयूरभंज अभ्यारण्य, ओडिशा
(C) नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ अभ्यारण्य, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश
(D) कतरनियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य, उत्तर प्रदेश

(C) नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ अभ्यारण्य, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश


7.Q वेणुवन विहार बौद्ध मठ किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A)  मेघालय
(B)  नागालैंड
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा

(D) त्रिपुरा


8.Q निम्न में से कौन-सा क्रांतिकारी संगठन ‘नौजवान भारत सभा’ के संस्थापकों में से एक थे, जिसकी स्थापना वर्ष 1926 में हुई थी ?
(A)  भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) लाला हरदयाल

(A)  भगत सिंह


9. Q यदि किसी व्यक्ति को दूर की वस्तुएँ स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती हैं, तो उसे कौन-सा दृष्टि दोष है तथा इन्हें किस प्रकार से ठीक किया जा सकता है ?
(A) दूर दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग
(B) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग
(C) दूर दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग
(D) निकट दृष्टि दोष, उत्तल लेंस का उपयोग

(B) निकट दृष्टि दोष, अवतल लेंस का उपयोग


10. Q कौन-सा युग्म निम्नलिखित में से  सही सुमेलित नहीं है ?
(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन
(B) डक – क्रिकेट
(C) फ्री थ्रो –  वालीबॉल
(D)  ड्यूस – टेनिस

(A) ब्लू लाइन – बैडमिंटन


11.Q जो पार्टी लोक सभा चुनावों में / चार राज्यों के विधान-सभा चुनावों में  कुल वोटों में से कम-से-कम प्रतिशत वोट हासिल करती है, और लोक सभा में कम-से-कम ( चार सीटें जीतती है), उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिया जाता है।
(A) 4
(B) 2
(C) 5
(D) 6

(D) 6


12. Q 8वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A)  एल० के० आडवाणी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) मनमोहन सिंह
(D) पी० वी० नरसिम्हा राव

(D) पी० वी० नरसिम्हा राव


13.Q इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे,  जिसकी  मई 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) कतर
(D) इराक

(B) ईरान


14.Q प्रसिद्ध नौचंदी मेला वर्ष में एक बार किस राज्य में मनाया जाता हैं ?
(A)  उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C)  केरल
(D) तमिलनाडु

(A)  उत्तर प्रदेश


15. Q निम्न में से कौन अकार्बनिक ग्रेफाइट  है ?
(A) BF3
(B) BN
(C) B2H6
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(B) BN (बोरोन नाइट्राइट)


16.Q फुटबॉल क्लब मोहन बागान की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1892
(B) 1878
(C) 1873
(D) 1889

(D) 1889


17.Q सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
(A)  उत्तराखंड
(B)  बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश


18.Q भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ?
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष


19.Q डिजिटल इंडिया योजना का शुभारंभ निम्न में से किस वर्ष में किया गया ?
(A) 2014
(B) 2010
(C) 2019
(D) 2015

(D) 2015


20.Q ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ मूल रूप  से किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) अरबी
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) फारसी

(D) फारसी


21.Q निम्न में से स्वच्छ भारत मिशन को किस वर्ष तक स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था ?
(A) 2 अक्टूबर, 2015
(B) 2 अक्टूबर, 2017
(C) 2 अक्टूबर, 2018
(D) 2 अक्टूबर , 2019

(D) 2 अक्टूबर , 2019


22.Q इनमें से किस अभिक्रिया में अघुलनशील लवण बनते हैं ?
(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) ऑक्सीकरण
(C) अपचयन
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(A)  अवक्षेपण अभिक्रिया


23.Q हाल ही में किस बैंक ने भारत का पहला ‘वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले’ लॉन्च किया है ?
(A)  AXIS बैंक
(B) ICICI बैंक
(C)  HDFC बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(C)  HDFC बैंक


24.Q इनमें से कौन-सा गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A)  घाघरा
(B) भीमा
(C) रामगंगा
(D) यमुना

(B) भीमा


25.Q अम्मान निम्न में से कौन-सी देश की राजधानी है ?
(A) मकाऊ
(B) जॉर्डन
(C) कतर
(D) ओमान

(B) जॉर्डन


26.Q किस वर्ष में जनरल डायर  मार्शल लॉ के दौरान कमान संभाली थी ?
(A) 1919
(B) 1945
(C) 1929
(D)  1819

(A) 1919


27.Q निम्न में से ‘मानव अंतरिक्ष उडान का अंतरराष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 10 अप्रैल
(B) 8 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 12 अप्रैल

(D) 12 अप्रैल


28.Q निम्न में से किस वर्ष में जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त किया गया ?
(A) 2022
(B) 2019
(C) 2020
(D)2021

(B) 2019


29.Q इनमें से रूस के किस शासक को मुक्तिदाता जार’ कहा जाता है ?
(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय
(B) जार एलेक्जेण्डर प्रथम
(C)  जार निकोलस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

(A) जार एलेक्जेण्डर द्वितीय


30.Q राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 19 मई
(B) 20 मई
(C) 21 मई
(D) 22 मई

(C) 21 मई