Latest Current Affairs 2024
Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ , Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQS, आपको मिल जाते हैं।
1.Q हाल ही में, क्रिस्ट्रुन फ्रॉस्टाडॉटिर कौन-सा देश की प्रधानमंत्री बनी हैं ?
A. नीदरलैंड
B. आइसलैंड
C. पोलैंड
D. आयरलैंड
B. आइसलैंड
2.Q हाल ही में, रक्षा मंत्रालय ने 100 K-9 वज्र-T स्व-चालित ट्रैक्ड आर्टिलरी गन
खरीदने के लिए कौन-सी कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये है ?
A. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
B. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
C. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
D. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T)
D. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T)
3.Q हाल ही में, 150 गंतव्यों को जोड़ने वाला देश का पहला हवाई अड्डा कौन बन गया है ?
A. नई दिल्ली
B. पुणे
C. बेंगलुरू
D. इनमें से कोई नहीं
A. नई दिल्ली
4.Q हाल ही में, एशिया पैसिफिक वैस्कुलर सोसाइटी (APVS) ने किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है ?
A. मारिया कोरिना
B. डॉ विशाखा त्रिपाठी
C. पुनीता अरोड़ा
D. इनमें से कोई नहीं
B. डॉ विशाखा त्रिपाठी
5.Q हाल ही में संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद (IJC) के अध्यक्ष के रूप
में कौन नियुक्त हुए है ?
A. जस्टिस मदन बी लोकुर
B. जस्टिस शरद बोबडे
C. जस्टिस अनूप मिश्रा
D. इनमें से कोई नहीं
A. जस्टिस मदन बी लोकुर
6.Q हाल ही में, मध्य प्रदेश में कहाँ से दो गिर शेरों को लाया गया है ?
A. राजस्थान
B. गुजरात
C. उत्तर प्रदेश
D. छत्तासगढ़
B. गुजरात
7.Q हाल ही में कौन-सा राज्य की विधानसभा ने राज्य में जेल प्रणाली सुधार के लिए एक विधेयक पारित किया है ?
A. केरल
B. महाराष्ट्र
C. उत्तर प्रदेश
D. मध्य प्रदेश
B. महाराष्ट्र
8.Q हाल ही में इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (ITIA) द्वारा रूस के किस टेनिस खिलाड़ी को डोपिंग के लिए दो वर्ष का प्रतिबंध लगाया है ?
A. आंद्रे रुब्लेव
B. डेनियल सावेलव
C. असलान करात्सेव
D. कारेन खाचानोव
B. डेनियल सावेलव
9.Q किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की है ?
A. नई दिल्ली
B. केरल
C. गुजरात
D. ओडिशा
A. नई दिल्ली
10.Q हाल ही में श्याम बेनेगल, जिनका निधन हो गया। किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
A. शास्त्रीय गायक
B. फिल्म निर्माता
C. एथलीट
D. इनमें से कोई नहीं
B. फिल्म निर्माता