Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQs मिल जाते हैं।
1 January Current Affairs 2025
1.Q हाल ही में, नई दिल्ली सरकार ने पुजारी-ग्रंथी योजना के अंतर्गत पुजारियों को प्रत्येक माह कितने रुपये दिए जाने की घोषणा की है ?
A. 20 हजार
B. 18 हजार
C. 15 हजार
D. 17 हजार
B. 18 हजार
2.Q वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादक देश कौन बना है ?
A. जापान
B. रूस
C. भारत
D. चीन
C. भारत
3.Q हाल ही में, भारत और कौन-सा देश के बीच अग्नि वॉरियर अभ्यास
हुआ है ?
A. सिंगापुर
B. जापान
C. श्रीलंका
D. मलेशिया
A. सिंगापुर
4.Q हाल ही में ISRO ने किस स्थान से PSLV C-60 SpaDeX मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है ?
A. जैसलमेर
B. बेंगलुरु
C. हरिकोटा
D. उपयुक्त में से कोई नहीं
C. हरिकोटा
5.Q विश्व का पहला ऊर्जा-साक्षर शहर बनने का लक्ष्य रखते हुए ‘जलवायु मिशन’ को कहाँ शुरू किया गया है ?
A. उदयपुर
B. कोटा
C. दिल्ली
D. इंदौर
D. इंदौर
6.Q हाल ही में, 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला है ।
A. कामी रीता शेरपा
B. पूर्णिमा श्रेष्ठ
C. काम्या कार्तिकेयन
D. नरगिस सिंह
C. काम्या कार्तिकेयन
7.Q हाल ही में रिजर्व बैंक (RBI) रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की GDP में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान है ?
A. 5.9%
B. 6.6%
C. 4.8 %
D. 6.1%
B. 6.6%
8.Q हाल ही में, तमु ल्होसार उत्सव कहाँ मनाया गया है ?
A. भूटान
B. तिब्बत
C. नेपाल
D. म्यांमार
C. नेपाल
9.Q हाल ही में, भारत के किस बैंक ने जलवायु कार्यवाही के लिए यूनिसेफ के साथ समझौता किया है ?
A. यूको बैंक
B. पंजाब नेशनल बैंक
C. एसबीआई
D. इंडसइंड बैंक
D. इंडसइंड बैंक
10.Q हाल ही में, समुद्र पर भारत के पहली ग्लास ब्रिज का उद्घाटन हुई हैं ।
A. पश्चिम बंगाल
B. जम्मू कश्मीर
C. तमिलनाडु
D. गुजरात
C. तमिलनाडु