Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs का Daily MCQs Revision के लिए मिल जाते हैं।
Current Affairs In Hindi 2025-26 | Today Current Affairs
1.Q हाल ही में ” विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस” किस तिथि को मनाया गया ?
(A) 2 मार्च
(B) 3 मार्च
(C) 29 फरवरी
(D) 1 मार्च ✓
2.Q हाल ही में, किस वर्ष को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने अंतर्राष्ट्रीय हिमनद संरक्षण वर्ष के रूप में घोषित किया है ?
(A) 2020
(B) 2023
(C) 2022
(D) 2025 ✓
3.Q हाल ही में, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को 71 स्टेशनों पर कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम लगाने के लिए 288 करोड़ रूपये का ठीका किसे मिला है ?
(A) दक्षिण पूर्व रेलवे
(B) पूर्व मध्य रेलवे ✓
(C) पश्चिम रेलवे
(D) उत्तर रेलवे
4.Q हाल ही में, भारत के अगला राजदूत मिस्र में कौन नियुक्त हुए है ?
(A) पीसी मोदी
(B) ज्ञानेश कुमार
(C) श्री सुरेश के. रेड्डी ✓
(D) नारायण वर्मा
5.Q हाल ही में, वैश्विक अर्थव्यवस्था रैंकिंग 2025 में भारत किस स्थान पर है ?
(A) छठवीं
(B) सातवीं
(C) पांचवी ✓
(D) तीसरी
6.Q हाल ही में, रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(A) सौरभ कुमार
(B) कबीर सिंह
(C) एन चंद्रशेखरन ✓
(D) आशीष यादव
7.Q हाल ही में, किसने “Life On Mars – Collected Stories” नानक पुस्तक लिखी है ?
(A) अमिताव घोष
(B) अरुंधति रॉय
(C) झुम्पा लाहिड़ी
(D) नमिता गोखले ✓
8.Q हाल ही में, किसने बिहारी के भागलपुर जिले से “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” की 19वीं किस्त जारी की ?
(A) मनसुख मांडविया
(B) नरेंद्र मोदी ✓
(C) निर्मला सीतारमणर
(D) राजनाथ सिंह
9.Q हाल ही में, किस देश ने HKU5-CoV-2 नामक एक नया बैट कोरोनावायरस खोजा है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन ✓
(D) भारत
10.Q हाल ही में, भारत के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार “सम्मानपूर्वक मरने के अधिकार” को लागू करने वाला पहला राज्य बना है ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक ✓
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश