Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।
17 January Current Affairs 2025
1. हाल ही में, केन्द्र सरकार द्वारा किसकी अध्यक्षता में परमाणु उर्जा आयोग का पुनर्गठन किया गया है ?
(A) टीवी सोमनाथन
(B) अजीत कुमार मोहंती
(C) प्रमोद कुमार मिश्रा
(D) अजीत डोभाल
(B) अजीत कुमार मोहंती
2. हाल ही में हेमटेक्सटाइल 2025 का आयोजन कहाँ होगी ?
(A) फ्रांस
(B) कतर
(C) जर्मनी
(D) जापान
(C) जर्मनी
3. हाल ही में, किस राज्य में 10वाँ अजंता वेरूल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हुई है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उडीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तराखंड
(C) महाराष्ट्र
4. हाल ही में, दिल्ली उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) जस्टिस संजीव खन्ना
(B) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
(C) जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
5. हाल हीं में, राष्ट्रीय नदी यातायात और नौवहन प्रणाली की शुरूआत किसने की है ?
(A) पीयूष गोयल
(B) अमित शाह
(C) सर्वानंद सोनोवाल
(D) नितिन गडकरी
(C) सर्वानंद सोनोवाल
6. हाल ही में किस राज्य में बिहू नामक उत्सव मनाया गया है ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) असम
(D) उडीसा
(C) असम
7. हाल ही में, भारत के किस कम्पनी ने भार्गवस्त्र हथियार प्रणाली विकसित किया है ?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) EEL
(D) SAIL
(C) EEL
8. हाल ही में, भारत के किस राज्य ने तत्काल जेल गए लोगों के लिए मासिक पेंशन देने की घोषणा किया है ?
(A) मणिपुर
(B) उत्तरप्रदेश
(C) उडीसा
(D) केरल
(C) उडीसा
9. हाल ही में, भारतीय नौसेना के लिए लार्सन एन्ड टुब्रो ने कौन-सा बहुउद्देशीय पोत लॉन्च किया है ?
(A) INS वाघशीर
(B) INS सूरत
(C) INS उत्कर्ष
(D) INS समर्थ
(C) INS उत्कर्ष
10. कौन-सा देश 28वें राष्ट्रमंडल अध्यक्ष सम्मेलन (CSPOC) 2026 की मेजबानी करेंगे ?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) भारत
(D) रूस
(C) भारत