Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test यहाँ Daily Revision करें।
Bssc Gk Gs Practice Test 37
1.Q हिटलर के किस देश पर आक्रमण के परिणामस्वरूप द्वितीय विश्वयुद्ध आरंभ हुआ था?
(A) सोवियत संघ
(C) पोलैंड
(B) अमेरिका
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) पोलैंड
2.Q मई 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) उर्जित पटेल
(B) टी० रबी शंकर
(C) आर० लक्ष्मी कंठ राव
(D) शक्तिकान्त दास
(C) आर० लक्ष्मी कंठ राव
3.Q ICC महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी निम्न में से कौन-सा देश करेगा ?
(A) भारत
(B) वेस्ट इंडीज
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड
(A) भारत
4.Q जब कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट को जल में मिलाया जाता है, तब क्या होता है ?
(A) यह एक कठोर ठोस पिंड के रूप में जम जाता है।
(B) एक स्वच्छ विलयन बनता है।
(C) चूने का पानी बनता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) यह एक कठोर ठोस पिंड के रूप में जम जाता है।
5.Q बस्तर दशहरा निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) झारखंड
(A) छत्तीसगढ़
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024 , बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज, Free Online Mock Test
6.Q इनमें से कौन-सा वर्ष में भारत में पहला रेडियो शो प्रसारित किया गया था ?
(A) 1927
(B) 1936
(C) 1923
(D) 1911
(C) 1923
7.Q गदर आंदोलन का मुख्यालय निम्न में से कहाँ स्थित है ?
(A) काबुल
(B) लंदन
(C) सैन फ्रांसिस्को
(D) न्यूयॉर्क
(C) सैन फ्रांसिस्को
8.Q किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार देश में अनुसूचित जनजातियों का प्रतिशत सर्वाधिक था ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) मिजोरम
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
(B) मिजोरम
9.Q भारत में निम्न में से कौन-सा राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का गाँधीवादी सिद्धांत है ?
(A) समान काम के लिए समान वेतन
(B) समान नागरिक संहिता का संरक्षण करना
(C) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करना
(D) ग्राम पंचायत का गठन करना
(D) ग्राम पंचायत का गठन करना
10.Q वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) भारत सरकार के किस मंत्रालय के अन्तर्गत आता है ?
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B ) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc inter Level vacancy 2023-24
11.Q इनमें से तंजौर का राजराजेश्वर मंदिर किस वंश के शासक ने
बनवाया था ?
(A) चोल
(B) चेर
(C) पल्लव
(D) पांड्या
(A) चोल
12.Q COVID-19 महामारी के दौरान प्रभावित बच्चों को मनो-सामाजिक सहायता प्रदान करने हेतु, मई 2021 में एनसीपीसीआर (NCPCR) द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन का नाम क्या है ?
(A) सूक्ति
(B) संवेदना
(C) आरंभ
(D) संयुक्ति
(B) संवेदना
13.Q इनमें से किन अंगों में वृद्धि और विकास के पश्चात गर्भ बन जाता है ?
(A) भ्रूण
(B) अंडाणु
(C) प्लेसेंटा
(D) युग्मनज
(A) भ्रूण
14.Q हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ ने किसे ‘वर्ष 2023 की महिला वुशु एथलीट’ घोषित किया है ?
(A) नाओरेम रोशिबिना
(B) वू शियाओवेई
(C) शहरबानो मंसूरियन
(D) पाकीजा कुरेशी
(A) नाओरेम रोशिबिना
15.Q यदि दो समांतर सीधे चालकों में धारा प्रवाह की दिशा समान है, तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्रों की दिशाएँ क्या होगी ?
(A) समान दिशा
(B) यादृच्छिक दिशाओं
(C) एक दूसरे के लंबवत
(D) एक दूसरे के विपरीत
(A) समान दिशा
16.Q प्रभावित लोगों की संख्या के मामले में, कौन-सा महाद्वीप ग्लोबल वार्मिंग से सर्वाधिक पीड़ित होगा ?
(A) उत्तरी अमेरिका, आर्कटिक की बर्फ पिघलेगी
(B) एशिया, महासागरों के स्तर में वृद्धि होगी
(C) यूरोप, शहरी जलप्लाबन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) एशिया, महासागरों के स्तर में वृद्धि होगी
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Gk Gs Objective Question In Hindi
17.Q केदारनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाल ही में शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है ?
(A) ऑपरेशन समृद्धि
(B) ऑपरेशन मर्यादा
(C) ऑपरेशन विकास
(D) ऑपरेशन शक्ति
(B) ऑपरेशन मर्यादा
18.Q ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2024’ का विषय निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) डेंगू की रोकथामः सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी
(B) डेंगू से लड़ें, जीवन बचाएं
(C) प्रभावी सामुदायिक सहभागिताः डेंगू नियंत्रण की कुंजी
(D) डेंगू के खिलाफ लड़ाई
(A) डेंगू की रोकथामः सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी
19.Q भारतीय संविधान के अनुच्छेद-343 (1) के अनुसार किस लिपि में लिखी गयी हिंदी भारत की राजभाषा होगी ?
(A) देवनागरी
(B) खरोष्ठी
(C) ब्राह्मी
(D) सिंधु
(A) देवनागरी
20.Q पंडित शिवकुमार शर्मा को उनकी किस महारत के लिए याद किया जाता है ?
(A) सितार
(B) संतूर
(C) सरोद
(D) तबला
(B) संतूर
Bihar Ssc Inter Level Mock Test , Gk Gs Question And Answer
21.Q ‘भूगोल (geography)’ शब्द इनमें से किसके द्वारा गढ़ा गया था ?
(A) इरैटोस्थनीज
(B) अल इदरीसी
(C) टॉलेमी
(D) कार्ल रिटर
(A) इरैटोस्थनीज
22.Q इनमें से किस प्रकार की सरकार आम लोगों के सबसे करीब होती है ?
(A) राज्य सरकार
(B) केंद्र सरकार
(C) पुलिस प्रशासन
(D) स्थानीय सरकार
(D) स्थानीय सरकार
23.Q दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन सर्वप्रथम किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1984
(B) 1988
(C) 1985
(D) 1990
(A) 1984
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bihar Ssc Inter Level vacancy 2023
24.Q एशिया का एक बड़ा सदाबहार पेड़, बरगद के पेड़ का वैज्ञानिक नाम क्या है, जिसके तने, वायवीय जड़ों के समान होते हैं ?
(A) गोसीपियम हेर्बसियम
(B) संतालम एल्बम
(C) अनानास कोमोसस
(D) फिकस बेंघालेंसिस
(D) फिकस बेंघालेंसिस
25.Q ‘एम्ब्लिका ऑफिसिनैलिस (Emblica officinalis)’ का भारतीय स्थानीय नाम निम्न में से क्या है, जिसका उपयोग च्वनप्राश के निर्माण में किया जाता है ।
(A) आँवला
(B) अफ्रीम
(C) महुआ
(D) नीम
(A) आँवला
26.Q हंस संप्रदाय एक प्रमुख संप्रदाय है, जिसमें अनुयायी मुख्य रूप से भगवान की पूजा करते हैं।
(A) राम और सीता
(B) इंद्र
(C) कृष्ण और राधा
(D) शिव
(C) कृष्ण और राधा
27.Q तीन तत्वों का कौन-सा समुच्चय, डॉबेराइनर त्रिक नहीं बनाता है ?
(A) Li, Na, K
(B) Ca, Sr, Ba
(C) Cl, Br, 1
(D) Fe, Co, Ni
(D) Fe, Co, Ni
Bihar Ssc Inter Level Mock Test 2024, Bssc Gk Gs
28.Q इनमें से कौन-सा देश SAARC (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) का सदस्य नहीं है ?
(A) भूटान
(B) म्यांमार
(C) अफगानिस्तान
(D) पाकिस्तान
(B) म्यांमार
29.Q देश और इनके राजधानी के साथ निम्नलिखित में से कौन सा मिलान गलत है ?
(A) अंगोला – लुआडा
(B) मॉरीशस – विंडहॉक
(C) मोरक्को – रबात
(D) मोजाम्बिक – मपूतो
(B) मॉरीशस – विंडहॉक
30.Q जब सामान्य ब्याज दर बहुत कम स्तर पर पहुँच जाती है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सही होगा ?
(A) अधिकांश लोग भविष्य में ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद करेंगे।
(B) अधिकांश लोग बंदपत्र धारण करना पसंद करेंगे।
(C) मुद्रा की पूर्ति में किसी भी वृद्धि से ब्याज दर में और अधिक गिरावट आएगी।
(D) अधिकांश लोग ब्याज दर में और गिरावट का अनुमान लगाएँगे।
(A) अधिकांश लोग भविष्य में ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद करेंगे।