Bssc Gk Gs Practice Test- 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है, यहाँ पर आप Bssc Gk Gs Practice Test- 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024 का Online Practice Test Revision कर सकेंगें  I

1.Q भारत के वे पहले उप-राष्ट्रपति जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई थी ?
A. कृष्णकान्त
B. आर वेंकटरमण
C. बी०डी० जत्ती
D. भैरोसिंह शेखावत

A. कृष्णकान्त


2.Q इनमें से कौन पंचायती राजव्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है ?
A. बारहवीं अनुसूची
B. ग्यारहवीं अनुसूची
C. राष्ट्रपति
D. प्रधानमन्त्री

B. ग्यारहवीं अनुसूची


3.Q भारत के आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में एक शोषणविहीन समाज की स्थापना के उद्देश्य से किसने ‘सर्वोदय योजना’ प्रस्तुत किया था ?
A. महात्मा गाँधी
B. सुभाषचन्द्र बोस
C. जयप्रकाश नारायण
D. जवाहरलाल नेहरू

C. जयप्रकाश नारायण


4.Q पूर्ण स्पर्द्धा में कीमत का लेन-देन आप निम्न में से किसे मानते हैं ?
A. उद्योग
B. खरीदार
C. फर्म
D. सरकार

C. फर्म


5.Q तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ किसके शासन काल में लिखा था ?
A. अकबर
B. कृष्णदेव राय
C. जहाँगीर
D. शाहजहाँ

A. अकबर


6.Q किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबन्ध लगाया था ?
A. बाबर
B. जहाँगीर
C. हुमायूँ
D. औरंगजेब

D. औरंगजेब


7.Q निम्न में से कहाँ पर प्राप्त अशोक के अभिलेख के निचले भाग में मयूर का चिन्ह अंकित है।
A. मानसेहरा
B. लौरिया नन्दनगढ़
C. सोपारा
D. शाहबाजगढ़ी

B. लौरिया नन्दनगढ़


8.Q उस राजा का नाम जो खिलजी वंश से सम्बन्धित नहीं था ?
A. मलिक काफूर
B. जलालुद्दीन
C. मुबारकशाह
D. अलाउद्दीन

A. मलिक काफूर


9.Q अंग्रेजों ने सिक्के ढालने की टकसाल सर्वप्रथम कहाँ स्थापित किया था ?
A. बालासोर
B. बम्बई
C. कलकत्ता
D. मद्रास

C. कलकत्ता


10.Q भारत के संविधान का कौन-सा भाग वित्त, संपत्ति, अनुबंध और मुकदमे से संबंधित है ?
A. भाग X
B. भाग VIII
C. भाग XII
D. भाग IX

C. भाग XII


11.Q निम्न में से बिहार के प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री कौन थे ?
A. महामाया प्रसाद सिन्हा
B. सतीश प्रसाद सिंह
C. श्रीकृष्ण सिंह
D. इनमें से कोई नहीं

A. महामाया प्रसाद सिन्हा


12.Q निम्न में से लोक लेखा समिति अपनी वार्षिक रिपोर्ट किसे पेश करती है ?
A. संसद
B. राष्ट्रपति
C. लोकसभा अध्यक्ष
D. राज्यसभा

C. लोकसभा अध्यक्ष


13.Q एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना कब हुई थी ?
Α. 1734
B. 1784
C. 1764
D. 1884

B. 1784


14.Q संविधान के निम्न में से किस प्रावधान के अन्तर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है ?
A. अनुच्छेद-1
B. अनुच्छेद-3
C. अनुच्छेद-2
D. अनुच्छेद-4

B. अनुच्छेद-3


15. Q निम्न में से किस नागरिक सम्मान की आकृति ‘पीपल के पत्ते’ के समान होती है ?
A. अर्जुन पुरस्कार
B. पद्मश्री
C. द्रोणाचार्य पुरस्कार
D. भारत रत्न

D. भारत रत्न


16. Q नवनिर्मित संसद भवन में कुल कितने सांसद को बैठने की क्षमता है।
Α. 384
B. 1224
C. 1272
D. 888

C. 1272


17. Q हाल ही में भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने किस राज्य के समुद्री क्षेत्र से एकत्र किए गए तलछट के नमूनों में दुर्लभ धातु वैनेडियम की खोज की गई ।
A. केरल
B. गुजरात
C. आंध्र प्रदेश
D. कर्नाटक

B. गुजरात


18. Q 31 मार्च 2023 को NATO (नाटो) संगठन का नया 31वाँ सदस्य राष्ट्र कौन बना है ?
A. ईरान
B. ईराक
C. फिनलैंड
D. यूक्रेन

C. फिनलैंड


19. Q भारत का वह राज्य जहाँ जंगली गदहों का एकमात्र अभ्यारण्य है ।
A. बिहार
B. गुजरात
C. मध्य प्रदेश
D. राजस्थान

B. गुजरात


20. Q अरावली पर्वत श्रृंखला किस राज्य में अवस्थित नहीं है ?
A. पंजाब
B. गुजरात
C. राजस्थान
D. हरियाणा

A. पंजाब


21. Q इनमें से किस भारतीय राज्य में ईसाई जनसंख्या का प्रतिशत अधिकतम है ?
A. गोवा
B. मिजोरम
C. केरल
D. नागालैण्ड

B. मिजोरम


22. Q भारत के संविधान कौन-सा अनुच्छेद, पाकिस्तान के कुछ प्रवासियों की नागरिकता के अधिकारों से संबंधित है ?
A. अनुच्छेद-7
B. अनुच्छेद-6
C. अनुच्छेद-4
D. अनुच्छेद-5

A. अनुच्छेद-7


23. Q इनमें से काँच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ?
A. क्यूप्रिक ऑक्साइड
B. फेरस ऑक्साइड
C. निकेल ऑक्साइड
D. कोबाल्ट ऑक्साइड

D. कोबाल्ट ऑक्साइड


24.Q 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के अनुच्छेद 243-H के अनुसार किर्स राज्य को विधानमंडल निम्न निधि से पंचायतों को सहायता अनुदान देने क प्रावधान कर सकता है ?
A. भारत की समेकित निधि
B. राष्ट्रपति की आकस्मिकता निधि
C. राज्यपाल की आकस्मिकता निधि
D. राज्य की संचित निधि

D. राज्य की संचित निधि


25.Q म्यांमार की आधिकारिक भाषा निम्न में से कौन है ?
A. हिंदी
B. जोड़खा
C. बर्मी
D. बंगाली

C. बर्मी

Bssc Gk Gs Practice Test – 15

Bssc Gk Gs Practice Test 2024, बिहार सचिवालय इंटर स्तरीय प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2024

1.Q मुनष्य द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का उपयोग किया गया ?
A ताँबा
B मैग्नीशियम
C सोना
D चाँदी

A ताँबा


2.Q निम्न में से किसको  फ्रांसीसी साम्यवाद का जनक कहा  जाता है ?
A जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
B कार्लो बोनापार्ट
C सेंट साइमन
D रॉबर्ट ओवेन

C सेंट साइमन


3.Q निम्नलिखित में से कौन-सा देश ब्रिक्स (BRICS) समूह का सदस्य नहीं है ?
A श्रीलंका
B ब्राजील
C भारत
D दक्षिण अफ्रीका

A श्रीलंका


4. Q किस राज्य में स्थित सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान अपने प्रवासी व स्थानीय पक्षियों के लिए जाना जाता है ?
A राजस्थान
B हरियाणा
C पंजाब
D हिमाचल प्रदेश

B हरियाणा


5.Q निम्न में से भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन है ?
A सुमित्रानन्दन पन्त
B गोविन्द शंकर कुरुप
C उमाशंकर जोशी
D ताराशंकर बन्धोपाध्याय

B गोविन्द शंकर कुरुप


6.Q 1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’  पहले किसने’ कहा था  ?
A सर जॉन लारेन्स
B वी. डी. सावरकर
C आर. सी. मजुमदार
D बिपिन चन्द्र पाल

B वी. डी. सावरकर


7.Q किस देश में टकलामकान मरुस्थल स्थित है ?
A यमन
B मंगोलिया
C चीन
D ईराक

C चीन


8.Q पुलकेशिन प्रथम और पुलकेशिन द्वितीय नामक शासक निम्न में से किस वंश से
सम्बन्धित है –
A चोल वंश
B कुषाण वंश
C चालुक्य वंश
D मगध वंश

C चालुक्य वंश


9.Q  निम्न में से कौन भारत का पहला अंतराग्रहिक अभियान है ?
A आर्यभट्ट मिशन
B मंगलयान मिशन
C फिले मिशन
D चंद्रयान मिशन

B मंगलयान मिशन


10.Q किस स्थान पर इबादतखाना का निर्माण , मुगल सम्राट अकबर द्वारा किया गया था ?
A दिल्ली
B लाहौर
C फतेहपुर सीकरी
D इलाहाबाद

C फतेहपुर सीकरी


11.Q जब एक पिंड को किसी तरल में पूरी तरह से या आशिक रूप से दुबोया जाता है, तब उस पर उर्ध्व दिशा में एक बल प्रयुक्त होता है, जो उस पिंड द्वारा विस्थापित किए गए तरल के भार के बराबर होता है। यह किस नियम द्वारा स्पष्ट होता है ?
A फैराडे का नियम
B लेंज का नियम
C आर्कीमिडीज का सिद्धांत
D पाउली का अपवर्जन नियम

C आर्कीमिडीज का सिद्धांत


12.Q मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है ?
A विंग्स ऑफ फायर
B इंडिया विंस फ्रीडम
C गॉड ऑफ स्माल थिंग्स
D वी द पीपल

B इंडिया विंस फ्रीडम


13.Q निम्नलिखित में से पशुपालन और पादप प्रजनन कार्यक्रम उदाहरण हैं-
A कृत्रिम चयन
B उत्परिवर्तन
C रिवर्स इवोल्यूशन
D प्राकृतिक चयन

A कृत्रिम चयन


14.Q पुरानी किताबों में पन्नों के भूरे होने की प्रक्रिया को किया कहा जाता है ?
A बभ्रुकरण
B निक्षालन
C फॉक्सिंग
D काल-प्रभावन

C फॉक्सिंग


15.Q किस नदी पर हीराकुण्ड बहुउद्देश्यीय परियोजना का निर्माण हुई है ?
A यमुना
B सतलज
C महानदी
D चम्बल

C महानदी


16.Q किस सुल्तान ने नया धर्म चलाना चाहता था, परन्तु उलेमा लोगों ने उसका  विरोध किया था ?
A बलबन
B अलाउद्दीन
C इल्तुतमिश
D मुहम्मद-बिन-तुगलक

B अलाउद्दीन


17.Q कौन-सा स्थान निम्न में से, वहाँ स्थित दरें के साथ सुमेलित नहीं है ?
A खारदुंग ला – लद्दाख पर्वत श्रेणी
B जैलेप्पाला – जांस्कर
C जोजिला – वृहद् हिमालय
D बनिहाल – पीर पंजाल

B जैलेप्पाला – जांस्कर


18.Q क्षयरोग निम्न में से किसके कारण होता है ?
A जीवाणु
B कवक
C प्रोटोजोआ
D विषाणु

A जीवाणु


19.Q बलबन की उपाधि निम्न में से किसने धारण किया था ?
A फरीद खान
B उलूग खान
C कबीर खान
D अयाज खान

B उलूग खान


20.Q वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर था –
A PCW
B PET
C Acorn Atom
D Cray-1

D Cray-1


21.Q लयनकाय की खोज के लिए डुवे को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार मिला था ?
A 1973
B 1974
C 1975
D 1972

B 1974


22.Q संविधान (103वाँ संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों को संशोधित किया गया ?
A अनुच्छेद-14 और अनुच्छेद-15
B अनुच्छेद-17 और अनुच्छेद-18
C अनुच्छेद-15 और अनुच्छेद-16
D अनुच्छेद-16 और अनुच्छेद-17

C अनुच्छेद-15 और अनुच्छेद-16


23.Q औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक
क्रियाओं का मापक है, इसमें क्या सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
A गैस एवं जलापूर्ति
B विद्युत
C विनिर्माण
D खनन

A गैस एवं जलापूर्ति


24.Q नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख खतरा निम्न में से कौन  है ?
A सीमित मात्रा में उपलब्धता
B भंडारण और प्रकीर्णन
C स्थापना
D ऊर्जा की आवश्यकता

B भंडारण और प्रकीर्णन


25.Q निम्न में से  बिरजू महाराज किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं-
A शास्त्रीय वादन
B कथक
C संगीतकार
D शास्त्रीय गायन

B कथक


 

Bssc Gk Gs Practice Test – 13

1.Q निम्नलिखित में से भारतीय रेगिस्तान की एकमात्र बड़ी नदी कौन है ?
(A) बनास नदी
(B) बेतवा नदी
(C) कोसी नदी
(D) लूनी नदी

(D) लूनी नदी


2.Q ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
(A) 1999
(B) 1995
(C) 1992
(D) 1990

(B) 1995


3.Q भारत में कौन-सी बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था ?
(A) सारनाथ
(B) बराबर गुफाएँ
(C) कुशीनगर
(D) बोध गया

(A) सारनाथ


4.Q सरकार द्वारा किसे संघर्ष करने के लिए अंत्योदय अन्न योजना (AAY) शुरू किया गया था ?
(A) पर्यावरणीय दुर्दशा
(B) बेरोजगारी
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) गरीबी

(D) गरीबी


5.Q भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मानव तस्करी और जबरन श्रम के निषेध से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 23
(B) अनुच्छेद 26
(C) अनुच्छेद 28
(D) अनुच्छेद 21

(A) अनुच्छेद 23


6.Q 1846 ई ० में ब्रिटिश साम्राज्य और किसके बीच लाहौर की संधि पर हस्ताक्षर दिये गये थे ?
(A) महाराजा खड़क सिंह
(B) महाराजा दलीप सिंह
(C) महाराजा रणजीत सिंह
(D) महारानी चाँद कौर

(B) महाराजा दलीप सिंह


7.Q निम्न में से किस नदी पर हीराकुड बाँध का निर्माण हुआ है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच जल वितरण को लेकर विवाद के कारण चर्चाओं में था ?
(A) शंख
(B) इन्द्रावती
(C) दामोदर
(D) महानदी

(D) महानदी


8.Q  किसने महात्मा गाँधी को महिलाओं को नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सहमत किया था ?
(A) आशालता सेन
(B) अंबाबाई
(C) एनी बेसेंट
(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय

(D) कमलादेवी चट्टोपाध्याय


9.Q उर्दू भाषा को 2017 में इनमें से किस राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना


10.Q भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य किस देश के संविधान से लिया गया हैं ?
(A)  रूस
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

(A)  रूस


11.Q भारत के संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों
की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति प्रदान करता है ?
(A) अनुच्छेद 108
(B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 85
(D) अनुच्छेद 105

(A) अनुच्छेद 108


12.Q इनमें से किस विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन
मालवीय ने किया था ?
(A) पंजाब विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(D) संबलपुर विश्वविद्यालय

(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय


13.Q निम्नलिखित में से  सिंकदर लोदी ने किस वर्ष आगरा शहर की स्थापना किया था ?
(A) 1506
(B) 1504
(C) 1508
(D) 1499

(B) 1504


14.Q निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने 1856 ई० में, यह फैसला किया कि बहादुरशाह जफर अंतिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किसी भी वंशज को बादशाह के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी—उन्हें केवल राजकुमारों के रूप में मान्यता दी जाएगी ?
(A) कैनिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C)  मुनरो
(D) हेस्टिंग्स

(A) कैनिंग


15.Q निम्न में से किस नाम से लघु हिमालय और शिवालिक के बीच स्थित घाटियों
को जाना जाता है ?
(A) बेट
(B) दून
(C) मार्ग
(D) तराई

(B) दून


16.Q AgNO3 को अत्यधिक गर्म करने पर प्राप्त ठोस उत्पाद को किया कहा जाता है ?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर नाइट्राइट
(C) सिल्वर ऑक्साइड
(D) सिल्वर धातु

(D) सिल्वर धातु


17.Q अधिकतम अयुग्मित इलेक्ट्रॉन निम्न में से किसमें मौजूद हैं ?
(A) Fe2+
(B) Ti3+
(C) V3+
(D) mg2+

(A) Fe2+


18.Q इनमें से कौन-सा मौलिक अधिकार देश में ‘आपातकाल’ घोषित होने पर भी निलंबित नहीं किए जा सकते हैं ?
(A) अनुच्छेद 19 और 20
(B) अनुच्छेद 22 और 23
(C) अनुच्छेद 20 और 21
(D) अनुच्छेद 21 और 22

(C) अनुच्छेद 20 और 21


19.Q 1913 ई० में, दादा साहेब फाल्के द्वारा निर्देशित फिल्म, ‘राजा हरिश्चन्द्र’ को निम्न में से किस देश की पहली फुल लेंथ फिल्म माना गया है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश

(B) भारत


20.Q इनमें से कौन-सी, नदी की लंबाई का सही क्रम है ?
(A) गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा
(B) गोदावरी, गंगा, कृष्णा, यमुना
(C) गोदावरी, कृष्णा, गंगा, यमुना
(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना

(D) गंगा, गोदावरी, कृष्णा, यमुना


21.Q राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 2010
(B) 2014
(C) 2007
(D) 2005

(C) 2007


22.Q अर्थशास्त्र में, CRR का अर्थ होता है ।
(A) Capital Reserve Ratio
(B) Cash Rationing Reserve
(C) Cash Rate Ratio
(D) Cash Reserve Ratio

(D) Cash Reserve Ratio


23.Q इनमें से कौन-सा एक अखिल भारतीय सेवा का भाग नहीं है ?
(A) भारतीय पुलिस सेवा
(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा
(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(D) भारतीय वन सेवा

(B)भारतीय इंजीनयरिंग सेवा


24.Q निम्न में से ‘मानसून’ के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
(A) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के
दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(C) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।
(D) ‘मानसून’ शब्द तमिल शब्द से लिया गया है और यह हर महीने हवा
की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।

(B) ‘मानसून’ शब्द अरबी शब्द से लिया गया है और यह एक वर्ष के दौरान हवा की दिशा में मौसमी उलटफेर को व्यक्त करता है।


25.Q. इनमें से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य है ?
(A) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा  हिंसा को उजागर करना।
(B) सार्वजनिक संपत्ति को खतरे में डालना तथा हिंसा से दूर रहना।
(C) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा को स्वीकार करना।
(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।

(D) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना तथा हिंसा से दूर रहना।


26.Q निम्न में से भारत में पहला सीमेंट संयंत्र किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
(A) 1904
(B) 2014
(C) 2004
(D) 1974

(A) 1904


27.Q द्रव्यमान और भार के बारे में निम्न में से कौन-सा कथा सही है ?
(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।
(B) दोनों अदिश राशियां हैं।
(C) दोनों सदिश राशियां हैं।
(D) द्रव्यमान एक सदिश राशि है तथा भार एक अदिश राशि है।

(A) द्रव्यमान एक अदिश राशि है तथा भार एक सदिश राशि है।


28.Q वैसे बच्चे , जिनकी आयु 10 वर्ष है, एक कारखाने में कार्यरत है। बच्चे के निम्नलिखित में से किस अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है ?
(A) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) स्वतंत्रता के अधिकार
(D) समता के अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार


29.Q निम्न में से किसका विकास भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
(A) कृषि
(B) इमारतों
(C) वास्तुकला
(D) नदियों

(A) कृषि


30.Q निम्नलिखित में से परावर्तन के नियम किस दर्पण के लिए सही हैं ?
(i) अवतल दर्पण
(ii) उत्तल दर्पण
(iii) समतल दर्पण
(A) केवल (iii) तथा  (i)
(B)  केवल (i) तथा (ii)
(C)  केवल (ii) तथा (iii)
(D)  (i), (ii) तथा (iii)

(D)  (i), (ii) तथा (iii)


31.Q निम्नलिखित मैं से, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात (लगभग) कितनी है ?
(A) प्रति 1000 पुरुषों पर 640 महिलाएँ
(B) प्रति 1000 पुरुषों पर 740 महिलाएँ
(C) प्रति 1000 पुरुषों पर 840 महिलाएँ
(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

(D) प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएँ

Bssc Gk Gs Practice Test – 12

1.Q निम्न में से 1939 में सुभाष चंद्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वी.बी. पटेल
(C) पट्टाभि सीतारमैय्या
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(C) पट्टाभि सीतारमैय्या


2. Q राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) 18
(B) 14
(C) 16
(D) 12

(B) 14. Note: – भारतीय संविधान के प्रावधानों के अधीन राष्ट्रपति द्वारा राज्य समा के लिए 12 तथा लोक सभा के लिए एंग्लो-इंडियन समुदाय के 2 व्यक्तियों को नामित किया जाता है।


3.Q आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है-
(A) निऑन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D)   नाइट्रोजन 

(C) कार्बन डाइऑक्साइड


4. Q हमारे राष्ट्रीय चिह्न के नीचे आदर्श वाक्य क्या है ?
(A) सत्य शिवम् सुन्दरम्
(B) सत्यं शिवम्
(C) जय हिन्द
(D) सत्यमेव जयते

(D) सत्यमेव जयते


5.Q  नौटंकी निम्न में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश


6. Q हरि प्रसाद चौरसिया किस वाद्य के वादन के लिए विख्यात हैं ?
(A) तबला
(B) शहनाई
(C) बांसुरी
(D) सरोद

(C) बांसुरी


7.Q निम्नलिखित में से कौन-सी मछली है ?
(A) स्टार-फिश
(B) डॉग-फिश
(C) कटल-फिश
(D) सिल्वर-फिश

(B) डॉग-फिश


8. Q मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है-
(A) रोडॉप्सिन
(B) आईडप्सिन
(C) मेलैनिन
(D) ऐन्थोसाइनिन

(C) मेलैनिन


9. Q आरंभिक वैदिक काल में वर्ण-व्यवस्था आधारित थी-
(A) जन्म पर
(B) व्यवसाय पर
(C) प्रतिभा पर
(D) शिक्षा पर

(B) व्यवसाय पर


10.Q  कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है-
(A) ऑर्गन
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) हीलियम

(C) रेडॉन


11.Q  जब एक चींटी काटती है, तो किस अम्ल का रिसाव होता है ?
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(A) फॉर्मिक अम्ल


12. Q लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है ?
(A) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो
(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो
(C) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो
(D) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो

(B) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो


13. Q ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है-
(A) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का
(C) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
(D) केवल प्रकाश के अपवर्तन का

(B) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आआंतरिक परावर्तन का


14.Q  मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है ?
(A) छह साल
(B) पांच साल या 60 साल की उम्र
(C) पांच साल
(D) छह साल या 65 साल की उम्र

(D) छह साल या 65 साल की उम्र


15. Q बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(B) गयासुदीन द्वारा
(C) इल्तुतमिश द्वारा
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा

(A) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा


16.Q  सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मिट्टी के पात्र
(B) चट्टान कटौती की वास्तुकला
(C) बंदरगाह
(D) कपास की खेती

(A) मिट्टी के पात्र


17. Q भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) गौतम
(C) महावीर
(D) अशोक

(C) महावीर


18.Q इनमें से कौन-सा जाति उद्भवन (जब मौजूदा जातियों से नई जातियाँ विकसित होती हैं। में योगदान नहीं करता है ?
(A) विभिन्नता
(B) अपसारी विकास
(C) भौगोलिक पार्थक्य
(D) अनुवांशिक प्रवाह

(B) अपसारी विकास


19.Q इनमें से कौन-सा पौधा अपने मूल ग्रंथियों में पाए जाने वाले राइजोबिया जीवाणु के साथ परस्पर सहजीवी संबंध के कारण वायुमंडलीय नाइ‌ट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं करता है ?
(A) मूँगफली
(B) गूलर
(C) मसूर
(D) काबुली चने

(B) गूलर


20.Q वर्तमान भारत में इनमें से कौन-सा पुरातात्विक स्थल  स्थित नहीं है ?
(A)  चिराँद
(B) महागढा
(C) मेहरगढ़
(D)  हल्लूर

(C) मेहरगढ़


21.Q निम्न में से कौन-सा कायांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है ?
(A) क्वार्टजाइट
(B) शीस्ट
(C) नाइस
(D) ग्रेनाइट

(D) ग्रेनाइट


22.Q भारत में, केंद्र सरकार की दूसरी जनसंख्या नीति, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
(A) 2002
(B) 1998
(C) 2005
(D) 2000

(D) 2000


23.Q सुकन्या समृ‌द्धि योजना खाता बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा बालिका के किस वर्ष की आयु होने से पहले कभी भी खोला जा सकता है ?
(A) 18 वर्ष की आयु
(B) 14 वर्ष की आयु
(C) 10 वर्ष की आयु
(D) 16 वर्ष की आयु

(C) 10 वर्ष की आयु


24.Q भारत में निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद-55
(B) अनुच्छेद-163
(C) अनुच्छेद-161
(D) अनुच्छेद-145

(C) अनुच्छेद-161


25.Q सबसे प्राचीन वेद निम्न में से कौन है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद

(A) ऋग्वेद


26.Q  निम्न में से पौधों में श्वसन के संबंध में कौन सा कथन असत्य है –
(A) पौधे रंध्रों द्वारा गैसों का विनिमय करते हैं।
(B) विसरण द्वारा ऑक्सीजन और CO₂ का विनिमय होता है।
(C) बड़े अंतरकोशिकीय स्थानों के कारण कोशिकाएँ वायु के संपर्क में
होती है
(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित
हो जाती है।

(D) कार्बन डाइऑक्साइड दिन के समय के दौरान वायुमंडल में मिश्रित हो जाती है।


27.Q  विज्ञान की वह शाखा क्या कहलाता है ,जिसका उद्देश्य मानव जनसंख्या की आनुवंशिक गुणवत्ता में सुधार करना है ।
(A) जैव प्रौद्योगिकी
(B) जेनेटिक्स
(C) एपिजेनेटिक्स
(D) यूजेनिक्स

(D) यूजेनिक्स


28.Q  कंप्यूटर पर पृष्ठभूमि में चलने वाला प्रोग्राम,  और आपकी ब्राउजिंग आदतों की जानकारी आपके कंप्यूटर पर प्रोग्राम इंस्टाल करने वाली कंपनी को भेजता रहता है’ उसे निम्न में से किस रूप में जाना जाता है ?
(A) स्पाईवेयर
(B) मालवेयर
(C) ग्रेवेयर
(D) एडवेयर

(A) स्पाईवेयर