8 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1. हाल ही में,2025 एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे बना गया है ?
(A) ललित भनोट
(B) बहादुर सिंह सागू
(C) आदिले सुमरिवाला
(D) अंजू बॉबी जॉर्ज

बहादुर सिंह सागू


2. हाल ही में, कौन देश आधिकारिक रूप से BRICS का 11वां पूर्ण सदस्य देश बना है ?
(A) कुवैत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंडोनेशिया
(D) न्यूजीलैंड

इंडोनेशिया


3. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल को लॉच किया है , जो किससे संबंधित है ?
(A) DRDO
(B) CBI
(C) CVC
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

CBI


4. हाल ही में, विश्व की सबसे मुम्रदराज व्यक्ति कौन बनी है ?
(A) टोमिको इतका
(B) जॉन टिनिसवुडा
(C) इनाह कैनाबारो लकस
(D) मिसाओ ओका

इनाह कैनाबारो लकस


5. हाल ही में कौन-सा देश के राष्ट्रपति ने देश के अधिकांश तटीय क्षेत्रों में अपतटीय तेल एवं गैस ड्रिलिंग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा किया है ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस

अमेरिका


6. अपना देश भारत साइबर हमलों के मामले में कौन-सा स्थान पर है ?
(A) चोथे
(B) पहले
(C) दूसरे
(D) तीसरे

दूसरे


7. हाल ही में, भारतीय फिल्म महोत्सव 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(A) मालदीव
(B) भटान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

श्रीलंका


8. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा अनुमोदित भारत के पहले आयुर्वेदिक डायग्नोस्टिक उपकरण का क्या नाम दिया गया है ?
(A) ऊर्जा तरंगिनी
(B) नाडी तरंगिनी
(C) स्वास्थ्य सूचक
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

नाडी तरंगिनी


9. हाल ही में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव पद पर  किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) जय शाह
(B) अमन सिंह
(C) अमित शरण
(D) देवजीत सैकिया

देवजीत सैकिया


10. क्रेडिट सूचना कंपनियों को आरबी-आईओएस के दायरे में कब से लाया गया ?
(A) 1 September 2022
(B) 10 July 2022
(C) 1 October 2022
(D) 7 April 2022

1 September 2022

7 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Latest Current Affairs 2025

1. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो “एयरो इंडिया 2025 का आयोजन “कहाँ होगी ?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) पुणे

(A) बेंगलुरु


2. हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों की ‘मशाल’ का क्या नाम रखा है ?
(A) स्वाभिमानी
(B) तेजस्विनी
(C) प्रबल
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) तेजस्विनी


3. हाल ही में, कितने व्यक्तियों को संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
(A) 23
(B) 18
(C) 21
(D) 19

(D) 19


4. अमेरिकी राष्ट्रपति पदक स्वतंत्रता प्राप्त करने वाले पहले फुटबॉलर  खिलाड़ी कौन बने हैं ?
(A) डेविड बेकहम
(B) पेले
(C) लियोनेल मेसी
(D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(C) लियोनेल मेसी


5. हाल ही में, कौन राज्य में शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना शुरू हुई है ?
(A) झारखंड
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान

(B) ओडिशा


6. निम्न में से कौन सा देश में बाल विवाह समाप्त करने के लिए अभियान शुरू हुआ है ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भटान
(D) इराक

(B) नेपाल


7. 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2025 में बेस्ट फिल्म (ड्रामा) का अवार्ड किसे दिया गया है ?
(A) एरियल पेन
(B) द बियर
(C) द ब्रूदलिस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) द ब्रूदलिस्ट


8. हाल ही में किस राज्य  ने रायतु भरोसा योजना का विस्तार करते हुए किसानों को 7500 रूपये  प्रति एकड़ देने की घोषणा की है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना

(D) तेलंगाना


9. हाल ही में Jan 2025 में हैंडबॉल की अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप ट्रॉफी पुरुष युवा और जूनियर कहाँ आयोजित की गई है ?
(A) सूरत
(B) कोच्चि
(C) इन्दौर
(D) लखनऊ

(D) लखनऊ


10. हाल ही में वर्ष 2025 गुरु गोविंद सिंह की जयंती किस तिथि को मनायी गयी ?
(A) 4 जनवरी
(B) 7 जनवरी
(C) 2 जनवरी
(D) 6 जनवरी

(D) 6 जनवरी


11. हाल ही में कौन-सा शहर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर घोषित हुआ है ?
(A) पेरिस
(B) हनोई
(C) ढाका
(D) दिल्ली

(B) हनोई

6 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQs मिल जाते हैं।

1. हाल ही में ‘हर घर लखपति योजना’ किस बैंक द्वारा शुरू की गयी है ?
(A) PNB  Bank
(B) HDFC  Bank
(C) ICICI Bank
(D) SBI Bank

(D) SBI Bank

2. हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा कितने वर्षों के लिए बढ़ाया गया है ?
(A) 2024-25
(B) 2025-26
(C) 2025-27
(D) 2022-23

(B) 2025-26

3. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का 18वां संस्करण 2025 कौन-सा शहर में आयोजित किया जाएगा ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) भुवनेश्वर
(D) नई दिल्ली

(C) भुवनेश्वर

4. हाल ही में अंतराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान में किया गया है ?
(A) नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(B) संजय नैशनल पार्क
(C) जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क
(D) काजीरंगा नैशनल पार्क

(D) काजीरंगा नैशनल पार्क

5. हाल ही में किस राज्य में ‘भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान’ के नवनिर्मित भवन का उद्वाटन किया है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) पंजाब

(B) पश्चिम बंगाल

6. हाल ही में घरेलू मार्गों पर इन – फ्लाइट वाईफाई इंटरनेट सेवाएं देने वाली ,पहला एयरलाइन कौन-सा बना है ?
(A) Spice Jet
(B) Go Air
(C) Indigo
(D) Air India

(D) Air India

7. हाल ही में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) कौन-सा देश में फैला है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका

(B) चीन

8. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा कौन-सा राज्य में “अपनी सेना को जानो” मेला 2025 का आयोजन किया गया है ?
(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

9. हाल ही में जल्लीकट्टू उत्सव 2025 का आयोजन कौन-सा राज्य में की जाएगी ?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान

(C) तमिलनाडु

10. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को किस देश ने जीता है ?
(A) न्यजीलैंड
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रिलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

(C) ऑस्ट्रिलिया

4 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से जुड़ी Latest Current Affairs के Daily MCQs मिल जाते हैं।

1. हाल ही में, किस तिथि को वैज्ञानिक डॉ सतीश धवन की पुण्यतिथि मनाई गयी है ?
(A) 02Jan 2025
(B) 04 Jan 2025
(C) 01Jan 2025
(D) 03 Jan 2025

(D) 03 Jan 2025


2. हाल ही में, संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में कौन सी अफ्रीकी देश को चुना गया हैं ?
(A) नाइजीरिया
(B) सोमालिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) सोमालिया


3. हाल ही में, अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन कहाँ हुई है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) गांधीनगर
(C) लखनऊ
(D) जयपुर

(C) लखनऊ


4. जनवरी 2025 में, विनाशकारी भूकंप के बाद भारत से 500,000 अमेरिकी डॉलर की तत्काल राहत सहायता कौन-सी देश को दिया गया है ?
(A) टोंगा
(B) पापुआ न्यूगिनी
(C) वानुअतु
(D) फिजी

(C) वानुअतु


5. 1 Jan 2025 से शेगेन क्षेत्र में कौन-सा देश शामिल हुआ है ?
(A) क्रोएशिया और आयरलैंड
(B) आयरलैंड और चेक गणराज्य
(C) बुल्गारिया और रोमानिया
(D) क्रोएशिया और चेक गणराज्य

(C) बुल्गारिया और रोमानिया


6. हाल ही में, 31वीं राष्ट्रिय बाल विज्ञान कॉंग्रेस 2025 की आयोजन कहाँ हुई है ?
(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) अहमदाबाद
(D) पुणे

(A) भोपाल


7. हाल ही में कौन सा राज्य  में ‘काग्यद नृत्य महोत्सव’ मनाया गया है ?
(A) केरल
(B) उड़ासा
(C) सिक्किम
(D) असम

(C) सिक्किम


8. ग्रामीण विकास और महिला एवं बाल विकास मंत्रालयों ने अब कोई बहाना नहीं नामक अभियान की शुरूआत कहाँ किया है ?
(A) मध्य-प्रदेश
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) मुंबई

(C) नई दिल्ली


9. 2024 विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप के महिला वर्ग में भारत की शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली ने कौन सा पदक जीता है ?
(A) रजत पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) कांस्य पदक
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) कांस्य पदक


10. हाल ही में, सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान किसने शुरु किया है ?
(A) अमित शाह
(B) राजनाथ सिंह
(C) प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी
(D) पीयूष गोयल

(C) प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी