21January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में चर्चा में चल रही, ” स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana)” किस वर्ष शुरूआत की गयी थी ?
(A) 2021
(B) 2019
(C) 2020
(D) 2024

(C) 2020

यह योजना, प्रधानमंत्री मोदी ने  24 अप्रैल 2020 को (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ) पर शुरू की थी । उद्देश्य भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को संपत्ति का कानूनी अधिकार दिलाने के लिए इस योजना को चलाया था, जिनके पास जमीन के कागजात नहीं हैं ।

2.Q हाल ही में, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 किस टीम ने जीता है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) रेलवे
(D) विदर्भ

(B) कर्नाटक

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला कर्नाटक क्रिकेट टीम ने 36 रन से विदर्भ क्रिकेट टीम को हराया ।  और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 5वीं बार अपने नाम जीत हाशिल की ।

3.Q हाल ही में, किसने गैर-भागीदारी व्यक्तिगत बचत योजना “सुनिश्चित लाभ” शुरू की है ?
(A) ICICI Prudential
(B) HDFC Life Insurance
(C) SBI Life Insurance
(D) Shriram Life Insurance

(D) Shriram Life Insurance

Shriram Life Insurance कम्पनी ने सुनिश्चित लाभ लॉन्च किया, इसकी शुरुआती कीमत 30 हजार रूपये प्रति वर्ष है। यह एक गैर-भागीदारी व्यक्तिगत बचत योजना है,  जो भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 668 प्रतिशत तक उच्च रिटर्न की गारंटी देती है।

4.Q हाल ही में, भारत के किस राज्य सरकार ने  वडनगर पुरातत्व संग्रहालय का अनावरण किया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात

इसका उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और गुजरात सरकार की ओर से वडनगर में किया गया ।

5.Q हाल ही में, हर साल मनाया जाने वाला “कोकबोरोक दिवस” कब मनाया गया है ?
(A) 18 जनवरी
(B) 17 जनवरी
(C) 16 जनवरी
(D) 19 जनवरी

(D) 19 जनवरी

त्रिपुरा राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त भाषा कोकबोरोक 1979 में आधिकारिक भाषा घोषित हुआ। तब से  प्रत्येक वर्ष 19 जनवरी को कोकबोरोक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

6.Q हाल ही में, जनवरी 2025 में सिंगापुर ने किस राज्य के साथ “फिनटेक हब” स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) असम
(B) ओडिशा
(C) छतीसगढ
(D) उत्तर प्रदेश

(B) ओडिशा

उडीसा के मुख्यमंत्री-  मोहन चरण माझी ओडिशा का लक्ष्य राज्य में नवाचार को बढ़ावा देने और अनुरूप फिनटेक समाधान बनाने के लिए जीएफटीएन की वैश्विक विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाना है।

7.Q हाल ही में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का लोकपाल और नैतिकता अधिकारी के रूप में कौन नियुक्त हुए है ?
(A) शम्मी सिल्वा
(B) अरुण मिश्रा
(C) जय शाह
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) अरुण मिश्रा

भारतीय क्रिकेट नियंता BCCI ने लोकपाल के रूप में Justice अरुण मिश्रा की नियुक्ति की है । रिटायर्ड Justice अरुण मिश्रा लोकपाल और साथ ही नैतिक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे ।

8.Q हाल ही में,”ला पेरोस” अभ्यास के लिए भारत के किस जहाज को शामिल किया गया है ?
(A) INS सूरत
(B) INS विशाखापट्टनम
(C) INS विशाल
(D) INS मुंबई

(D) INS मुंबई

भारतीय नौसेना ने 16-24 जनवरी तक होने वाले ‘ला पेरोस’ अभ्यास के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित निर्देशित मिसाइल विध्वंसक INS मुंबई को तैनात किया है।

9.Q हाल ही में, 85वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन कहाँ शुरू की जा रही है ?
(A) महल प्रदेश
(B) छतीसगढ़
(C) झारखंड
(D) पटना

(D) पटना

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 20 January 2025 को बिहार की राजधानी पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन  का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय- संविधान की 75वीं वर्षगांठ; संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधायी निकायों का योगदान होगी ।

10.Q हाल ही में किसने ‘संचार साथी ऐप’ को लॉन्च किये है ?
(A) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(B) पीयूष गोयल
(C) अमित शाह
(D) अनुराग ठाकुर

(A) ज्योतिरादित्य सिंधिया

इसके जरिये साइबर स्कैम या मोबाइल चोरी की रिपोर्ट आसानी से की जा सकती है।

20 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, 5वीं आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक कहाँ की जाएगी ?
(A) मनीला
(B) कुआलालंपुर
(C) हनोई
(D) बैंकॉक

(D) बैंकॉक


2.Q हाल ही में, कहाँ भारत की पहली संक्रामक रोग शोध व निदान प्रयोगशाला स्थापित की जा रही हैं ?
(A) हैदराबाद
(B) अमरावती
(C) चेन्नई
(D) बेंगलूर

(D) बेंगलूर


3.Q हाल ही में, कहॉं विश्व की सबसे खतरनाक मकड़ी के प्रजातिओं में एक “बिग बॉय” की खोज की गयी है ?
(A) स्वीडन
(B) केन्या
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंगलैंड

(C) ऑस्ट्रेलिया


4.Q हाल ही में, AI से निर्मित भारत की पहली हिंदी गायिका और मॉडल कौन बनी है ?
(A) दुर्गा
(B) माया
(C) लक्ष्मी
(D) पदमा

(B) माया


5.Q अंतरिक्ष डॉकिंग के मामले में भारत का कौन सा स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) आठवाँ

(C) चौथा


6.Q हाल ही में, आईसीसी अंडर-19 महिला T-20 वर्ल्ड कप 2025  कहाँ आयोजित की जा रही है ?
(A) श्रीलंका
(B) मलेशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत

(B) मलेशिया


7.Q हाल ही में, भारत और किस देश  ने भूविज्ञान और अन्वेषण के क्षेत्र में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) इजराइल
(B) मंगोलिया
(C) केन्या
(D) मलेशिया

(B) मंगोलिया


8.Q हाल ही में, डेविड लिंच का निधन हुआ। किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) गायक
(B) लेखक
(C) फिल्म निर्माता
(D) पत्रकार

(C) फिल्म निर्माता


9.Q हाल ही में, किस राज्य सरकार ने डाक विभाग सेवा में AI की शुरुआत की है ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान

(A) बिहार


10.Q हाल ही में, मिजोरम राज्य के राज्यपाल कौन बने है ?
(A) किरेन रिजिजू
(B) अनुराग ठाकुर
(C) वीके सिंह
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) वीके सिंह

19 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1.Q हाल ही में, विश्व के सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन इंजन किस देश ने बनाया है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) भारत

(D) भारत


2.Q हाल ही में, 5वें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की उद्घाटन कहाँ हुई है ?
(A) कोच्चि
(B) बेंगलुरू
(C) सिक्किम
(D) मुम्बई

(B) बेंगलुरू


3.Q हाल ही में, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स (WOFA) 2025 का आयोजन कहाँ की जाएगी ?
(A) कोलकाता
(B) बेंगलुरु
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली

(D) नई दिल्ली


4.Q महिला, वनडे में भारत का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड  है ।
(A) स्मृति मंधाना
(B) दीप्ति शर्मा
(C) मिताली राज
(D) हरमनप्रीत कौर

(A) स्मृति मंधाना


5.Q जनवरी 2025 में इंटरसेक के 26वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) सिंगापुर
(B) अबू धाबी
(C) नई दिल्ली
(D) दुबई

(D) दुबई


6.Q हाल ही में, किसके द्वारा ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी आउटलुक 2025 रिपोर्ट जारी की गयी है ?
(A) विश्व आर्थिक मंच
(B) विश्व बैंक
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) IMF

(A) विश्व आर्थिक मंच


7.Q हाल ही में, पंजाब नेशनल बैंक के MD एवं CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) नारायण दास
(B) अशोक चंद्र
(C) बिनोद कुमार
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) अशोक चंद्र


8.Q हाल ही में, कौन प्रधान मंत्री म्यूजियम और लाइब्रेरी सोसाइटी के अध्यक्ष  बने है ?
(A) नरेंद्र यादव
(B) नृपेंद्र मिश्रा
(C) सुरेश प्रभु
(D) अमन सिंह

(B) नृपेंद्र मिश्रा


9.Q हाल ही में, किस स्पेस एजेन्सी द्वारा “न्यू ग्लेन रॉकेट” को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है ?
(A) Space-X
(B) NASA
(C) ब्लू ओरिजिन
(D) ISRO

(C) ब्लू ओरिजिन


10.Q हाल ही में, किस टेनिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम मैच खेलने का रिकॉर्ड  बनाया है ?
(A) रोजर फेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविच
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) नोवाक जोकोविच

18 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1. हाल ही में, किस तिथि को पहला भारतीय लोकपाल दिवस मनाया गया है ?
(A) 15 Jan
(B) 8 Jan
(C) 16 Jan
(D) 13 Jan

(C) 16 Jan

2. हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस कौन बने है ?
(A) जस्टिस अनुज गांगुली
(B) जस्टिस अशोक मिश्र
(C) जस्टिस के. विनोद चंद्रन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) जस्टिस के विनोद चंद्रन

3. हाल ही में, किसके बीच युद्ध विराम समझौते पर सहमति हुई है ?
(A) इराक एवं इरान
(B) इजराइल एवं हमास
(C) ईरान एवं पाकिस्तान
(D) रूस एवं यूक्रेन

(B) इजराइल एवं हमास

4. हाल ही में, झारखंड राज्य में ‘संविधान गौरव अभियान’ किसने शुरू किया है ?
(A) हेमंत सोरेन
(B) अजुन मुंडा
(C) बावूलाल मरांडी
(D) रघुबर दास

(C) बावूलाल मरांडी

5. हाल ही में “काशी तमिल संगम  3.0”  (KTS) की शुरूआत किसने किया है ?
(A) धर्मेन्द्र प्रधान
(B) निर्मला सीतारमण
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अमित शाह

(A) धर्मेन्द्र प्रधान

6. हाल ही में कौन-सा भारतीय राज्य में मवेशी त्योहार ‘कनुमा’ मनाया गया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) तेलंगाना
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक

(B) तेलंगाना

7. हाल ही में, PM नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन के श्री श्री राधा मदनमोहन जी मंदिर का उद्घाटन कहां की है ?
(A) पुणे
(B) नवी मुंबई
(C) सूरत
(D) अहमदाबाद

(B) नवी मुंबई

8. हाल ही में,  कैबिनेट ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी, कब लागू होने की संभावना है ?
(A) 2028
(B) 2027
(C) 2030
(D) 2026

(D) 2026

9. हाल ही में, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के निर्यात के लिए अपना देश भारत किस देश के साथ समझौता किया है ?
(A) बांग्लादेश
(B) यूक्रेन
(C) इंडोनेशिया
(D) मलेशिया

(C) इंडोनेशिया

10. हाल ही में, NATO ने बाल्टिक सागर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए कौन-सा अभियान शुरू किये है ?
(A) अटलांटिक शील्ड
(B) बाल्टिक संतरी
(C) समुद्री रक्षक
(D) बाल्टिक रक्षा

(B) बाल्टिक संतरी

17 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1. हाल ही में, केन्द्र सरकार द्वारा किसकी अध्यक्षता में परमाणु उर्जा आयोग का पुनर्गठन किया गया है ?
(A) टीवी सोमनाथन
(B) अजीत कुमार मोहंती
(C) प्रमोद कुमार मिश्रा
(D) अजीत डोभाल

(B) अजीत कुमार मोहंती

2. हाल ही में हेमटेक्सटाइल 2025 का आयोजन कहाँ होगी ?
(A) फ्रांस
(B) कतर
(C) जर्मनी
(D) जापान

(C) जर्मनी

3. हाल ही में, किस राज्य में 10वाँ अजंता वेरूल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हुई है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उडीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तराखंड

(C) महाराष्ट्र

4. हाल ही में,  दिल्ली उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) जस्टिस संजीव खन्ना
(B) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
(C) जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय

5. हाल हीं में, राष्ट्रीय नदी यातायात और नौवहन प्रणाली की शुरूआत किसने की है ?
(A) पीयूष गोयल
(B) अमित शाह
(C) सर्वानंद सोनोवाल
(D) नितिन गडकरी

(C) सर्वानंद सोनोवाल

6. हाल ही में किस राज्य में बिहू नामक उत्सव मनाया गया है ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) असम
(D) उडीसा

(C) असम

7. हाल ही में, भारत के किस कम्पनी ने भार्गवस्त्र हथियार प्रणाली विकसित किया है ?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) EEL
(D) SAIL

(C) EEL

8. हाल ही में, भारत के किस राज्य ने तत्काल जेल गए लोगों के लिए मासिक पेंशन देने की घोषणा किया है ?
(A) मणिपुर
(B) उत्तरप्रदेश
(C) उडीसा
(D) केरल

(C) उडीसा

9. हाल ही में, भारतीय नौसेना के लिए लार्सन एन्ड टुब्रो ने कौन-सा बहुउद्देशीय पोत लॉन्च किया है ?
(A) INS वाघशीर
(B) INS सूरत
(C) INS उत्कर्ष
(D) INS समर्थ

(C) INS उत्कर्ष

10. कौन-सा देश 28वें राष्ट्रमंडल अध्यक्ष सम्मेलन (CSPOC) 2026 की मेजबानी करेंगे ?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) भारत
(D) रूस

(C) भारत

16 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1. हाल ही में, NAG MARK 2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन के द्वारा विकसित की गयी है ?
(A) ISRO
(B) DRDO 
(C) BEL
(D) SAIL

(B) DRDO 

2. हाल ही में, WBFJA में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) रितुपर्णो घोष
(B) शर्मिला टैगोर
(C) अपर्णा सेन
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) अपर्णा सेन

3. हाल ही में, कौन-सा राज्य आयुष्मान भारत प्रघानमंत्री जन आरोम्य योजना लागू करने वाला 34वाँ राज्य बना
है ?
(A) झारखंड
(B) उडीसा
(C) छत्तीसगढ़
(D) राजस्थान

(B) उडीसा

4. हाल ही में, 41वाँ “स्पेनिश सुपर कप 2025” किस टीम ने जीता है ?
(A) एफसी बार्सिलोना
(B) रियल मैड्रिड
(C) स्टर सिटी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(A) एफसी बार्सिलोना

5. हाल ही में, तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पतंग और मिठाई महोत्सव कहाँ मनायी गयी है ?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) तेलंगाना
(D) झारखंड

(C) तेलंगाना

6. हाल ही में खबरों रही, R-360 नेप्च्यून मिसाइल का संबंध कौन- सा देश से है ?
(A) रूस
(B) यूक्रेन
(C) चीन
(D) ब्रिटेन

(B) यूक्रेन

7. हाल ही में, कौन चांद से पृथ्वी के चुंबकीय आवरण का अध्ययन करने के लिए LEXI मिशन को लॉन्च
करेगा ?
(A) NASA
(B) ISRO
(C) JAXA
(D) ESA

(A) NASA

8. निम्न में से कौन-सा संगठन नौकरियों का भविष्य रिपोर्ट प्रकाशित करता है ?
(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(D) विश्व बैंक

(B) विश्व आर्थिक मंच

9. हाल ही में, ज़ेड-मोड टनल या सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किसके द्वारा की गयी है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) PM नरेन्द्र मोदी
(D) पीयूष गोयल

(C) PM नरेन्द्र मोदी

10. हाल ही में, किस देश ने हिन्दी में पहला सर्टिफिकेट कोर्स को शुरू किया है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) श्रीलंका
(C) न्यूजीलैंड
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(B) श्रीलंका

15 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जाते हैं।

1. हाल ही में, पहले खो-खो विश्व कप की शुरुआत कहाँ हुई है ?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली

(D) नई दिल्ली

2. हाल ही में, भारतीय परमाणु संस्थानों पर लगे प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा किसने किया है ?
(A) फ्रांस
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका

(D) अमेरिका

3. हाल ही में किस राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में ‘रिंगर लैक्टेट घोल’ पर प्रतिबंध लगा गया है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

(A) पश्चिम बंगाल

4. हाल ही में मैनिस इंडोबर्मानिका चर्चा में रहा, क्या है ?
(A) मकड़ी
(B) सांप
(C) गैबून
(D) पैंगोलिन

(C) गैबून

5. हाल ही में, किस राज्य सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन को लॉन्च किया गया है ?
(A) पंजाब
(B) मध्यप्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) आन्ध्र प्रदेश

(B) मध्यप्रदेश

6. थर्मन शनमुगरत्नम’ 14-18 Jan 2025 तक भारत यात्रा पर है;  कौन-सा देश के राष्ट्रपति हैं ?
(A) घाना
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया
(D) सिंगापुर

(D) सिंगापुर

7. हाल ही में, मोहम्मद अल-बशीर किस देश के अंतिम प्रधानमंत्री चुने  गये हैं ?
(A) यूएई
(B) जॉर्डन
(C) सीरिया
(D) नार्वे

(C) सीरिया

8. हाल ही में,  भारतीय थल सेना दिवस किस तिथि को मनाया गया है ?
(A) 14 Jan
(B) 13 Jan
(C) 15 Jan
(D) 12 Jan

(C) 15 Jan

9. हाल ही में, कौन-सा राज्य में काबुई-रोंगमेई नागा समुदाय द्वारा ‘गान नगाई उत्सव’ मनाया गया ?
(A) मेघालय
(B) नागालैंड
(C) उडीसा
(D) मणिपुर

(D) मणिपुर

10. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च “नेशनल हल्दी बोर्ड” का मुख्यालय कहाँ स्थापित हुई है ?
(A) भोपाल
(B) जयपुर
(C) निजामाबाद
(D) रायपुर

(C) निजामाबाद

14 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जात हैं।

1. हाल ही में जारी “टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स” के अनुसार भारत का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर कौन बन गया है ?
(A) बेंगलुरु
(B) पुणे
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली

कोलकाता

2. हाल ही में “हाउ इंडिया स्केल्ड माउंट जी 20” नामक पुस्तक लॉन्च हुआ;  जिनका लेखक है ।
(A) अरुंधती रॉय
(B) निलेश सिंह
(C) अमिताभ कांत
(D) रस्किन बॉण्ड

अमिताभ कांत

3. हाल ही में, कौन-सा देश के द्वारा भारतीय यात्रियों के लिए ई-वीजा शुरू किया गया है ?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) इजरायल

इजरायल

4. हाल ही में Indian Railway ने ‘पेंट माई सिटी अभियान कहाँ आयोजित किया है ?
(A) वाराणसी
(B) गोरखपुर
(C) प्रयागराज
(D) कानपुर

प्रयागराज

5. हाल ही में, कौन-सा राज्य ने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1000 मेगावाट सौर संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा है ?
(A) केरल
(B) तेलंगाना
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

तेलंगाना

6. हाल ही में, कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए चर्चा में रहे गुलाबी अग्निरोधी का मुख्य तत्व निम्न में से कौन-सा है ?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) बेंजोइक अम्ल
(D) अमोनियम फॉस्फेट

अमोनियम फॉस्फेट

7. हाल ही में, इंडिया एनर्जी वीक 2025 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) इंदौर

नई दिल्ली

8. हाल ही में, वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए किसने शपथ लिया है ?
(A) राफेल काल्डेरा
(B) डियोसदादो कैबेलो
(C) निकोलस मादुरो
(D) ह्यूगो शावेज

निकोलस मादुरो

9. हाल ही में, कहाँ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाकघर एवं पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

10. हाल ही में, IPL 2025  पंजाब किंग्स के नये  कप्तान के रूप में कौन नियुक्त हुए है ?
(A) केएल राहुल
(B) विराट कोहली
(C) श्रेयस अय्यर
(D) रोहित शर्मा

श्रेयस अय्य

13 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जात हैं।

1. हाल ही में, किस संगठन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नई पैंगोलिन प्रजाति की खोज की है ?
(A) राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण
(B) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण
(C) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(D) भारतीय प्राणी सर्वेक्षण

D) भारतीय प्राणी सर्वेक्षण


2. हाल ही में ‘विकसित भारत @2047 के लिए युवा शक्ति का दृष्टिकोण’ नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा कि गयी है ?
(A) अमित शाह
(B) पीयूष गोयल
(C) नरेंद्र मोदी
(D) निर्मला सीतारमण

(C) नरेंद्र मोदी


3. हाल ही में, मल्टी लेयरिंग क्लोदिंग सिस्टम ‘HIMKAVACH’ को किसने डिजाइन किया गया है ?
(A) ISRO
(B) IIT बॉम्बे
(C) DRDO
(D) IIT भोपाल

(C) DRDO


4. हाल ही में, इंडियन पुलिस फाउंडेशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) सुमित मेहता
(B) राकेश तिवारी
(C) ओमप्रकाश सिंह
(D) राकेश अस्थाना

(C) ओमप्रकाश सिंह


5. हानि ही में, भारत ने राफेल तूफान के बाद किस देश को मानवीय सहायता भेजी है ?
(A) सीरिया
(B) म्यांमार
(C) क्यूबा
(D) तुर्की

(C) क्यूबा


6. हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस किस तिथि को मनाया गया ?
(A) 9 Jan
(B) 12 Jan
(C) 11 Jan
(D) 10 Jan

(B) 12 Jan


7. हाल ही में, जनवरी 2025 में कौन सा देश आधिकारिक तौर पर ब्रिक्स का 10वां सदस्य देश बन गया है ?
(A) बेलोरूस
(B) स्वीडन
(C) इंडोनेशिया
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) इंडोनेशिया


8. हाल ही में, भारत जलवायु फोरम 2025 में भारत क्लीनटेक विनिर्माण का शुभारंभ किसने किया है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) पीयूष गोयल
(C) अमित शाह
(D) चिराग पासवान

(B) पीयूष गोयल


9. हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
(A) भीमराव अंबेडकर
(B) प्रणब मुखर्जी
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉक्टर मनमोहन सिंह

(D) डॉक्टर मनमोहन सिंह


10. हाल ही में निधन हुआ, पी. जयचंद्रन का संबंध किससे है ?
(A) अभिनेता
(B) गायक
(C) क्रिकेटर
(D) लेखक

(B) गायक

12 January Current Affairs 2025 | All Railway & Others, Competetive Exam Current Affairs Questions

Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ  Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जात हैं।

1.Q हाल ही में, किसने ऑल इंडिया रेडियो के विशेष ‘कुंभवाणी’ चैनल का उद्घाटन किया है ?
(A) योगी आदित्यनाथ
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) अमित शाह

(A) योगी आदित्यनाथ

2.Q हाल ही में, राष्ट्रीय पक्षी दिवस 2025 किस तिथि को मनाया गया है ?
(A) 7 जनवरी
(B) 5 जनवरी
(C) 8 जनवरी
(D) 10 जनवरी

(B) 5 जनवरी

3.Q हाल ही मे ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’ किसे मिला है ?
(A) मारियालेना जोन फर्नांडीस
(B) लेख राज जुनेजा
(C) सैयद अनवर खुर्शीद
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) सैयद अनवर खुर्शीद

4.Q वर्ष 2023 के गंगाधर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किसे चुना गया है ?
(A) जयंत महापात्र
(B) हलधर नाग
(C) प्रतिभा सत्पथी
(D) सीताकांत महापात्र

(C) प्रतिभा सत्पथी

5.Q प्रधानमंत्री मोदी ने आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान भवन की नींव कहाँ रखी है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) बेंगलुरु
(D) अहमदाबाद

(A) नई दिल्ली


6.Q हाल ही में, गोदावर्ती वेंकट श्रीनिवास को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?
(A) नेपाल
(B) फिजी
(C) ओमान
(D) चिली

(C) ओमान

7.Q हाल ही में,आधिकारिक रूप से शास्त्रीय भाषा का दर्जा किस भाषा को मिला है ?
(A) मराठी भाषा
(B) बोडो
(C) मैथिलि
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(A) मराठी भाषा

8.Q हाल ही में, अंडर-17 जूनियर स्क्वैश ओपन 2025 का टाइटल किसने जीता है ?
(A) रुकय्या सलेम
(B) मलिका एल कराक्सी
(C) अनाहत सिंह
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

(C) अनाहत सिंह

9.Q श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मकरविलक्कु उत्सव खबरों में रहा, किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश

(C) केरल

10.Q जनवरी 2025 में उजाला योजना के 10 वर्ष पूरे हुए है, जो किस  योजना के अन्तर्गत आते है ?
(A) नल द्वारा पेय जल उपलव्ध
(B) घरेलू गैस सिलेंडर
(C) औधोगिक विकास
(D) सस्ते LED बल्व

(D) सस्ते LED बल्व