Educationamarnath.com में आपका स्वागत है। यहाँ Railway, Ssc, Bssc, Ssc Cgl, Bank & Others सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Current Affairs का नवीनतम National और International से संबंधित Latest Current Affairs की Daily MCQs आपको मिल जात हैं।
14 January Current Affairs 2025
1. हाल ही में जारी “टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स” के अनुसार भारत का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर कौन बन गया है ?
(A) बेंगलुरु
(B) पुणे
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
कोलकाता
2. हाल ही में “हाउ इंडिया स्केल्ड माउंट जी 20” नामक पुस्तक लॉन्च हुआ; जिनका लेखक है ।
(A) अरुंधती रॉय
(B) निलेश सिंह
(C) अमिताभ कांत
(D) रस्किन बॉण्ड
अमिताभ कांत
3. हाल ही में, कौन-सा देश के द्वारा भारतीय यात्रियों के लिए ई-वीजा शुरू किया गया है ?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) इजरायल
इजरायल
4. हाल ही में Indian Railway ने ‘पेंट माई सिटी अभियान कहाँ आयोजित किया है ?
(A) वाराणसी
(B) गोरखपुर
(C) प्रयागराज
(D) कानपुर
प्रयागराज
5. हाल ही में, कौन-सा राज्य ने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1000 मेगावाट सौर संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा है ?
(A) केरल
(B) तेलंगाना
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
तेलंगाना
6. हाल ही में, कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए चर्चा में रहे गुलाबी अग्निरोधी का मुख्य तत्व निम्न में से कौन-सा है ?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) बेंजोइक अम्ल
(D) अमोनियम फॉस्फेट
अमोनियम फॉस्फेट
7. हाल ही में, इंडिया एनर्जी वीक 2025 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) इंदौर
नई दिल्ली
8. हाल ही में, वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए किसने शपथ लिया है ?
(A) राफेल काल्डेरा
(B) डियोसदादो कैबेलो
(C) निकोलस मादुरो
(D) ह्यूगो शावेज
निकोलस मादुरो
9. हाल ही में, कहाँ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाकघर एवं पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश
10. हाल ही में, IPL 2025 पंजाब किंग्स के नये कप्तान के रूप में कौन नियुक्त हुए है ?
(A) केएल राहुल
(B) विराट कोहली
(C) श्रेयस अय्यर
(D) रोहित शर्मा
श्रेयस अय्य